| Address: Rin, Jodhpur, Rajasthan, 342301 |
सेवामें,
श्रीमान जिला अधिकारी
JVVNL जोधपुर
विषय- विद्युत चोरी रोकने बाबत I
मान्यवर,
उपर्युक्त विषयानुसार निवेदन है कि ग्राम- रिण, पोस्ट- मलार, ब्लाक- बाप, GSS –मलार में करीब 200 नलकूप हेतु कृषि कनेक्शन है I जिनमें से करीब 10 दबंग लोगों के कृषि कनेक्शन अवैध रूप से नमक ओद्योगिक लाइन से जुड़े हुए है जो अनवरत 24 घंटे पानी का दोहन कर रहे है एवं बाकी बचे कनेक्शन में भी जो लोग अपनी पहुँच उपर तक रखते है वो भी अपने अपने TUBEWELL पर जुगाड़ लगाकर 24 घंटे पानी का दोहन कर रहे है और ये जुगाड़ सिंगल फेस लाइन से चल रहे है I ऐसे करीब 90% लोग है जो जुगाड़ लगाए बैठे है और बिजली की अनवरत चोरी कर रहे है I इन जुगाड़ों के कारण गरीब व ईमानदार किसान लोग पीसीज रहे है क्योंकि जब ये लोग जुगाड़ चलाते है तो विधुत का वोल्टेज डाउन हो जाता है कम वोल्टेज में यदि ये अपने मोटर पंप को चलाते है तो कई बार जल जाते है (गरीबी में आटा गिला हो रहा है) I इन दबंग लोगों की सांठ गाँठ स्थानीय कर्मचारियों व अधिकारियों से हे एवं प्रति माह हफ्ता पहुंचा रहे है इसलिए ये लोग बेखोफ है I
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि इस क्षेत्र रिण मलार में हो रही भारी विद्युत चोरी रोकने की कार्यवाही तुरंत प्रभाव से की जाय ताकि गरीब किसान लोगों को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति हो सके I
दिनांक[protected] भवदीय
समस्त रिण गाम वासी Was this information helpful? |
Yours faithfully, Hari Mohan Shrimali