University Grants Commission — about the recognition of new college

Address:Jabalpur, Madhya Pradesh, 482001

शिकायत प्रकोष्ठ
यु जी सी
दिल्ली

CC कुल सचिव
रानी दुर्गावति विश्व विधयालय
जबलपुर मध्यप्रदेश.
विषय— संत रामानन्द महाविद्यालय एव्ँ अनुसन्धान संस्थान फूल सागर मंड्ला की सम्बद्धता हेतु पुनः चतुर्थ आवेद्न
महोदय आपसे निवेदन है कि संत रामानन्द् महाविद्यालय एवँ अनुसन्धान संस्थान फूल सागर मंड्ला को आयुक्त् उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश् शासन भोपाल से महामहिम राज्यपाल के अनुमोदन के उपरांत 18/11/2016 को NOC प्राप्त हुई तत्पश्चात कुल सचिव रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय के पत्र क्रमांक अका/2017/539/ दिनांक 01/02/2017 के अनुसार रूपये दो लाख तीन हजार पांच सौ मात्र का भुगतान 31/03/2017 को स्टेट बैंक मंडला शाखा से चालान संख्या 199 के द्वारा किया गया. 24 सितंबर 2017 को विश्व विद्यालय की अनुमोदित समिति द्वारा निरीक्षण सम्पन्न हुआ
सम्बन्धित संस्थान में प्राचार्य की नियुक्ति 08/08/2017 को हुई . तत्पश्चात 28/08/2017 को कॉलेज कोड 28 के पैरा पार्ट 6(1) (C) के अंतर्गत शासी निकाय के दो सदस्यों की भी नियुक्ति की जा चुकी है. महाविद्यालय अपने सभी नॉर्म्स को पूरा करने के उपरांत पूर्व में सम्बद्धता से सम्बन्धित तीन आवेदन विश्विद्यालय को दे चुका है.परन्तु कार्यवाही नहीं होने के कारण आपको पुनः चतुर्थ आवेदन में उक्त संस्थान को सम्बद्धता की अतिशीघ्र कार्यवाही की अपेक्षा के साथ पत्र प्रेषित है.
विश्विद्यालय प्रबंधन की इस लापरवाही और सुस्त कार्य प्रणाली के चलते उक्त संस्थान का वर्ष 2017/18 का शैक्षणिक सत्र निरंक रहा. अगर विश्विद्यालय प्रबंधन नियत समय सीमा में निष्ठा पूर्वक कार्यवाही करता तो संत रामानन्द् महाविद्यालय एवँ अनुसन्धान संस्थान फूल सागर मंड्ला को चालू सत्र
में संबद्धता प्रदान कर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मंडला के संसाधनहीन, पिछड़े हुए और शिक्षा से वंचित छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की नीवं रख सकता था, परन्तु कई बार पत्र व्यवहार करने के उपरांत भी विश्विद्यालय के उदासीन रवैये के कारण निराशा ही हाथ लगी,
विश्व विद्यालय से चतुर्थ बार फिर से आग्रह है की आगामी शिक्षा सत्र 2017/18 में सम्बद्धता की कार्यवाही अतिशीघ्र सुनिश्चित करे जिससे संस्था आदिवासी बच्चो के बेहतर कल और उनकी उच्च शिक्षा तथा भविष्य निर्माण की दिशा में सुचारु रूप से कार्य कर सके.
विश्विद्यालय प्रबंधन की हीला हवाली से पिछ्ला सत्र शून्य रह जाने की वजह से संत रामानन्द् महाविद्यालय एवँ अनुसन्धान संस्थान फूल सागर मंड्ला की छवि धूमिल हुई है .तथा प्रतिष्ठान को लेकर जनता में विश्वास की कमी आई है.अतः कुलसचिव जी से निवेदन है की सस्थां के भविष्य को देखते हुए उक्त महाविद्यालय की प्रतिष्ठा को बचाएँ और सम्बद्धता की कार्यवाही येन केन प्रकारेण सम्पन्न करें. विश्विद्यालय की उदासीन कार्यशैली की वजह से संस्थान पिछ्ला एक सत्र गवां कर एक बड़ी कीमत चुका चुका है, और प्रतिष्ठा में आई कमी का खामियाजा अब तक भुगत रहा है, अतः आपसे इस पत्र के जरिये पुनः निवेदन /आवेदन है की आदिवासी क्षेत्र में स्तिथ इस संस्था का सृजन लाभ के लिए नहीं अपितु शिक्षा के प्रचार प्रसार हेतु सेवा भावना के साथ किया गया है
कृपया संस्थान को इस शैक्षणिक सत्र में सम्बद्धता देवें जिससे महाविद्यालय के प्रति दाखिले, मान्यता/सम्बद्धता और स्वयं संस्थान के भविष्य को लेकर जनता में और छात्रों के बीच विश्वास बना रहे

प्रतिलिपि
1.कुल अधिपति रानी दुर्गावती वि.वि.जबलपुर
2.विधायक संबंधित विधान सभा निवास मंडला
3.सांसद मंडला. म.प्र.
4.राज्य मंत्री उच्च.शिक्षा. म.प्र.
5.उच्च शिक्षा मंत्री म.प्र.शासन .
6.निज सहायक माननीय मुख्य मंत्री म.प्र.
7.निज सहायक महामहिम राज्यपाल म.प्र.
8.शिकायत प्रकोष्ठ
यु जी सी
दिल्ली

धन्यवाद
संचालक
संत रामानंद महाविद्यालय एवं अनुसन्धान संस्थान
फूल सागर मंडला म.प्र.
3
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
University Grants Commission customer support has been notified about the posted complaint.
Complaint comments 

Comments

Sabhi pvt University ka yhi haal hai
. Paise poore le lete hain.. SVU gajraula ne paise poore le liye ab pH.d nahi award kerte.. ugc mock hai.. Kya yeh scam nahi to or Kya hai..

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit
    University Grants Commission
    customer care contact
    Customer satisfaction rating Customer satisfaction rating is a complex algorithm that helps our users determine how good a company is at responding and resolving complaints by granting from 1 to 5 stars for each complaint and then ultimately combining them all for an overall score.
    Read more
    7%
    Complaints
    270
    Pending
    0
    Resolved
    20
    University Grants Commission Phone
    +91 2323 6351
    +91 2323 4116
    +91 2323 2485
    University Grants Commission Address
    Bahadur Shah Zafar Marg, New Delhi, India - 110002
    View all University Grants Commission contact information