श्रीमान कुल सचिव महोदय,
विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन मप्र
विषय-llb 4th सेमेस्टर की अंकसूची में W.H. आने बाबत।
महोदय विनम्र निवेदन है कि हम कक्षा llb 5th सेमेस्टर के नियमित छात्र है। हमारा llb 4th सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम 05 january 2021 को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन घोषित हुआ था। इस परिक्षा परिणाम में हमे W.H.(with held) प्राप्त हुआ था। इसे सुधारने हेतु हमने आवेदन डॉ कैलाश नाथ काटजू विधि महाविद्यालय के माध्यम से विश्वविद्यालय को प्रषित किया था।परंतु आज दिनांक 18/02/2021 तक हमारा परिणाम जारी नही किया गया है। हमारा महाविद्यालय इस विषय की ओर ध्यान नही दे रहा है।
अतः महोदय से निवेदन है कि हमारा परीक्षा परिणाम जल्द से जल्द घोषित करने की कृपा करें । अन्यथा हम विद्याथियों का भविष्य खतरे में पड़ सकता है।
धन्यवाद
प्रार्थी
अचल आचार्य, रोल न 18189045
तिलकराज सिंह डोडिया, रोल न 18189121
जितेंद्र पाटीदार, रोलन 18189068
हिम्मत पाटीदार, रोल न 18189067
नरेंद्र सिंह राठौर, रोल न 18189085
पुष्पेंद्र सिंह सिसोदिया, रोल न18189098
हसनैन सिदिक़्क़ी, रोल न15134417 Was this information helpful? |
Post your Comment