Aaj Tak — complaint regarding intelligence bureau exam

Address:755015

Complain regarding ib exam
Following are some causes why i do complain here 01. Omr sheet and
Paper were not given on right time 02. Some students were allowed
With mobile phones in exam halls 03.in starting they said write
Acknowledgement in any one language but in the mid of exam they
Said that it was necessary to write in both language 04. Question
Paper was directly copied from an online website from "affairs
Cloud" 05. Omr sheets were taken 5 minutes before completion of
Exam 06. More than one students were on the same bench having
Same set of questions 07. Question paper were provided without
Having seal on it...
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Complaint comments 

Comments

नालंदा। स्थानीय थाना क्षेत्र के मियाविगहा गांव में लाखों का चावल हड़पने के मामले में पुलिस ने राइस मिल के मालिक व उनके पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

बताया गया है कि हिलसा शहर के मियांविगहा गांव में अवस्थित परमोदी राइस मिल के मालिक आत्मा राम और उनके पुत्र राजीव कुमार को हिरासत में लिया गया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार पिता-पुत्र के बारे में पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि वर्षो से करीब साढे छह लाख रुपये की चावल गबन किया था। लेकिन वरीय अधिकारियों के बढ़ते दबाव पर भी चावल आपूर्ति नहीं किया था। शुक्रवार की अल सुबह 4 बजे थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक राजकुमार यादव ने पुलिस बलों के सहयोग से घर की घेराबंदी की। उसके बाद दोनों आरोपित पिता-पुत्र को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

Nalanda district court जज किस आधार पर बेल दे दिये जबकी दोष है की नहीं
मै गरीब ब्रह्मन हु मेरे पास पैसा नहीं है तो हमारे साथ इस तरह से आप सभी वर्ताव रखेगे जांच होना चाहिए मेरे केस का नहीं तो मैं पुरे परिवार के साथ आत्म हत्या कर लुंगा

नालंदा में धोखाधड़ी और जालसाजी मामले में डीलर गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम, बिहारशरीफ
Updated: 14 अक्तूबर, 2017 8:45 PM
अ+ अ-
जिले के हिलसा शहर से धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले न केवल डीलर गिरफ्तार हुआ बल्कि उनकी करतूत में सहयोगी बने उनका पुत्र भी गिरफ्तार हुआ। गिरफ्तार पिता-पुत्र को कोर्ट में उपस्थापन के बाद जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष रत्न किशोर झा ने बताया कि हिलसा शहर के बिहारी रोड के डीलर आत्मानंद प्रसाद तथा उनके पुत्र राजीव कुमार को शनिवार की अहले सुबह गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार डीलर आत्मानंद पर चंदकुरा गांव निवासी किशोरी पांडेय से धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने का आरोप है। पिता के इस करतूत में सहयोगी बने डीलर के पुत्र राजीव कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। मालूम हो कि जिस जमीन को धोखाधड़ी कर हड़पने का आरोप लगाया है उस जमीन पर डीलर आत्मानंद द्वारा कागजी तौर पर पियुष राइस मिल की स्थापना की गई है। कागजी तौर पर संचालित इस मिल से चावल की कुटाई भी की गई।डीलर से ज्यादा मिलर के रुप में चर्चित हैं आत्मानंद :-धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े आत्मानंद डीलर से ज्यादा मिलर के रूप में चर्चित हैं। चर्चा के अनुसार आत्मानंद जगह-जगह कई मिल की स्थापना किए हुए हैं। कागजी तौर पर स्थापित इन मिलों में से भले ही कुछेक मिलों में धान कुटाई होती हो, लेकिन सबों पर चावल कुटाई के लिए सरकारी धान लिए जाने की चर्चा है। ऐसे ही लिए गए कई क्विंटल धान के बदले राज्य खाद्य निगम को चावल की आपूर्ति नहीं की गई।चावल नहीं देने के मामले में निर्गत है नोटिसधान के बदले चावल नहीं देने के मामले में डीलर आत्मानंद के खिलाफ नोटिस भी निर्गत किया गया है। थानाध्यक्ष रत्न किशोर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नोटिस जिला खाद्य निगम द्वारा निर्गत किया गया है। नोटिस में तकरीबन छह लाख रुपये जमा करने की बात कही गई है।

मैं किशोरी पांडे एक गरीब ब्रह्मन हु मेरे जमीन को कब्जे से निजात दिलाया जाय

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    Jajpur Road, Odisha
    India
    File a Complaint