[Resolved]  Kalptaru Buildtech Corp. Ltd — Fraud

Address:Mathura, Uttar Pradesh

मथुरा की चिटफंड कंपनी के बी सी एल इंडिया लिमिटेड (कल्पतरु) कभी रूपए दूने करने के नाम पर तो कभी जमीन के प्लाट, बंगले देने के नाम पर लोगों की गाढ़ी कमाई उड़ा रही हैं...........

उत्तरप्रदेश मथुरा की चिटफंड कंपनी के बी सी एल इंडिया लिमिटेड (कल्पतरु) देश के विभिन्न हिस्सों में छोटे निवेशकों को करोड़ों रुपये का चूना लगा रही है। यह मामला अकेले उत्तरप्रदेश का नहीं है, बल्कि उत्तरप्रदेश के अलावा पांच राज्यों में के बी सी एल इंडिया लिमिटेड के फर्जीवाड़े की आशंका है जो खासकर गरीबों को अपना निशाना बना रही है। इस के पुख्ता सबूत हैं इसलिए कृपया के बी सी एल इंडिया लिमिटेड की जांच कर सुनिश्चित करें ताकि कोई धोखाधड़ी का शिकार न हो । जानकारी के अनुसार अनुमानित ठगी 5 हजार करोड़ रुपये की हो सकती है। के बी सी एल इंडिया लिमिटेड पैसे दोगुने करने के नाम पर लोगों को चूना लगा रही है। यह कंपनी गाय, भैंस, जमीन और फिक्सड डिपॉजिट के नाम पर लोगों को चूना लगा रही है। रातोंरात अमीर बनने का ख्वाब दिखाने वाली कंपनियों की धोखा धड़ी जारी है। यह ठगी का तगड़ा माध्यम है और इसकी रोकथाम के लिए जरूरी है कि बड़े स्तर पर कार्रवाई हो। मथुरा की चिटफंड कंपनी के बी सी एल इंडिया लिमिटेड (कल्पतरु) ने खुद को शासन-प्रशासन से बचाने के लिए मीडिया में भी पैर जमाने की कोशिश की है। के बी सी एल इंडिया लिमिटेड ने कल्पतरू एक्सप्रेस अखबार शुरू किया है। अब मीडिया को ढाल की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। चिटफंड कंपनी के बी सी एल इंडिया लिमिटेड (कल्पतरु) के मालिक और मुखिया ,मीडिया के कारोबार में कदम रखकर राजनीति संरक्षण हासिल करना चाहते हैं। के बी सी एल इंडिया लिमिटेड चिटफंड कंपनी में आज भी धड़ल्ले से लोंगों का पैसा इन्वेस्ट कराया जा रहा है और इस रकम का बड़ा हिस्सा जोखिम भरे कारोबार में लगाया जा रहा है। एजेंटो के जरिए कंपनी ने करोड़ों रूपए इकठ्ठा किया है। एजेंटो के जरिए के बी सी एल इंडिया लिमिटेड की नयी ब्रांचें खोली गई है। जाहिर सी बात है कि एक स्थानीय एजेंट जो जमा जुटाने के लिए 25 फीसदी कमीशन कमा रहा है, लोगों में आसमानी लक्ष्य का विश्वास जगाता है। इनमें से ज्यादातर एजेंट गैर पंजीकृत चिटफंडों से जुड़े होते हैं जिन्हें दोस्ताना और नजदीकी कर्जदाता माना जाता है और ये ही लोगों को लूट रहे हैं। पूरी तरह साफ हो चुका है कि रुपए जमा करने पर दोगुना और चैगुना रकम देने का झांसा देकर हजारों करोड़ रुपए वसूले गये है। जाहिर सी बात है कि जब निजी और सरकारी बैंक 8-10 फीसदी ब्याज पर एफडी दे रहे हैं,तो कोई चिटफंड कंपनी जमाधन को आखिर कैसे दोगुना और चैगुना कर सकती है? चिटफंड कंपनी के बी सी एल इंडिया लिमिटेड (कल्पतरु) रकम दोगुनी होने का लालच देकर निवेशकों की संख्या बढ़ा रही है। पहले इस चिटफंड कंपनी ने जनता को बेवकूफ बनाकर पैसे जमा कराये, फिर उस पैसे से अखबार,चैनल खोले और आज दलाली करके के बी सी एल इंडिया लिमिटेड को प्रामाणिक बनाने का खेल चल रहा है। यहां यह बता देना लाजिमी होगा कि पिछले दिनों मध्यप्रदेश में ग्वालियर जिला प्रशासन द्वारा करोड़ों का धोखाधड़ी करने वाली मथुरा की इस चिटफंड कंपनी के खिलाफ कार्यवाही कर सील कर दिया था पर इस के बी सी एल इंडिया लिमिटेड (कल्पतरु) की शाखाएं आज भी उत्तरप्रदेश में डंके की चोट पर संचालित हो रही है। वही कल्पतरु उत्तरप्रदेश में संचालित हो रही है जिसके खिलाफ पुलिस ने मध्यप्रदेश में कार्यवाही की थी। ग्वालियर के इंदरगंज थाने की पुलिस ने के बी सी एल इंडिया लिमिटेड के 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मध्यप्रदेश में के बी सी एल इंडिया लिमिटेड के मालिक और एमडी की गिरफ्तारी के लिए सरकारी तौर पर ईनाम घोषित किया गया है। पुलिस को के बी सी एल इंडिया लिमिटेड के मालिक और एमडी की तलाश है। कम्पनी के मालिक उत्तरप्रदेश के आगरा और मथुरा में रह रहा है लेकिन पुलिस और प्रसाशन उसको अब भी पकड़ने मैं नाकाम है। सच्चाई यह है कि चिटफंड कंपनी के बी सी एल इंडिया लिमिटेड इन भोले-भाले लोगों के ही नहीं इस देश के भविष्य से भी खिलबाड़ कर रही है। सच कड़वा है कि भोले-भाले निर्धन लोगों की खून पसीने की जिन्दगी भर की कमाई एशोआराम, अय्याशियों और रंगरलियों मे उड़ाई जा रही है। अगर ईमानदारी से खोजे जाएं तो सारे सुबूत मौजूद हैं लेकिन आम जनता की शिकायत सुनने और उस पर अमल न किया जाना समझ के बाहर की बात है और इससे कंपनी के हौसले बुलंद है। आमतौर पर ऐसे मामलों में ऐसा ही होता है। व्यवस्था ही कुछ ऐसी है कि शिकायतकर्ता पुलिस, प्रशासन और कंपनी के बीच उलझकर रह जाता है। अगर अब भी कोई उचित कदम नहीं उठाया तो यह कंपनी लाखों लोंगों को अपनी ठगी का शिकार बनाने में सफल हो जाएगी। यह आर्थिक धोखाधड़ी कितनी गंभीर है, अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मध्यप्रदेश में हाईकोर्ट ने इस तर्क के साथ मामले की जांच सीबीआई को सौंपी कि मध्यप्रदेश राज्य सरकार प्रकरण की पड़ताल में सक्षम नहीं है। राज्य के पास इतने संसाधन और अधिकार नहीं हैं कि वह देश के दूसरे प्रदेशों में सक्रिय फर्जी चिटफंड कंपनियों के खिलाफ जांच कर सकें। इंसाफ की खातिर यही बेहतर होगा कि जांच सीबीआई से कराई जाए। पुलिस, प्रशासन या कोर्ट ने इसे क्लीन चिट दिया या इसने स्वत ही खुद को बेदाग मान लिया। इस कंपनी से गांव का आम आदमी से लेकर जिला मुख्यालय का लखपति भी अच्छी खासी चपत लेने जा रहा है। वर्तमान में के बी सी एल इंडिया लिमिटेड, kalptaru buildtech pvt ltd रुप मे, रियल स्टेट में बिल्डर बन गई है तथा बडे ही गुपचुप तरीके से चुरमुरा मे, निवेशकों को अलॉट की गई जगह को दोबारा बेचा जा रहा है। कभी रूपए दूने करने के नाम पर तो कभी जमीन के प्लाट, बंगले देने के नाम पर कल्पतरु लोगों की गाढ़ी कमाई उड़ा रही हैं। के बी सी एल इंडिया लिमिटेड लोगों से कम समय में जमा राशि दुगुनी करने के नाम पर व नियम विरूद्ध तरीके से सेविंग, माइक्रो फाइनेंस, चेन सिस्टम,फ्लैट, प्लॉट आदि में लोगों की गाढ़ी कमाई निवेश करवा रही है। निवेशकों की तादाद करीब 5 लाख है। सहारा को भी कोर्ट की वजह से अच्छी खासी रकम निवेशकों ,जमाकर्ताओं को लौटाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
गौरतलब है कि क्या ये शिकायतें दो-चार दिन में अचानक पैदा हो गई हैं? नहीं,सच तो यह है कि इससे पहले इन शिकायतों को कभी गंभीरता से नहीं लिया गया। कुल मिलाकर ऐसी धोखाधड़ी के पीछे सरकारी लापरवाही का योगदान ही अधिक है साथ ही भारत में आर्थिक जागरुकता की कमीं भी इसका एक महत्वपूर्ण कारण प्रतीत होता है। आयकर विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कई व्यवसायी भी काले धन को इन कंपनियों में जमा करके दोगुना करने के लालच में रहते हैं। ऐसा ही एक बड़ा वर्ग पुलिस में एफआईआर तक दर्ज करवाने से खौफ खाता है क्योंकि उन्हें मामला दर्ज करवाने पर आय स्रोत सार्वजनिक होने का डर सताता है। इस चिटफंड कंपनी ने राजस्थान में भी लोगों को कम समय में जमा राशि दुगुनी करने के नाम पर धोखाधड़ी की है। चिटफंड कंपनी के बी सी एल इंडिया लिमिटेड (कल्पतरु) द्वारा पैसा देश के बाहर भी गया है। के बी सी एल इंडिया लिमिटेड हवाला कारोबार में भी लिप्त है। किसी भी नन-बैंकिंग कंपनी को आर्थिक लेनदेन करने का अधिकार नहीं है। इस कंपनी ने आरबीआई में अपना पंजीयन नहीं करवाया है। धन परिचालन योजनाएं इनामी चिट और धन परिचालन स्कीम (पाबंदी) अधिनियम 1978 के अंतर्गत प्रतिबंधित हैं इसलिए मेरी जनहित में आप से प्रार्थना है कि कृपया कड़ा रुख अख्तियार कर इस चिटफंड कंपनी की धोखाधड़ी को रोका जाए तथा उत्तरप्रदेश के मथुरा जिला के फरह मे स्थित गावं चुरमुरा की भूमि कुर्क कराकर, कंपनी के कर्ताधर्ताओं और संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कृपा करें, साथ ही कंपनी के दूसरे व्यवसाय, प्लांट व दफ्तरों पर तालाबंदी की कार्रवाई के आदेश देने की कृपा करे। इनके गलत कारोबार के चलते पूरा उद्योग बर्बाद हो रहा है जो समाज के निचले स्तरों से जुड़ा होने के चलते चमत्कारिक काम कर सकता था। चिटफंड कंपनियों का कारोबार अवैध है अत जनहित में उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया जाना चाहिए । के बी सी एल इंडिया लिमिटेड (कल्पतरु)के मुख्यालय गावं चुरमुरा मे, निवेशकों को अलॉट की गई जगह को दोबारा बेचा जा रहा है। जब मूल्य आम जनता के हित से जुड़े है तो यह मामला बेहद गम्भीर रूप से चिन्ताजनक और विचारणीय बन जाता है। उसे देखना समझना अब जरूरी हो गया है। देश के राज्यों में मुकद्दमे में कल्पतरु कंपनी की ओर से पैरवी के दौरान मुख्य तथ्यों को हमेशा छिपाया गया है। भोले-भाले ग्रामिणो, बेरोजगारो को ना-ना प्रकार की स्क्रीम बताकर उनके दिलो-दिमाग में लोभ लालच का बीज अंकुरीत करके,चिटफंड कंपनी के बी सी एल इंडिया लिमिटेड (कल्पतरु) उन्हे ठगने का काम कर रही है। किस तरह रिजर्व बैंक के नियमों में मौजूद कमियों का फायदा उठाते हुए हर गली-कूचे में लाखों की संख्या में निवेशकों को चूना लगाने वाले इस घोटालेबाज कंपनी ने हजारों करोड़ का घोटाला किया है। मामला आज सबके संज्ञान में है। यदि एक मामले में पुलिस कार्रवाई कर दे तो कई अन्य छिपे मामले भी तत्काल सामने आ जाएंगे। संभव है, कुछ लोग इन महाठगों के जाल से बच जाएं। देर से मिला न्याय, न्याय नहीं होता। अगर सही कदम नहीं उठाए गए तो देश की भोली जनता जबरदस्त घाटा झेलेगी।
Was this information helpful?
No (0)
Yes (20)
Aug 13, 2020
Complaint marked as Resolved 
Complaint comments 

Comments

Mere bhi rs dub gye ...koi trika hai baps lena ka rs ..kuch hua inke khilaf..kisi k pass koi news ho to btaye pls...mail id ... Moni.[protected]@gmail.com
मेरे साथ भी 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई कल्पतरू बिल्डटेक ध्दारा

मेरे साथ भी 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई कल्पतरू बिल्डटेक ध्दारा

Advshadab's reply, Aug 3, 2019
National company law board tribunal mai iske khilaf mukadma chal raha hai aur ek case maine bhi file kiya hai court paisa dilwa rahi hai 9453602195
Ye Sare chor hai mere 3.5 lakh rupees fanse hai.
Agent ki G****D faad denge hum 2 mahine ka time manga hai usne...
The company office has closed in Budaun and I have been giving premiums for last 5 years (Total Fund to till date=6 lac). Now the company has disappeared. I lost my all money. The kalptaru office has shut down. The founder, ceo and all culprits must be punished hard.
The company office has closed in Budaun and I have been giving premiums for last 5 years (Total Fund to till date=6 lac). Now the company has disappeared. I lost my all money. The kalptaru office has shut down. The founder, ceo and all culprits must be punished hard.
bhagy's reply, Dec 29, 2018
bhai kbcl ka kya status hai kya bta sakte ho 935909100
Dear All,

i am ravendra singh mere sath bhi froud hua h plz help up
sir mere bhi rupey 56500 rs doob chuke hai plese muje rupey vapis kr do
Mere pitaji majduri krte he unhone kch rupy jma kiye or 1 chor agent ne unhe dusri company ka nam btakr rupy le liye is compny ne jitne garibo k rupye unse liye he ye paap he ki wo wapas ni de rhe hain ishwar se daro tm b manushya he ho khan le jaoge ye sab rupya
dosto ye PACL ki hi company hai kya
National company law board tribunal mai iske khilaf mukadma chal raha hai aur ek case maine bhi file kiya hai court paisa dilwa rahi hai [protected]
Hmare gaon ke garib kisano ne
Agents ki Bato me akar ldkiyo ki Saadi k liye apni khoon pasine ki kamai is fraud ko de Di hai
ESI company samne ani hi Chahiye ye company wala Jane kitne masoomo Ka gunehgaar hai
Ise jarur saza mile

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    Mathura
    Uttar Pradesh
    India
    File a Complaint