| Address: Saraswati Senior Secondary School, Milakpur, bawani Khera Rural-59, Bhiwani (haryana) |
श्रीमान जी
सविनय निवेदन यह है की मैं भरत सिंह, गांव ढाणी खुशाल, बवानी खेरा-भिवानी- हरियाणा के एक छोटे से गांव से हूं, मेरी शिकायत ये है कि मेरे और मेरे भाई के बच्चे और भांजा कुल (5 बच्चे) सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मिल्कपुर, बवानी खेड़ा, हरियाणा में हमारे बच्चे 6 साल से पढाई कर रहे थे, उनके नाम व् क्लास इस प्रकार हैं मेरे बच्चे लड़का (रितेश जांगड़ा 8 वीं कक्षा) और लड़की (यशिका दूसरी कक्षा) और मेरे भाई धर्मबीर सिंह के बच्चे लड़का (ध्रुव जांगड़ा 8वीं कक्षा) और लड़की (गरिमा 5वीं कक्षा) और मेरा भांजा लड़का (मयंक जांगड़ा 8वीं कक्षा) में इस साल हुए हैं, लेकिन 2 साल से उनका प्रदर्शन, कुछ ठीक नहीं था और स्कूल पार्टनरशिप में चल रहा था तो उनमे आपस में अनबन की वजह से बच्चों की पढाई पर असर हो रहा था, तो हमने उनका पूरा अकाउंट क्लियर करके हमने बच्चों को नए स्कूल में भेजा, और अब हम SLC के लिए मई महीने से चक्कर काट रहे हैं, तब से हम हर हफ्ते गए, कम से कम 25 बार हम जा चुके हैं, उन्होन हर बार टाल दिया की कभी मैडम नहीं है तो कभी सर नहीं है, कभी id नहीं कभी पासवर्ड नहीं है, इस तरह से उन्होंने 5 महीने निकाल दिए हैं और अब वो हमसे स्कूल की 5 महीने की फीस, ट्यूशन फीस, बस किराया आदि मांग रहे हैं, टोटल लगभग 50000 रूपए का बिल बनाकर बैठे हैं, और SLC देने को तैयार नहीं हैं, उनके स्कूल का सारा सिस्टम बड़ा हुआ है हमें स्कूल की प्रिंसिपल ने सबको परेशान कर रखा है, एक अकेला मैं ही नहीं हूं और भी बहुत से ऐसे लोग हैं, उन स्कूल वालों ने ग़दर मचा के रखा हुआ है, मैं अब उनसे तंग आ गया हूं और अब तक हारकर आखिरी में आपको मेल कर रहा हूं, अब मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा है, तो मेरी आप गुजारिश है की आप इस स्कूल के खिलाफ कोई एक्शन लें और कोई रास्ता निकालें।
सर मुझे आपसे आशा है की आप इस समस्या का समाधान अवस्य करेंगे
आपका विश्वासपात्र
भरत सिंह
धर्मबीर सिंह
गांव ढाणी खुशाल, बवानी खेड़ा, भिवानी-हरियाणा-127032
मोबाइल नंबर [protected]
मोबाइल नंबर[protected]
Board of School Education Haryana customer support has been notified about the posted complaint.