Address: सरदारशहर डिस्ट्रिक्ट चूरु |
DEAR
JODHPUR VIDYUT VITRAN NIGAM LIMITED
And
DEAR
AUTHORISED SIR
My name is.HARIRAM BHERARAM NIRWAN
My contact number.[protected], [protected]
village Kikasar Tahshil sardar Shahar
District Churu Rajasthan 331403
MY APPLICATION RECEIPT NUMBER
.25.other no.4091det 18/06/2021
मैंने अपने खेत के अंदर बोरवेल कराने हेतु आपकी कंपनी में कनेक्शन के लिए आवेदन किया था जिसका मुझे आपकी तरफ से एक लेटर यानी बॉन्ड प्राप्त हुआ था जिसमें मुझे 54400 कंपनी को भरने के लिए बोला गया था
जोकि 54401 ईपेमेंट मैंने कर दी है और आपकी तरफ से मुझे एक रिसीव प्राप्त हुई है
और आपकी कंपनी ने बहुत जल्द ही मेरे आवेदन को अप्रूवल कर दिया और मंजूरी दी उसके लिए मैं जोधपुर विद्युत वितरण लिमिटेड का से दिल से धन्यवाद करता हूं
और आगे जो आपकी कंपनी की प्रोसेस है पेमेंट लेने के बाद की उसमें मुझे सरदारशहर के आप के रजिस्टर ऑफिस सेंटर से जानकारी मिली थी पेमेंट करने के बाद एक वीक का टाइम मांगा गया था इन एक्शन इलेक्ट्रिसिटी चालू करने हेतु
तो मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आगे की जो भी प्रोसेस है आपकी कंपनी की तरफ से जल्द से जल्द कर दी जाए और मेरा कनेक्शन मेरे खेत में जल्द से जल्द चालू किया जाए
क्योंकि आने वाले पीरियड टाइम में मुझे अपनी खेती के अंदर सरसों की फसल करने के लिए पानी और बिजली दोनों की जरूरत पड़ेगी और पानी आपकी बिजली के बगैर मैं निकाल नहीं पाऊंगा
तो मैं आप से यह अनुरोध करता हूं और मेरी प्रार्थना है आपकी कंपनी से उन सीनियर ऑफिसर उसे जो इस केस की देखरेख कर रहे हैं कि मेरी जो भी कनेक्शन की प्रोसेस है उसको जल्द से जल्द पूरा कर दिया जाए और मुझे जल्द से जल्द कनेक्शन कनेक्शन प्राप्त हो ऐसी मैं आपसे फिर से एक बार आशा करता हूं कि आपकी कंपनी की तरफ से एक बार बेस्ट सर्विस देखने को मिलेगी
और जो मैंने पेमेंट की है और आपकी कंपनी की तरफ से मुझे रिसिप्ट प्राप्त हुई है वह आपको मैं receive number 50, others no, 4095
Det, 30/07/2021मेल कर रहा हूं जिस जिससे कि मेरे एप्लीकेशन नंबर अन्यथा फाइल नंबर 18 है जो को आप आगे फॉरवर्ड करने में ज्यादा आसानी होगी
मेरा आपसे फिर एक बार अनुरोध है की आपकी कंपनी की तरफ से मेरी खेती के अंदर सर्वे हो चुका है और उसके बावजूद अभी तक मुझे कलक्शन नहीं दिया गया है
मैं आपसे अनुरोध करता हूं की सरदार सर आपके रीजनल जोनल ऑथोराइस ऑफिस
है वहां पर मेरे मेल को फॉरवर्ड करें
जिससे कि मुझे जल्द से जल्द इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन मिल जाए और मैं अपनी खेती का काम प्रॉपर चालू कर पाऊं
आप के विश्वास पर
प्रिय
कंपनी के सीईओ सर
मैं आपसे अनुरोध करना चाहता हूं कि मेरे इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन में सरदार शहर डिस्ट्रिक्ट चूरु
के अंतर्गत रजिस्टर ऑफिस की ओर से मेरे कनेक्शन में बहुत देरी करी जा रही है मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मेरे कनेक्शन को जल्द से जल्द मुझे दे दिया जाए जब मैं सरदार शहर के रजिस्टर इलेक्ट्रिसिटी ऑफिस में गया था तब मुझे वहां बताया गया था आपकी डीपी आ गई है परंतु खंबे आदि नहीं आए हुए यह एकमात्र आपकी कंपनी की रिस्पांसिबिलिटी बनती है की कस्टमर की जरूरत यात को पूरा करना तुम आपसे अनुरोध करता हूं मेरे कनेक्शन का लगने वाला तमाम मटेरियल सामान ह मुझे जल्द से जल्द प्रोवाइड करवाएं ताकि आने वाले मन के स्टार्टिंग में मैं मेरे खेत के अंदर फसल की उपजाऊ कर सकूं मैं अनुरोध करता हूं कि आप मेरे इस इमेज को और मेरी परेशानी को समझेंगे और मुझे एक सर्टिफिकेशन जवाब देंगे
हमारे देश के बड़े प्रधान श्री नरेंद्र मोदी जी और आपके राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी एक तरफ से एग्रीकल्चर को बढ़ावा देने की बात करते हैं परंतु जहां किसान को इस तरह कि सोलीयत प्रॉपर नहीं दी जाती तो एग्रीकल्चर का बढ़ावा कहां से होगा
धन्यवाद
आप के विश्वास पर
मेरी ऊपर बताई गई कंप्लेंट है कि मेरे electricity कनेक्शन में देरी क्यों की जा रही है
और मुझे सरदार शहर के फोटो राई ऑफिस से जवाब मिलता है कि हमारे पास अभी खंबे आए हुए नहीं है कनेक्शन देने के लिए और मैंने कंपनी के सीईओ और थोड़ा प्रश्नों को भी कितनी बार मिलती है परंतु उनसे मुझे कोई सही जवाब नहीं मिलता ना ही मेल का रिप्लाई मिलता है
Was this information helpful?
Post your Comment