Comments
ANY UPDATE ???
Reply
अर्बन वैदिक कंपनी ने Rs. 40000 में डीलरशिप देने एवं प्रतिदिन 2-5 आर्डर देने, जिसमें प्रति आर्डर Rs. 900 की बचत मतलब प्रतिदिन 1800 से Rs. 4000 कमाने का लालच देकर Rs. 40000 का फ्रॉड किया है हमारे पास माल पहुंचाने एवं हम से Rs. 40000 लेने के पश्चात ने कंपनी ने हमारे फोन उठाने बंद कर दिया है एवं हमें फोन ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है इस कंपनी के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर सभी के पैसे वापस करवाएं वैदिक कंपनी मध्य प्रदेश इंदौर से है जो पूरी तरह से एक फ्रॉड कंपनी है देश के विभिन्न इलाकों के लोगों को झांसा देकर उनसे Rs. 40000 ठग लेते हैं. इस ठग कंपनी से डीलरशिप लेने से पूर्व मुझ से Pushkar Shinde परामर्श कर ले... आओ मिल कर इन धोखेबाजों से लड़ते हैं।इन्हों ने लगभग 7600 लोगों से पैसे ठगे हैं। मैं चेतन लिम्बोदिया और हेमंत जैन जो इस कपनी के मालिक हैं उन पर नाशिक कोर्ट में केस करने लगा हूँ। कियों की मुझे अब न्यायलय का ही भरोसा रह गया है।