| Address: Mehta Tower, गुरुद्वारा रोड, मोडेल टाउन, हिसार I |
एक स्थानीय अखबार में विदेशों में नौकरी दिलवाने का विज्ञापन देकर उक्त सुपर प्लेसमैन्ट सर्विस ने लोगों को संपर्क करने के लिए कहा जिसे पढ़कर मैंने भी दिए उनके गये मोबाईल नम्बर[protected] पर संपर्क किया और अपनी डिटेल्स दीपिका नाम की मैडम को दी तो उन्होंने मेरे डॉक्युमेंट्स मांगे जो मैंने उनको 25 जनवरी 2023 को व्हाट्सप्प के जरिये उपलब्ध करवा दिये I
इसके बाद मैंने उनसे 27 जनवरी 2023 को व्यक्तिगत रूप से आकर उनके ऑफिस में मुलाकात की तो वहाँ दीपिका मैडम ने बताया कि वे मुझे कनाडा में सूपर्वाइज़र की नौकरी दिलवा देंगें और 45 से 60 दिनों में यहाँ से कनाडा के लिए रवाना भी कर देंगें जिसके लिए भारत में कोई भी खर्च नहीं करना है और सभी चार्जेज कनाडा. में सैलरी से कटवाने हैं I मुझे यह भी बताया गया कि सुपर प्लेसमैंट सर्विसेज़ ऑफिस एक पुलिस से सेवानिवृत अधिकारी नरेंद्र सिंह जी द्वारा चलाया जा रहा है तो यह विश्वास पक्का हो गया कि बेईमानी तो होगी नहीं I मैंने दीपिका मैडम और बाद में रेखा मैडम को यह भी बता दिया था कि मैंने 29/12/2022 को VFS, कार्यालय न्यू दिल्ली में बायोमेट्रिक्स करवा रखा हैं तो उन्होंने बताया कि इस पर तो समय और भी कम लगेगा I भारत में कोई खर्च नहीं था तो मेरे पास दो लोग और थे उनके डॉक्युमेंट्स भी उनको शेयर कर दिए किन्तु जब हेल्थ इन्श्योरेन्स के नाम पर मुझ से रूपये 62.600/- ले लिए तो उन लोगों ने इरादा बदल दिया और आगे बढ़े ही नहीं केवल सीताराम ने अपना पासपोर्ट इनके पास जमा करवाया है पर हेल्थ इन्श्योरेन्स के नाम पर पैसे की मांग ( जबकि पहले बताया था की भारत में कोई पैसा नहीं लगेगा) करने पर आगे नहीं बढ़ रहे I
इसके बाद जैसा कि वहाँ रेखा मैडम ने मुझे हिसार आने के लिए बोला, मैंने 06/02/2023 को हिसार इनके ऑफिस विज़िट किया I इसी दिन मुझसे हेल्थ इन्श्योरेन्स के नाम पर 62, 600/- रुपये की मांग की तो मैंने कहा यह सब तो नियोक्ता ही देगा तो बताया कि पैसा कंपनी में पहुंचते ही वापस कर देंगी I वहीं मुझसे 62, 600/- मांगते वक्त रेखा मैडम ने यह भी बताया कि वह भी कनाडा से पाँच साल के वीजा पर कंप्युटर में PhD कर रहीं हैं और हमारे ग्रुप के साथ ही मार्च 2023 में कनाडा जायेगी I जब मैंने बताया कि मेरे पास तो नकद है नहीं ( आपने बताया ही नहीं कि लेकर आना है ) तो उन्होंने कहा ATM से दे दो और अपने उनके Banto नामक वर्कर को साथ भेजा तो एक ATM से निकाल कर मैंने 25, 000/- तुरंत रेखा मैडम को नकद दे दिये शेष के लिए मैंने कहा अगले दिन जयपुर पहुँच कर भिजवा दूंगा I इस पर 07/02/2023 को दीपिका मैडम ने दो-तीन बार कॉल कर रुपये 37, 600/- की मांग की तो मैंने उनके द्वारा बताए गए पंजाब नैशनल बैंक के खाते संख्या [protected] में दिनांक 07/02/2023 NEFT द्वारा भिजवा दिये I
जब कुछ हुआ ही नहीं तो मैंने इस एजेंसी के बारे में नेट पर रिमार्क्स/रिव्यू पढे तो पता चला ये लोग तो पहले भी बहुत लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुके हैं और लोगों के पैसे लूट कर उनको बेइज्जत करते हैं I श्रीमान इन्होंने मुझे वीजा आ जाने तक का कुल 45-60 दिन का समय दिया था किन्तु आज तलक कुछ नहीं हुआ हैं और ना हीं कुछ होने की उम्मीद है I अब तो मोबाईल तक इन लोगों ने उठाना बंद कर दिया है I
मैंने अभी दिनांक 05 जुलाई 2023 को इनके ऑफिस गया औ पूछा कि बहुत समय हो गया तो मैडम ( शायद दीपिका का ही नाम होगा) ने मुझे डांटना शुरू कर दिया और गया गलौच करने लगी इस पर मैंने कहा कि पहले आप क्या बात करते हो फिर बदल जाते हो तो उसने मुझे दराने की कौशिश की तब मैंने अपने पैसे वापस करने के लिया कहा तो बोलती है " तुझे तो मैं अभी बताती हूँ, तेरा तो वह हाल करूंगी तू जिंदगी भर याद रखेगा i" कह कर दूसरी कैबिन में चली गई मैं घबरा गया शायद कपड़े वगैरह नहीं फाड़ ले क्यों कि मोबाईल तो बाहर ही रखवा लेती हैं, मैं तुरंत ही कैबिन के बाहर निकल कर अपने आप को बचा कर भाग निकला I इस तरह का गंदा व्यवहार इन लोगों ने कई लोगों के साथ किया है जो reviws से पता चलता है और शायद इन (ऐसी) लड़कियों को इसी लिए रखा है I मैंने करीब 7-8 बार इंक ऑफिस विज़िट किया है किन्तु एक बार भी मालिक नरेंद्र जी से मुलाकात नहीं करवायी और कहती थी वे भी जयपुर से ही है I इस तरह धोखाधड़ी कर, झूँठ बोल कर मुझसे रुपये 62, 600/- ले लिए जो मुझे वापस दिलवाए जाएं I महोदय मैं एक सीनियर सिटीजन हूँ और बार-बार आना जाना मेरे लिए परेशानी का कारण हैं अतः त्वरित उचित कार्यवाही कर उक्त सुपर प्लेसमैन्ट वालों से मेरा उक्त पैसा वापस दिलवाने की कृपया करें I
शिवजी राम बैरवा
(मोबाईल No. [protected])
61, जनकपुरी प्रथम, जयपुर-302005. Was this information helpful? |