Glaze Trading India Private Limited — JOB

Address: Bhatli, Baragarh, Orissa

महोदय जी,
विनम्र निवेदन है कि मैं अजमेर राजस्थान का
निवासी हूँ। मेरे साथ लक्ष्मण प्रधान मो.
[protected] ने धोखा दिया हैं। लक्ष्मण प्रधान
अभी बाटली चैक जिला बरगढ़ उडीसा में रहता है।
लक्ष्मण प्रधान ने मुझे फोन पर बताया कि वह
hindustan teleprinter limited Bargarh Orissa में
काम करता हैं। वहां पर उसके मामा जिनका नाम
अबानी शंकर लंका मो. [protected] है वह इसी
कम्पनी में एचआर डिपार्टमेन्ट में है। लक्ष्मण
प्रधान ने मेरे बात अबानी शंकर लंका से करवाई
जिन्होनें मुझे अपनी चिकनी चुपडी बातो में फंसा
कर मुझे अपने जाल में फंसा लिया। इन्होने कहा
की यह कम्पनी बहुत बढ़िया है। इसमें प्रमोशन
बहुत जल्दी होता है। सैलरी वगैरह बहुत अच्छी है।
इन्होने मुझे झूठे सपने दिखा कर मुझे अपने पक्ष
में कर लिया। उन्होने मेरी बात एचआर से करवाई।
जिसने मेरा फोन पर झूठा इंटरव्यू लिया
वह एचआर भी तहकीकात करने पर झूठा निकला।
इन्होने मेरे ऊपर दवाब डाला कि मुझे 15.05.2025
तक कम्पनी में जॉइन करना होगा अन्यथा मेरी
नौकरी पक्की नहीं लगेगी। मैने रेल टिकट करा
लिया जो कि संलग्न हैं कन्फर्म टिकट की डिटेल्स
भी सलंग्न है, मैं 15.05.2025 को सुबह बरगढ पहुंच
गया। फिर लक्ष्मण प्रधान व बिरून्ची प्रधान यह
दोनो व्यक्ति मुझे एक घर में लेकर गये जहां पर
एक व्यक्ति को बैठा रखा था। उसने मेरा फर्जी
इन्टरव्यू लिया और मेरे से पैसों की डिमान्ड करी।
मैनें कहा कि मैं फोन पे से रूपये ट्रान्सफर कर
देता हू मेरे पास कैश नहीं हैं तो वह बोला कि
एटीएम से निकाल लो कैश ही जमा होगा। फिर
उन्होने मुझसे 18000/- रूपये ले लिये। और जब
मैने रसीद की मांग करी तो उन्होने एक प्रार्थना पत्र
कम्पनी के नाम लिखवाया जिसमें मेरे द्वारा जमा
कराई गयी राशि के बारे मे उल्लेख किया गया
हैं वह प्रार्थना पत्र संलग्न है। महोदय मुझे बाटली
चैक में नाले के पास एक मकान में रखा गया जहां
पर एक कमरे में 7-7 लडके रहते थे उस कमरे मे
मुझे कैद कर रखा था। एक रूम से दूसरे रूम में
आना जाना सख्त मना था। किसी दूसरे से बात
करना, बाहर जाना वगैरह सब पर पाबन्दी थी। यह
किसी से भी बात नहीं करने देते थे यहां तक की
अपने माता पिता पत्नी व बच्चों से भी नहीं। मैने
कहा की मेरी जोईनिंग कब होगी तो लक्ष्मण प्रधान
ने कहा की अभी 7 दिन की ट्रेनिग होगी। कमरे से
लगभग 5 किलोमीटर दूर एक शादी हाल था
उसमें करीब 500-600 लडके व लडकिया होते थे
और वह रोज नई-नई कहानियां सुनाते थे। और
हमारा ब्रेन वाश करके हमे बडे बड़े सपने दिखाते
थे। हर दूसरे तीसरे दिन, रोज-रोज एक ही टापिक
पर सेमीनार होता था। जब मैने अबानी सर से बात
की तो उन्होने कहां की आपकी 11 ट्रैनिंग होगी
उसके बाद ही आपको काम दिया जायेगा। इन्होने
कभी भी कम्पनी के बारे में नही बताया केवल मात्र
झूठ बोला। इनकी कंपनी का कोई अस्तित्व नहीं है
जब मैंने इनकी कम्पनी की सच्चाई पता चली तो
मेरे पैरो से जमीन खिसक गई। बरगढ जिले में इस
नाम की कोई कम्पनी ही नहीं है। सब कुछ झूठ का
पुलिंदा है। मैं अपनी इच्छा से कम्पनी छोड़ कर आ
गया हूँ। अबानी सर ने बताया था कि आपको
त्याग पत्र लिखना होगा। फिर कम्पनी की तरफ से
आपको खाता नम्बर कन्फर्म करने के लिए काल
आयेगा तथा आपसे कम्पनी छोड़ने का कारण भी
पूछा जायेगा। मैने त्याग पत्र लिखकर अबानी सर
को दे दिया हैं त्याग पत्र भी संलग्न हैं। फिर मैं
दिनांक 28.05.2025 को वापस अजमेर आ गया
जिसका रेल टिकट भी संलग्न हैं। महोदय आज
दिनांक 23.06.2025 तक कम्पनी की तरफ से कोई
भी फोन नही आया है। मैने कम्पनी के एचआर को
फोन किया तो वह बोला कि अबानी सर से बात
करों अबानी सर फोन अटेन्ड नहीं कर रहे है। मैं
बहुत गरीब आदमी हूँ महोदय मेरे दो छोटे बच्चे है
मैने अपनी बचत का सारा पैसा इनकों दे दिया है।
इस महंगाई में महीने का गुजारा बहुत मुश्किल से
हो रहा है।
+4 photos
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Glaze Trading India Private Limited customer support has been notified about the posted complaint.
 
Add a Comment

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit
    Glaze Trading India Private Limited
    customer care contacts
    Customer satisfaction rating Customer satisfaction rating is a complex algorithm that helps our users determine how good a company is at responding and resolving complaints by granting from 1 to 5 stars for each complaint and then ultimately combining them all for an overall score.
    Read more
    66%
    Complaints
    225
    Pending
    6
    Resolved
    147
    Glaze Trading India Private Limited Phone
    +91 11 4560 2164 [Vikaspuri Office]
    +91 11 4627 7200
    Glaze Trading India Private Limited Address
    A-1/175, Main Najafgarh Road, Janakpuri, New Delhi, Delhi, India - 110058
    View all Glaze Trading India Private Limited contact information