आदरणीय,
मेरा नाम सुधीर सोनी है मै कोटा राजस्थान से हूँ, मै भूगोल विषय से Govt.College, Kota में M.Phil. का नियमित छात्र हूँ,
जुलाई माह के अंत में मेरे पेट का ऑपरेशन होने की वजह से मै Examination Form[protected] Last Date तक जमा नहीं कर पाया क्योंकि बीमारी की वजह से फॉर्म के निकलने एवं जमा होने की सुचना मुझे नहीं मिली ना ही मुझे मेरे सहपाठीयों ने खबर दी और ना ही कॉलेज की तरफ से मुझे कोई भी किसी प्रकार की सुचना दी गयी किन्तु फिर भी मै बीमार हालत में दिनांक[protected] से लेट फीस के साथ फॉर्म जमा करने के लिए Kota University के चक्कर लगा रहा हूँ, किन्तु मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है यहाँ तक की मुझे अधिकारीयों से मिलने भी नहीं दिया गया, और जब मैंने उनको अपनी परेशानी बताई तो अधिकारीयों ने भी मुझसे मिलने से मना कर दिया और ना ही मुझे इस सम्बन्ध में किसी प्रकार की जानकारी दी !
मैंने कोटा विश्व विद्यालय के कुलपति को मेरे Medical प्रमाण पत्रों को सलग्न कर प्रार्थना पत्र लिख दिया किन्तु उसपर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई एवं जब मैंने कुलपति जी से टेलीफोन द्वारा बात करने की कोशिश की तो उन्होंने मेरी पूरी बात भी नहीं सुनी और मुझे धमकाकर, डांट-फटकारते हुए वहां फ़ोन ना करने के लिए कहा !
मेरी Examination Fees, 1400 (चोदह सौ रुपये मात्र ) थी और लेट फीस के साथ मै उसे जमा करने को तैयार हूँ पर मुझे ये पता नहीं है की लेट फीस कितनी लगेगी
और जब मै कई दिनों तक चक्कर लगा कर एक अधिकारी से पूछा तो उन्होंने मेरी बात को ये कहकर टाल दिया की अब तो तुम्हारी फीस 1400 X 10 = 14, 000 (चोदह हजार रुपये ) लगेगी !
मै एक गरीब परिवार से हूँ मेरे पिताजी ना होने की वजह से में स्वयं ही निजी संस्था में छोटी सी नौकरी करता हूँ और अपनी पढाई कर रहा हूँ, मै इतनी महंगी फीस की अदायगी नहीं कर सकता, और ना ही पढाई को बीच में छोड़ सकता हूँ क्योंकि[protected] से मेरी वार्षिक परीक्षा शुरू हो रही है ! मै क्या करुँ ...
ऐसे में Kota University के अधिकारीयों की मन मर्जी व लापरवाही की वजह से मेरा भविष्य ख़राब होने की कगार पर है ...
अतः मेरी आपसे विनती है की कृपया मेरी आवश्यक मदद करें ...
प्रार्थी
सुधीर सोनी
Geography, (M.Phil.) नियमित छात्र Govt.College, Kota
+91_93513_09392
Was this information helpful?
Post your Comment