Address: Vill. Kariyanw post Meerganj Tahsil Machhalishahar |
महोदय विनम्र निवेदन के साथ अवगत कराना है प्रार्थी एक सामाजिक कार्यकर्ता व पेशे से अधिवक्ता है प्रार्थी का नाम निवास इस प्रकार है मो सैफ असलम निवासी ग्राम करियाव पोस्ट व थाना मीरगंज तहसील मछलीशहर जनपद जौनपुर का मूल निवासी हैं। पुत्र मो प्रार्थनापत्र यह है की जनपद जौनपुर के अंतर्गत एक सरकारी मान्यताप्राप्त स्कूल है जिसका नाम इंटेलेक्चुअल जूनियर हाईस्कूल बोदकरपुर सुक्खीपुर सदर जौनपुर है प्रार्थी ने पूर्व में इस स्कूल को अनगिनत बार जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत स्कूल से संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु प्रार्थनापत्र दिया है किंतु कभी भी कोई जवाब उपलब्ध नहीं कराया गया है मुझे संदेह है इस स्कूल के प्रबंधक द्वारा बेसिक शिक्षा अधिनियम की दूसरी अनुसूची धारा 16 छछ रिश्तेदारों की सूची में प्रावधानित व्यवस्था है। और उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या 16 सन 2008 व का पालन नहीं किया गया है प्रबंधक द्वारा विधि विरुद्ध इस स्कूल में अपने सगे संबंधियों भतीजी परवीन बानो बहू, भतीजा, चचेरा भाई अन्य रिश्तेदारों को क्लर्क चपरासी और अध्यापक के पद पर नियुक्त किया गया है जिसकी जांच आप संबंधित अधिकारी द्वारा किया जाना नितांत आवश्यक है कृपया अविलंब इसकी जांच कराए जो बेहद ही जरूरी है व जांच की सूचना प्रार्थी को आख्या स्वरूप हमे भी उपलब्ध कराए Was this information helpful? |
Post your Comment