[Resolved]  Dr B. R. Ambedkar University — MSc final zoology Re-exam 2017 marks update relative

Address:VILLAGE CHHAULI POST BALDEO DIST MATHURA

निवेदन है कि प्रार्थी धर्मेंद्र सिंह पुत्र श्री रीतराम एमएससी फाइनल जूलॉजी की मुख्य परीक्षा 2014 में फैज़ ए आम कॉलेज मथुरा से दी थी जिसका परीक्षा परिणाम घोषित होने पर पता चला कि प्रार्थी फ़ैल हो गया है सत्र 2014 में प्रार्थी के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण प्रार्थी उस समय सन 2015 में री एक्साम का फार्म नहीं भर सका था
महोदय प्रार्थी ने सन् 2016-17 में फैज़ ए आम कॉलेज मथुरा से रीएक्साम के आवेदन के लिए री एक्साम फीस 1100/रुपए फीस काउंटर पर जमा कर रीएक्साम के लिए फॉर्म भर कर पेपर तृतीय एंटोंमोलॉजी एवं पेपर चतुर्थ एंटोंमोलॉजी लिखकर जमा किया था लेकिन faiz-e-aam कॉलेज वालों ने उपरोक्त पेपर के स्थान पर पेपर द्वितीय फिजियोलॉजी एंड बायोकेमेस्ट्री ऑनलाइन भर दिया था जब प्रार्थी ने प्रवेश पत्र कालेज से लिया तब प्रार्थी को मालूम हुआ कि फैज़ ए आम कॉलेज वालों ने पेपर जो प्रार्थी ने फार्म में भर कर जमा किया था उसके स्थान पर दूसरा या अन्य पेपर भर दिया है जिसके संशोधन के लिए फ़ैज़ ए आम कॉलेज के प्राचार्य महोदय द्वारा कॉलेज के लेटर पैड पर गलत पेपर द्वितीय फिजियोलॉजी एंड बायोकेमेस्ट्री के स्थान पर सही पेपर पेपर तृतीय एंटोंमोलॉजी एवं पेपर चतुर्थ एंटोंमोलॉजी के पेपर में शामिल करने हेतु बीएसए कॉलेज मथुरा के प्राचार्य महोदय को लैटर पैड पर लिख कर अवगत करा दिया था
महोदय प्रार्थी ने बीएसए कालेज मथुरा में जाकर पेपर तृतीय एंटोंमोलॉजी एवं पेपर चतुर्थ एंटोंमोलॉजी का पेपर दिया था
महोदय विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित होने पर प्रार्थी ने डा०भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम देखा तो मालूम हुआ कि अंकतालिका पर सभी पेपर प्रथम द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ सभी पर एमडब्ल्यू व रिजल्ट पर आरडी पीएमडब्ल्यू लिखा आ रहा है
महोदय प्रार्थी ने कई बार डॉ भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा जाकर संपर्क किया तो जवाब मिला कि तुम प्रार्थना पत्र लिखकर एवं उसके साथ री एग्जाम अंकतालिका लगाकर हेल्प डेस्क पर जमा कर दीजिए अंकतालिका में संशोधन हो जाएगा और आप उत्तीर्ण हो जाओगे
लेकिन इस प्रकार प्रार्थना पत्र हेल्प डेस्क के माध्यम से मेरे द्वारा की बार दिए जा चुके हैं लेकिन 2017 से 2023चल रही है अभी तक 6 वर्षों में परीक्षा परिणाम अंकतालिका में संशोधन नहीं किया गया है और न ही परीक्षा में शामिल हुए पेपर तृतीय एंटोंमोलॉजी एवं पेपर चतुर्थ एंटोंमोलॉजी के संशोधित मार्क्स अपडेट नहीं किए गए हैं और नहीं आरडी पीएमडब्ल्यू व एमडब्ल्यू को हटाया गया है।
महोदय प्रार्थी ने नवंबर 2022 में एक बार और साहस करके विश्वविद्यालय से अपने प्रकरण के बारे में एम एससी विभाग के बाबूजी महोदय को बताया तो उन्होंने कहा कि रीएक्साम पेपर की अटेंडेंस शीट की कापी लाने को कहा प्रार्थी ने बीएसए कालेज में दिनांक 12 /12/ 2022 को परीक्षा में शामिल पेपर तृतीय एंटोंमोलॉजी एवं पेपर चतुर्थ एंटोंमोलॉजी की उपस्थिति शीट की कापी प्रदान करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया लेकिन बीएसए कालेज मथुरा में की बार संपर्क करने पर जबाव मिला कि तुम्हारी अटेंडेंस शीट मिल नहीं रही है या फिर हमसे फ़ैज़ ए आम कॉलेज वाले प्रैक्टिकल के बहाने ले गये होंगे तुम फैज़ ए आम कॉलेज जाकर सम्पर्क करो।प्रार्थी ने फैज़ ए आम कॉलेज जाकर सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा कि हम नहीं लेकर आये। बीएसए कॉलेज मथुरा से पुनः सम्पर्क करने पर कहा कि काफी पुराना रिकॉर्ड हो चुका है इसलिए मिल नहीं रहा है हम ढूंढ भी रहे हैं।
महोदय प्रार्थी आपसे विनम्र निवेदन करता है प्रार्थी के छात्र हित व भविष्य को देखते हुए पेपर तृतीय एंटोंमोलॉजी एवं पेपर चतुर्थ एंटोंमोलॉजी के रीमेक्साम के मार्क्स प्रदान करायें जिससे प्रार्थी उत्तीर्ण हो सके और आरडी पीएमडब्ल्यू व एमडब्ल्यू को हटवाकर प्रार्थी को परीक्षा परिणाम संशोधन कराकर एम एससी फाइनल जूलॉजी की उत्तीर्ण की अंकतालिका प्रदान कराने की कृपा करें
महोदय प्रार्थी उपरोक्त समस्या का समाधान नहीं होने के कारण प्रार्थी काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा है प्रार्थी का भविष्य अंधकारमय लग रहा है
महोदय के सम्बन्ध में रजिस्टर्ड डाक द्वारा 24अप्रेल 2023प्रार्थना पत्र के साथ सभी डाक्यूमेंट लगाकर कुलसचिव महोदया को प्रेषित कर दिए गए हैं लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक कोई जबाव नहीं मिला है
महोदय प्रार्थी की समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराने की कृपा करें।
आपकी अति कृपा होगी
Was this information helpful?
No (2)
Yes (5)
Jun 4, 2023
Complaint marked as Resolved 
Name-Dharmendra singh MSc final zoology Session--2013-14 Re-exam 2017 Roll no--140750601005 College--faiz-e-aam modern degree college mathura [email protected] Mob--7906373110
Dr. B.R. Ambedkar University customer support has been notified about the posted complaint.
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit
    Dr. B.R. Ambedkar University
    customer care contact
    Customer satisfaction rating Customer satisfaction rating is a complex algorithm that helps our users determine how good a company is at responding and resolving complaints by granting from 1 to 5 stars for each complaint and then ultimately combining them all for an overall score.
    Read more
    7%
    Complaints
    496
    Pending
    0
    Resolved
    35
    Dr. B.R. Ambedkar University Phone
    +91 56 2282 0051
    +91 56 2285 2136
    +91 56 2285 2118
    Dr. B.R. Ambedkar University Address
    Paliwal Park, Agra, Uttar Pradesh, India - 282004
    View all Dr. B.R. Ambedkar University contact information