Water Bill — bill

Address:L-537 DDA FLATS MANGOLPURI, DELHI

मैं मन्जू मिश्रा, निवासी, एल-537, डी.डी.फ्लैट्स, मंगोलपुरी, दिल्ली, दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों का ध्यान अपने पानी के बिल की तरफ दिलाना चाहती हूं.
महोदय मैंने अपने K No.[protected] का बिल रूप.561/- जनवरी-2020 में भरा उसके बाद जून-2020 में दिल्ली जल बोर्ड ने मुझसे दुबारा रू..2200 से अधिक की मांग भेजी जो कि सर्वथा अनुचित थी.
महोदय मैं अपने एक छोटे से परिवार के साथ रहती हूं मेरे परिवार में सिर्फ चार सदस्य बालिग व दो छोटे-छोटे बच्चे हैं.
महोदय यह तो सर्वविदित है कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने 20000 लीटर पानी प्रति महीने निशुल्क प्रदान किया है. मेरे परिवार में सिर्फ चार सदस्य हैं तो क्या 20000 लीटर पानी प्रति महीने यानी लगभग 650 लीटर प्रतिदिन खपत हो सकती है?
दिल्ली जल बोर्ड ने 2200रू. को बढ़ाकर आज 5253रू. की मांग कर डाली है.
अब आपको निर्णय करना है कि क्या चार सदस्यों का परिवार प्रतिदिन 650 लीटर पानी खर्च कर सकता है?
मैं और मेरे पति बरिष्ठ नागरिक हैं जल बोर्ड के अधिकारियों व कार्यालयों के चक्कर लगाकर इस शिकायत को दर्ज नहीं कर सकते इसलिए आज हारकर यह शिकायत भेज रही हूं.
मुझे उम्मीद है आप मेरी शिकायत पर ध्यान देंगे और हमसे की गयी 5253रू. की अनुचित मांग को खारिज कर हमारे बिल को माननीय मुख्यमंत्री के अनुसार शून्य करने की कृपा करेंगे.
मुझे आपके जबाब का इन्तजार रहेगा नहीं तो मजबूरन मुझे माननीय मुख्यमंत्री जी को लिखकर न्याय की गुहार लगानी पड़ेगी.
आपके उत्तर की प्रतीक्षा में,
सधन्यवाद,
मन्जू मिश्रा
K.NO.[protected]
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    L-537 DDA FLATS MANGOLPURI, DELHI
    India
    File a Complaint