[Resolved]  Ssp Ghaziabad — life in danger

Address:New Delhi, Delhi

HI SIR/MADAM
ITS HIGHLY REQUESTED TO SSP SAHIBABAD OR GHAZIBAD TO HELP US AS WE ARE THE RESIDENT OF SHALIMAR GARDEN AND IHAVE SMALL 2 YEARS DAUGHTER ,WE ARE NOT SAFE BY ONE PERSON SUDESH GUPTA AND HIS SON KAPIL AND PRAVEEN THEY THREATEND MY OLD WIDOW MOTHER PLEASE HELP ME MY NAME IS PRASHANT KUMAR GUPTA ,AND CAN CONTACT ME ON [protected] ,IF NOT I WILL DOUSE BY PETROL FINALY .
PRASHANT KUMAR GUPTA
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Aug 13, 2020
Complaint marked as Resolved 
Complaint comments 

Comments

HI SIR/MADAM
ITS HIGHLY REQUESTED TO SSP SAHIBABAD OR GHAZIBAD TO HELP US WE ARE THE RESIDENT OF C-152 SAHEED NAGAR, SIR I M WRITING THIS LATTER ON THE BEHALF OF MY ELDER BROTHER NAME MR NAUSHAD KHAN SON OF MR ALTAF KHAN, SIR MY NAME IS ABRAR KHAN AND I WORK IN A MANUFACTURING COMPANY AS ASST. MANAGER, DEAR SIRA PERSON NAME MR MAJID KHAN SON OF SARDAR KHAN B BLOCK SAHEED NAGAR, HE ATTACT ON MY BROTHER BY SHARP WEAPON AND MY BROTHER INJURED VERY BADLY WE REPORTED TO POLICE STAION SAHIBABAD, BUT NOW ACCUSED MR. MAJID WITH HIS GUNDA PEOPLE THREATEND US TO KILL OTHERWISE WE GET BACK THE REPORT, AND POLICE MAN ARE NOT TAKING ANY ACTION AGAINSED THEM PLEASE DO SOMTHING FOR US WE ARE TOTALY HELPLESS

THANKING YOU.

ABRAR AHMAD KLHAN
दिनाँक:- 14.02.2019
सेवा में,
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,
जिला गाजियाबाद,
महोदय,
डॉ धर्म सिहँ पुत्र श्री समय सिहँ, भारत सरकार की सेवा में, वरिष्ट वैज्ञानिक, के पद पर नई दिल्ली मे सेवारत है, व सेवानिवृति के नजदीक है। एवम श्रीमति उषा किरण सिहँ पत्नी डॉ धर्म सिहँ, पूर्व शिक्षक, डी एन पब्लिक स्कूल, वसुधरा एव्म एवरेस्ट पब्लिक स्कूल, शालिमार गार्डन, साहिबाबाद, गाजियाबाद, एव्म एक जिम्मेदार नागरिक है। निवासी II आर एच 34, सेक्टर 2, राजेन्द्र नगर गाजियाबाद-201005। हम दोनो शपथ पूर्वक स्वच्छ व निर्मल मन से अतियन्त नम्रता पूर्वक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला गाजियाबाद के समक्ष निम्न तथ्यो की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते है कि—
कहानी लगभग एक साल पहले शुरू की गई थी जब श्री दया राम सेन और उनके पुत्र श्री सन्दीप सेन निवासी एचआईजी डुप्लेक्स II आरएच 33 सेक्टर 2, राजेन्द्र नगर, गाजियाबाद (यूपी) । इन्होंने अपने आवास से गैस पाइप लाइन बदलने/ हटाने के लिए इंद्रप्रस्थ प्राकृतिक गैस कंपनी से शिकायत की थी कि गैस पाइप लाइन उनके निवास से बदलकर एचआईजी डुप्लेक्स II आरएच 34 की ओर शिफ्ट किया जाये। इंद्रप्रस्थ प्राकृतिक गैस कंपनी के स्टाफ़ द्वारा हमारे निवास की ओर गैस पाइप लाइन के परिवर्तन के लिए गड्ढा खोदा गाया। उसी समय श्री दया राम सेन और उनके पुत्र श्री सन्दीप सेन ने प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में ही हमारे घर के सामने 440 वाट की चलती इलेक्ट्रिक लाइन के पोल को निजी श्रमिक और लाइनमैन के द्वारा शिफ्ट कर रहे थे चलती इलेक्ट्रिक लाइन में उस समय कोई भी बहुत बडी गंभीर घटना हो सकती थी। हमने इस घटना की सूचना विद्युत अभियंता को दी जिन्होंने इन्हें आगाह किया कि वे प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के गड्ढे में बिजली के पोल को नही बदल सकते। ऐसा करना गंभीर अपराध है व कोई बडी घटना हो सकती है। ऐसा करके हमने सरकार की व पडोसी की भी मदद की हैं। और एक बहुत बडी गंभीर घटना को रोकने में मदद की है।
उसके बाद से हमारा पडोसी श्री संदीप सेन पुत्र श्री दया राम सेन एवम गौरव सेन पुत्र श्री दया राम सेन व इंनके पिता श्री दया राम सेन स्व्यम व इनके परिवार के सभी सद्स्य। मेरे (भारत सरकार के अधिकारी) व मेरे परिवार के खिलाफ कोई न कोई झूटी साजिस रचकर फंसाना चाह्ते हैं। इन्होंने दो बार बाल मजदूर घर में काम करने की झूटी शिकायत की, पुलिस स्टेशन, साहिबाबाद, गाजियाबाद, (उत्तर प्रदेश) की पुलिस आई व उन्होंने बताया कि लड़के 22-22 साल के थे। इसी प्रकार दो बार लोकल स्कूल से झगडा करवाने की कोशिस की है साथ ही यह भी कह्ते है कि मकान हमें सस्ते में बेच दो।
26 जनवरी 2019 को इनके ड्राइवर ने मेरी कार यूपी- 14 बीपी 8642 को पीछे से अपनी बडी कार यूपी 37 0001-T से ट्क्कर मारी इस पर जब उंनके ड्राइवर के साथ कहा सुनी हुई तो इन्होने शिकायत दर्ज करवाई कि ड्राइवर से रु 3000/ छीन लिए। सब जगह से फेल होने के बाद इस बार संदीप सेन पुत्र श्री दयाराम सेन ने झुटी पाइप चोरी की शिकायत, करण गेट. चौकी राजेन्द्र नगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद में की है। इस प्रकार से ये हमे बहुत तंग कर रहे है। कोई न कोई झूटी साजिस रचकर हमें नुकसान पहुँचाना चाह्ते हैं।

भविष्य में भी श्री संदीप सेन व इनका परिवार स्व्यम या ये किन्ही अन्य बाहरी व्यकितयो के दवारा जैसे ड्राइवर आदि से भी मुझे व मेरे परिवार को जान माल का नुकसान करवा/ पहुँचवा सकते है।
अतः आपसे प्रार्थना है कि इनके खिलाफ उचित आवश्यक कार्यवाही करके इनके भय व आंतक से मुझे (भारत सरकार के अधिकारी) व मेरे परिवार को सुरक्षित करने की कृपा करे।
मैं व मेरा परिवार आपका सैदव आभारी रहेगा।
सधन्यवाद।
आपका प्रार्थी

डॉ. धर्म सिंह
वरिष्ठ वैज्ञानिक
कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग, भारत सरकार, भा.कृ.अनु.प. रा. मृ. सर्वे.
एवं भू. उ. नियोजन ब्यूरो, नई दिल्ली- 12
मोबाईल नँ [protected]
प्रतिलिपी: माननीया मंजु सिंहँ, चौकी इंचार्ज, सिटी फोरस्ट, राजनगर एक्सटेन्सन, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)।

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    Sahibabad
    Delhi
    India
    File a Complaint