Jaipur Nagar Nigam — रोड अतिक्रमण

Address:Jaipur, Rajasthan

हमारी कालोनी मे मकान नम्बर 114 वसुंधरा कालोनी गोपालपुरा मोड जयपुर 302018 जयकिशन तोसावडा ने रोड पर अतिक्रमण कर रखा है।। जिस से आते जाते वाहनो को बहुत तकलीफ होती है।।। क्रिप्या अतिक्रमण हटाकर हटाकर जनता की मदद करे
+1 photos
Was this information helpful?
No (1)
Yes (7)
Municipal Corporation of Jaipur customer support has been notified about the posted complaint.
Complaint comments 

Comments

मेरे सामने के मकान में दूध डेरी चल रही है और भेसो का गोबर मेरे सामने पड़ें ख़ाली मकान मे डालते है जिसे मच्छर पैदा हो रहे है
कृपया इस गोबर को रोज़ यहाँ से हटवाए
मेरा अड्ड्रेस्स
नाम राजेन्द्र शर्मा
पलोट नो १४
विनायक विहार जी
कालवार रोड झोतवारा जैपुर
पिन ३०२०१२
हमारी कालोनी के रास्ते में पड़ने वाली जगतपुरा में स्टेट बैंक के सामने जगदीश कॉलोनी मे प्लॉटों के आगे चबूतरे बना लिए है जिससे रोड से आने जीने परेशानी होती है साथ ही हनुमान ढाबे वाले ने अपने दो प्लेटो को तो आधा मकान ही रोड पर बना कर हमारी कॉलोनी के रोड को 30 के विजये 15 फिट का ही कर दिया है कर्पिया इस अतिक्रमण हटाकर हटाकर कॉलोनी वासियो की की मदद करे

SHAMBHU LAL MEENA
PLOT NO. 27, NAND VIHAR
JAGATPURA
JAIPUR : 302017
MOBILE : [protected], [protected]
मरी गली के प्रवेश द्वार पर अवेध तरिके चबूतरा निर्माण कर के रिक्शा ट्राली थङी थेला खङा कर के गली के आने जाने वाले रास्ते को अवरुद्ध कर के अतिक्रमण किया जा रहा है गली की चौङाई महज सात फुट है परन्तु अतिक्रमण होने के कारण बाईक भी नहीं निकल पा रही है अतिक्रमण कृता का नाम कन्हैया लाल है ईस वयक्ती को समझाने पर झगड़ा करने के लिए उतारू हो जाता है गाली गलोच करता है कृपया कर रास्ता क्लियर कराने की कृपा करें धन्यवाद
अमित सिंह प्लाट नबर 52 बाबा रामदेव नगर गुर्जर की थङी न्यू सांगानेर रोङ गणेश मंदिर वाली गली जयपुर राजस्थान दूरभाष नबंर [protected]

मेरी गली के बाहर मैन रोङ कोर्नर पर अवेध तरिके चबूतरा निर्माण कर के रिक्शा ट्राली थङी थेला खङा कर के गली के आने जाने मार्ग को अवरुद्ध कर रहा है और समझाने पर नहीं मानता गाली गलोच करता है और केहता है नगर निगम के अधिकारी कुछ नहीं कर सकते हिम्मत है तो हटा कर दिखा दैना

मेरी गली के सामने अवेध तरिके चबूतरा निर्माण कर के उस पर रिक्शा ट्राली खङी कर करते हैं और गली के अंदर घुसते ही दो रिक्शा ट्राली मनमाने तरिक से खङी करके गली के आने जाने मार्ग को बाधित कर रहे हैं लाख समझाने पर भी नहीं मानते ईस से गली वासियों को बहुत कष्ट का सामना करना पङ रहा है कृपया करके गली के रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराके गली वासियों की सहायता करे धन्यवाद
अमित सिंह प्लाट नबर 52 बाबा रामदेव नगर गुर्जर की थङी गणेश मंदिर वाली गली न्यू सांगानेर रोङ जयपुर राजस्थान दूरभाष नबंर [protected]
मैरी शिकायत पर कार्यवाही क्यो नही हो रही है

मेरे घर के सामने वाले नगर निगम के उद्यान से कांटेदार झाड़ीदार पेड़ पूरा सड़क पर आ रहा है। मैंने उसकी छटाई करवाने के लिए 181 पर कई बार अपनी कंप्लेंट भी करवाई है लेकिन मेरे पड़ोसी सुरेन्द्र द्वारा होने वाली करवाई को रोका जा रहा है। रोड से जब गाडियां निकलती है तो कई पक्षी मारकर सड़क पर गिर जाते हैं और हमें खुद साफ करने पड़ते है, और उसकी सूखी दालिया इतनी नीचे आ गई है कि रास्ते से आने जाने वाले की आंखो और सिर में भी चोट लगती रहती है, इस पेड़ की छटनी जल्दी करवाने की कृपा करें। Pata- गणेश उद्यान, sector 64, shyopur Road, pratap nagar, jaipur ward no 100

हवा महल रोड सिरेहडीयोडी गेट के सामने रजाई वालो ने फुटपातो पर किस तरह अवैद कब्जा कर रखा है।
फुटपातो पर आने जाने वाले लोगो को परेशानी हो रही है और कुछ बोलते है इन्हे तो लड़ने के लिए उतारू हो जाते है। कई बार नगर निगम अतिक्रमण का अभियान चला पर जब जब आए नगर निगम वाले तब तब ये लोग सामान थोड़ा अंदर कर लेते है और फिर दूसरे दिन फिरसे फुटपातो पर अवैध कब्जा कर लेते है। कोई सख्त कार्यवाही नही की गई जिससे ये अवैध कब्जा फुटपातो पर से हटे और लोगो को आने जाने में सुविधा हो सके।
कृपया जल्द से जल्द इनपर सख्त कार्यवाही की जाए और इन अवैध कब्जों को हटाया जाए। जिससे फिर से अवैध कब्जा न कर सके और लोगो को आने जाने में सुविधा हो और कोई लड़ाई ना हो ऐसी कोई सख्त कार्यवाही की जाए।
हवा महल रोड सिरेहडीयोडी गेट के सामने रजाई वालो ने फुटपातो पर किस तरह अवैद कब्जा कर रखा है।
फुटपातो पर आने जाने वाले लोगो को परेशानी हो रही है और कुछ बोलते है इन्हे तो लड़ने के लिए उतारू हो जाते है। कई बार नगर निगम अतिक्रमण का अभियान चला पर जब जब आए नगर निगम वाले तब तब ये लोग सामान थोड़ा अंदर कर लेते है और फिर दूसरे दिन फिरसे फुटपातो पर अवैध कब्जा कर लेते है। कोई सख्त कार्यवाही नही की गई जिससे ये अवैध कब्जा फुटपातो पर से हटे और लोगो को आने जाने में सुविधा हो सके।
कृपया जल्द से जल्द इनपर सख्त कार्यवाही की जाए और इन अवैध कब्जों को हटाया जाए। जिससे फिर से अवैध कब्जा न कर सके और लोगो को आने जाने में सुविधा हो और कोई लड़ाई ना हो ऐसी कोई सख्त कार्यवाही की जाए।

हमारे द्वारा सांगानेर नगर निगम मे कई बार अतिक्रमण
की शिकायत करने बावजूद निगम द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई कृपा कर कार्रवाई कर अतिक्रमण को हटा कर जन कल्याण करे
पता: 61, नेवला वालो का मोहल्ला सांगानेर
मो न [protected]

सांगानेर नगर निगम में हमारे द्वारा की गई शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है मेरे द्वारा कई बार नगर निगम सांगानेर व नगर निगम ग्रेटर मैं कई बार शिकायत की गई है लेकिन वार्ड 90 में किए गए पुराने अतिक्रमण को नहीं हटाया गया नहीं कोई कार्रवाई की गई नहीं कोई नगर निगम का कर्मचारियों द्वारा सही सूचना दी जा रही है
पीएम पोर्टल पर भी मेरी शिकायत दर्ज है complete no. GOVRJ/E/2021/05984
सांगानेर नगर निगम में हमारे द्वारा की गई शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है मेरे द्वारा कई बार नगर निगम सांगानेर व नगर निगम ग्रेटर मैं कई बार शिकायत की गई है लेकिन वार्ड 90 में किए गए पुराने अतिक्रमण को नहीं हटाया गया नहीं कोई कार्रवाई की गई नहीं कोई नगर निगम का कर्मचारियों द्वारा सही सूचना दी जा रही है
पीएम पोर्टल पर भी मेरी शिकायत दर्ज है complete no. GOVRJ/E/2021/05984

रामगंज चोपड़ से चार दरवाज़ा जाने वाले रास्ते पर रामगंज चोपड़ के पास एक शॉप के बाहर पूरे फुटपाथ पर अतिक्रमणकर लिया गया है और आगे रोड तक तम्बू लगा के अतिक्रमण किया गया है जी से पैदल आने जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया है और रोड पर ट्रैफिक जाम की स्तिथि लगी रहती है
कृपया इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही करे

हरदेव कालोनी में शिव मंदिर के पास सूजा मीणा ने सरकारी भूमि ( 30 फीट रोड़ ) पर प्लांट नं.29 के पास अपनी गायों को एक महीने से बांध रखा है, तथा लोहे की चादर से घर भी बना लिया है अन्य सामान रखकर जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है मना करने पर गाली गलौच व धमाका रही हैं गोबर से बदबू व मच्छर हो रहें हैं कृपया इसे यहाँ से हटा कर राहत प्रदान की जाए

न्यू सांगानेर रोड गोळ्यावस में सुन्दर नगर के पीछे 30 फ़िट के रोड है। जो कि प्रजापति नगर और प्रजापति विहार-ए के मध्य है । इनके मध्य ३०फ़िट रोड स्थित है। जिसमे भूखंड संख्या A-1 से A-18 यह प्रजापति विहार में स्थित है। इनके सामने के योजना प्रजापति नगर के कुछ भूखंडधारियों ने अवैध रूप से अपने भूखंडो के सामने अवैध रूप से अतिक्रमण कुछ पत्थर, ईटे डालकर और अवैध निर्माण कर दोनों योजनाओ के बिच से गुजर रही JVP द्वारा अनुमोदित रोड को अवरुद्ध कर रखा है। जिससे कि वहा से गुजरने वाले यातायात व अन्य भूखण्डधारियो के आने जाने में आये दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा इस अवैध अतिक्रमण के कारन इस कालोनी में स्कुल कि बस का आना जाना संभव नहीं हो पा रहा इस वजह से बच्चो को मेन रोड तक पैदल जाकर बस पकड़नी पड़ रही है। अतः श्रीमान जी आपसे नम्र निवेदन है कि जिन भूखण्डधारियो ने रोड को अवैध रूप से रोक रखा है, इस रोड का अतिक्रमण JVP द्वारा हटाकर धवस्त किया जाये, जिससे कि सभी कालोनीवासियो को आने जाने में परेशानी ना हो।

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit
    Municipal Corporation of Jaipur
    customer care contact
    Customer satisfaction rating Customer satisfaction rating is a complex algorithm that helps our users determine how good a company is at responding and resolving complaints by granting from 1 to 5 stars for each complaint and then ultimately combining them all for an overall score.
    Read more
    4%
    Complaints
    1987
    Pending
    0
    Resolved
    84
    Municipal Corporation of Jaipur Phone
    +91 14 1510 1455
    Municipal Corporation of Jaipur Address
    Pandit Deendayal Upadhya Parisar, Tonk Rd, Everest Colony, Lalkothi, Jaipur, Rajasthan, India - 302015
    View all Municipal Corporation of Jaipur contact information