Address: | sewadham ashram ujjain, Ujjain, Madhya Pradesh, 456010 |
श्रीमान सुनील अरोड़ा जी
श्रीमान मुख्य निर्वाचन आयुक्त
भारत सरकार
नमस्ते जय जगत
सविनय संज्ञानित है कि सेवाधाम आश्रम 1989 से अनवरत जनता जनार्दन के सहयोग से ग्राम अम्बोदिया जिला उज्जैन मध्यप्रदेश में स्थापित होकर सभी तरह के निराश्रित मरणासन्न और दिव्यांगजनों को ससम्मान जीवन जीने की मुलभूत सुविधाएँ प्रदान करने के साथ ही पुनर्वास कार्य भी कर रहा है| यहाँ बिना जाती धर्म सम्प्रदाय के मानवता की सेवा से सरोकार रखकर भारत के लगभग सभी राज्यों से आये हुए 500+ शारीरिक और मानसिक रोगों से पीड़ित अविवाहित व शोषित माताओं बच्चों और वृद्धों का भी आत्मीयता पूर्ण ढंग से पालन पोषण होता हैं | सेवाधाम आश्रम किसी भी प्रकार की पार्टी या राजनीति से जुड़ा हुआ नहीं है |
किन्तु वर्तमान की परिस्थितियों को देखते हुए इस चुनाव में अब हस्तक्षेप आवश्यक हो गया है | आपसे निवेदन है, कि सत्तारूढ़ पार्टी एवं विपक्ष पार्टी वर्तमान आम चुनाव प्रचार में बारम्बार सेना के शौर्य की दुहाई देकर जनता से वोट मांग रही है | जिनमें पूर्व में हुए सर्जिकल स्ट्राइक के अलावा सेना के पराक्रम का श्रेय स्वयं लिया जाता है | एवं इसी के सहारे जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है, जो कि बेहद शर्मनाक और घृणित कार्य है |
हम आपसे निवेदन करते हैं, की इस कार्य को स्वयं के संज्ञान में लेकर इस प्रकार की पार्टियों पर उचित कार्यवाही करने की कृपा करने के लिए अनुरोध है |
आपका अपना भ्रातृवत
सुधीर भाई गोयल
संस्थापक संचालक
सेवाधाम आश्रम उज्जैन Was this information helpful? |