| Address: Shankar harmony 503 A wing 5 floor plot 222 sector 23 pin 410206 |
माननीय महोदय जी मेरा नाम चेतन हस्तीमल गांधी है मेरा पता है श्रीजी हाउसिंग सोसायटी प्लॉट नंबर 42 सेक्टर सेक्टर 42 प्लॉट नंबर 42 शॉप नंबर 3 जॉकी शोरूम मैं आपसे नंबर अभी तक निवेदन करता हूं इस शॉप के दो लीगल हैर हैं जिसका नाम चेतन हस्तीमल गांधी चेतन हस्तीमल गांधी जब हम लीगल हैर बने तो हमें यह जानकारी नहीं थी की सड़कों में भी नाम ट्रांसफर करना पड़ता है जब हम प्रॉपर्टी टैक्स में कुछ नाम का बदलाव करने गए तब हमें पता चला की सड़कों में नाम चेंज करवाना पड़ता है लीगल हैर होने के बाद हम लीगल हैर 2023 में बने थे सर उसके बाद मेरे भाई का स्वास्थ्य खराब रहने के कारण करीब 2 वर्ष से बीमार होने के कारण उसका इलाज दीवार पाटिल में चल रहा था और दो-तीन हॉस्पिटल में इसका इलाज चल रहा था उनके स्वास्थ्य में सुधार न आने कारण यह बीमारी से ग्रस्त रहे चल फिर नहीं सकते थे और घर से बाहर निकलते नहीं थे काफी बीमार थे उनकी मेडिकल रिपोर्ट भी मेरे पास है जिसमें यह साफ-साफ लिखा गया है कि उनके स्वास्थ्य बहुत ज्यादा खराब है तो उन्होंने एक पत्र लिखा समिति को उसमें यह साफ-साफ उन्होंने लिखा की हम दो भाई लीगल हैर हैं दोनों 50% शेयर्स होल्डर है आज के बाद समिति का मेंटेनेंस मीटिंग और कोई भी कार्य में मेरा भाई आएगा इनका नाम चेतन गांधी है मैं नहीं आ सकता क्योंकि मेरी स्वास्थ्य ठीक नहीं रहती अगर वह उपस्थित नहीं हुई तो मैं आऊंगा अगर मेरी स्वास्थ्य ठीक रहा तो ऐसी उन्होंने अर्जी लिखी और सर मैं आपसे यह कहना चाहता हूं मेरे भाई का देहांत हो गया है 1 अगस्त 2024 को और हमारा सड़कों का ट्रांसफर नाम चेंज नहीं हो पाया क्योंकि वह काफी बीमार होने के कारण किसी भी कार्य में समर्थ नहीं थे कि वह कर पाए तो मेरा आपसे यह नम्र निवेदन है कि मेरे पिताजी से मेरी माता श्री को और हम तीनों भाइयों को इलीगल हैरशिप मिली थी उसके बाद हम दो भाइयों को लीगल हैरशिप मिली थी इतना नाम हमें यह सड़कों में अपडेट करवाना है फर्स्ट पार्ट सेकंड पार्ट थर्ड पार्ट यह हमारे कार्य रह गया जो हम कर नहीं पाए सही समय पर तो हमने एक अर्जित दाखिल की हमारे समिति को कि हमें नाम ट्रांसफर करवाना है तो हमने उनसे कुछ लेटर हेड पेपर पर यह लिखकर मांगा था कि हमें सड़कों में नाम ट्रांसफर करवाना है तो कृपया करके हमें जो हमारे एडवोकेट साहब ने जिस फॉर्मेट में आपको दिया है कृपया करके हमें वह फॉर्मेट में दे दीजिए लेकिन हमारे समिति के अध्यक्ष हमें वह प्रधान नहीं कर रहे हैं हमें वह मानसिक तौर पर परेशान कर रहे हैं हमें वह देने से इनकार कर रहे हैं मैंने काफी बार उन्हें अर्जी भी लिखी व्हाट्सएप भी किया लेकिन वह हमेशा में इस तरीके से मानसिकता तौर पर हमें परेशान करते रहते हैं इससे पहले भी हमने उनकी कंप्लेंट की थी पुलिस स्टेशन में वह हमें इस तरह से परेशान करते हैं और मैं सब रजिस्टर्ड ऑफिस में भी कंप्लेंट की थी क्योंकि वह हमें हमारा शेयर सर्टिफिकेट दे नहीं रहे थे हमें बहुत सता रहे थे करीब एक महीने से जब मेरी कंप्लेंट की गई रजिस्टर्ड ऑफिस में तब जाकर उन्होंने मुझे मेरा शहर सर्टिफिकेट प्रदान किया और अभी भी मेरा कार्य रुका हुआ है वह मुझे काफी परेशान करते हैं देते नहीं है मेरे सवालों का जवाब व्हाट्सएप पर देते नहीं है मैं कब आऊं उनसे अर्जी के पेपर लेने के लिए इसके बारे में वह कोई मुझसे बात नहीं करते हैं ना ही वह मेरा फोन उठाते हैं सिर्फ मुझे मानसिकता से ठेस पहुंचा रहे हैं मुझे हानि पहुंचा रहे हैं हमारे मानसिक तौर पर मैं यह बर्दाश्त नहीं कर सकता इसके लिए मैं आपको अर्जी कर रहा हूं कृपया करके आप मेरी मदद कीजिए और यह हमारे सेक्रेटरी साहब मिस्टर नायर जी खरीफ 20 साल से हमारे समिति में अध्यक्ष की पोस्ट पर रह चुके हैं और चुनाव में हमें किसी भी और को मौका देते ही नहीं है कि हम नए सेक्रेटरी का चुनाव हो सके जिससे कुछ बदलाव हो सके वह जम के ही बैठे हुए हैं अपनी कुर्सी से हिलते ही नहीं है जब भी उनसे कुछ पूछा जाए लेकिन वह हमें सभी को परेशान करते हैं हम तो शॉप ओनर शॉप नंबर 1234 उनसे काफी परेशान हो चुके हैं हमने कई बार कंप्लेंट भी की थी लेकिन वह हमारा सुनते ही नहीं है वह हमें परेशान नहीं करते रहते हैं अंत में आपसे यह कहना चाहता हूं सर कृपया करके हमारी मदद कीजिए जो मेरा सेट को बैक पेंडिंग है नाम अपग्रेडेशन के लिए मेरे भाई से गुजरने से पहले का वह पेपर कृपया मुझे प्रदान करवा दीजिए मेरे सोसाइटी से उसके बाद का जो भी काम होगा उसके लिए मैंने लीगल हैरशिप के लिए कोर्ट में पुट अप कर दिया है मैं कोर्ट की फीस भर दी है उसके बाद का जो भी कार्य होगा मैं लीगल हैरशिप की बात ही करूंगा ऐसा मैंने अपने माननीय सेक्रेटरी साहब को भी कहा है वह भी अर्जी में लिखकर फिर भी उनको यह बात मेरी समझ में नहीं आ रही है वह मुझे पर्सनली लेकर और मुझ पर दबाव बनाए जा रहे हैं कि तुमसे मुझे बहुत परेशानी है तुम मेरी कंप्लेंट करते हो रजिस्टार ऑफिस में पुलिस स्टेशन में तो क्या हमें हक नहीं है सर हम अपने लिए लड़ सकें हम उनके दबाव में क्यों दबके रहे हैं हमें भी पूरा अधिकार है हम उनके खिलाफ लड़ सकते हैं हम अपना हक मांग रहे हैं अंत में आपसे यह कहना चाहता हूं मैं आपसे आशा करता हूं कि आप हमारी बात को समझ रहे हैं और हमारी जो परेशानी है उनका विवरण करेंगे हम आपसे आशा करते हैं मेरे घर का पता है शंकर हार्मनी 503 इवनिंग नवी मुंबई उल्वे प्लॉट नंबर 222 सेक्टर 23 पिन कोड 410 206 मेरा पूरा नाम है चेतन हस्तीमल गांधी मेरा मोबाइल नंबर है[protected] Was this information helpful? |
Post your Comment