Anganwadi — Anganwari sikayat

Address:village 54rb tahsil raisinghnagar sriganganagar335051 rajasthan

श्रीमान मेरा नाम संदीप कुमार पुत्र श्री जान रहा हूं जाति रामदासिया गांव चोपन आरबी तहसील रायसिंहनगर जिला श्रीगंगानगर का रहने वाला हूं श्रीमान मेरे गांव चोपन आरबी में आंगनवाड़ी स्कूल में मेरी बच्चियां जाती है श्रीमान मेरी बड़े वाली बच्ची जो अब प्राइमरी स्कूल चोपन आर बी मैं जाती हैं जो पहले आंगनबाड़ी में जाती थी अब मेरी छोटी बच्ची आंगनबाड़ी में जाना चाहती है श्रीमान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमला देवी के द्वारा मेरी बच्चियों के साथ मेरे परिवार की आपसी झगड़ा होने के कारण मेरी बच्चियों को आंगनवाड़ी स्कूल में बैठने से मना किया जाता है जब मेरी पत्नी गुरप्रीत कौर मेरी बच्ची को आंगनवाड़ी स्कूल में छोड़ने जाती है तो कमला देवी के द्वारा मेरी बच्ची को आंगनवाड़ी स्कूल में बैठने में मना किया जाता है नाही मेरी बच्चियों को सही ढंग से राशन दिया जाता है नाही मेरी बच्चियों को स्कूल में लेकर जाया जाता है श्रीमान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमला देवी मेरी बच्ची को ना तो स्कूल में बैठने देती है ना ही सही ढंग से राशन देती है नाही मेरी बच्ची को स्कूल में लेकर जाती है श्रीमान 1 साल पहले जब मेरी बच्ची जिसका नाम जनत है श्रीमान उसको भी ऐसा ही किया जाता था मैंने श्रीमान 181 नंबर पर जो राजस्थान टोल फ्री नंबर है कॉल करा था शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन श्रीमान शिकायत के दौरान कमला देवी ने गांव के लोगों को इकट्ठा करके बोला है कि मैं आपकी बच्चियों को स्कूल से लेकर भी जाऊंगी और छोड़कर भी जाऊंगी उसके बाद भी शिकायत बंद होने के बाद मेरे बड़े वाली बच्ची के साथ कमला देवी का रोज पूर्ण दुर्व्यवहार जारी रहा श्रीमान हमारे परिवारिक संबंध अच्छे नहीं हैं लेकिन श्रीमान कमला देवी हमारे परिवार के संबंधों को मेरी बच्चियों में स्कूल में जाकर अपने पद का गलत उपयोग करती है श्रीमान मैं एक गरीब मजदूर हूं मेरे पास इतना समय नहीं है कि मैं बार-बार कमला देवी की शिकायत दर्ज करूं श्रीमान कमला देवी आंगनवाड़ी स्कूल् में अपने बॉस अपने पद का गलत प्रयोग कर रही है आंगनवाड़ी में 5 बच्चों के नाम लिखे हुए हैं टोटल 20 बच्चे हैं 15 बच्चों को फर्जीवाड़ा चला कर राशन खुद उठा रही है बच्चों का राशन सही ढंग से नहीं मिल पा रहा है नाही बच्चों को सही ढंग से पढ़ाया जा रहा है श्रीमान मैं 181 पर शिकायत दर्ज करवा चुका हूं अब मैं दोबारा शिकायत दर्ज करवा रहा हूं श्रीमान कमला देवी को जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है उसके पद का सही तरीके से काम करने के लिए अवगत करवाया जाए एवं मेरी बच्चियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए कमला देवी जो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है उसके द्वारा यह बोला जाता है कि मैं ऐसे ही करूंगी मेरे को रोकने वाले आप लोग कौन होते हो मैं आपकी बच्चियों को घर से लेकर जाऊं या ना जाऊं यह मेरी मर्जी है राशन दूर जाना दूं यह भी मेरी मर्जी है क्योंकि आंगनबाड़ी मैं चला रही हूं इसमें मेरा राज चलेगा आप लोग मुझे कुछ नहीं कर सकते श्रीमान मैं तो कुछ नहीं कर सकता लेकिन मैं विभाग से अपील करता हूं कि ऐसी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को सबक सिखाया जाए एवं सरकार के द्वारा बच्चों के लिए जो जो फायदे दिए जाते हैं वह बच्चों तक पहुंचे जाएं लास्ट अंत में मैं फिर यही कहूंगा कि मुझे न्याय दिलाया जाए मेरी बच्चियों को न्याय दिलाया जाए मेरी बच्चियों को पढ़ाया जाए मेरे पास इतने पैसे नहीं है कि मैं उनको प्राइवेट स्कूल में लगा दूं सर धन्यवाद
Was this information helpful?
No (0)
Yes (4)
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    village 54rb tahsil raisinghnagar sriganganagar335051 rajasthan
    India
    File a Complaint