Vidya Bharti School — For Teacher And Principle

Address:N/A
Website:N/A

में उदयपुर राजस्थान की निवासी हु और आरएसएस की बहुत आदर और सम्मान करती हूँ किन्तु उदयपुर के विद्या भारती विद्यालय विद्या निकेतन विद्यालय बदनोर की हवेली को यहाँ के लोगो की वजह से विद्यालय को बहोत पहले से ही भारी नुकसान उठाना पड़ रहा हे और विद्यालय पर बहुत बुरा असर पड़ रहा हे.
आज से ५ वर्ष पूर्व विद्यालय की दशा बहुत बुरी थी क्युकी विद्यालय के अंदर मादक पदार्थ पिने वालो की कतार लगी रहती थी
गंदे काम होते थे जैसे की ये विद्यालय न हो कर शराबखाना हो ५ वर्ष पूर्व नए चौकीदार की नौकरी तय की गई ताकि यहाँ की हालत सुधारी जाये और विद्या भारती संस्था के विद्यालय को नइ दिशा मिल पाए
चौकीदार के परिवार को वहां के लोगो ने जिन्होंने पुरे विद्यालय पर अपना बुरा असर डाल रखा था उन लोगो ने धमकिया दी चौकीदार ( भवानी शंकर गुर्जर) और उनके पुत्र ( शिव प्रकाश गुर्जर ) पर जानलेवा हमला किया उनकी पुत्री को उठा ले जाने और लज्जा हानि पहुंचने की धमकिया दी लेकिन फिर भी वो किसी से डरे नहीं और विद्यालय को सुधारने की कोशिश में लगे रहे और आखिर विजय हांसिल भी हुई परंतु लोगो ने परेशान करने में कोई कसार बाकी राखी और आज ३१.३.२०२३ को एक बार फिर यहाँ के अध्यापक श्री मान ललित किशोर बारोलिया ओर प्रधानाध्यापिका श्रीमती माधवी आमेटा की वजह से वही बुरे हालात बने हुए हे विद्यालय में भगवन के नाम पर काम करते हे और उस आड़ में गलत काम होते हे एक पूरा दल बना रखा हे इसलिए सबको लगता हे ये लोग बहुत अच्छे हे लेकिन पुरे विद्यालय और सेवा भारती का नाम बदनाम किया हुआ हे अगर इन लोगो पर और इनके काम पर लगाम नहीं कसी गई तो एक दिन ये विद्यालय और संस्था की जगह नशेड़ियों और शराबियो के हाथ से कोई नहीं निकल पायेगा मेरी आप सभी से विनती हे जल्दी से जल्दी कुछ किया जाये
कभी इस विद्यालय में ३००० से ज्यादा भैया बहिन पढ़ते थे और आज इस विद्यालय की ये दशा हो गई हे की यहाँ १०० से ज्यादा बालक बालिकाएं नहीं हे क्यूंकि विद्यालय नशेड़ियों का अड्डा बन चूका हे
तारीख ३१.०३.२०२३ को फिर वही हालत हे हनुमान जयंती के नाम पर फिर अपना राज ज़माने की कोशिश की जा रही हे मेने आज परेशान हो कर ये लिखना उचित समजा मुझसे लिखने में कुछ गलती हुई हो तो आप मुझे क्षमा करें आप से हाथ जोड़ कर माफ़ी मांगती हु
कृपया मेरी बात पर गौर कीजियेगा और संस्था और संस्था की विरासत को बचा लीजियेगा
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    N/A
    India
    File a Complaint