सेवा में,
मा० कुलपति महोदय / परीक्षा निरीक्षण/ नियंत्रक
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली
विषय :- परीक्षाफल के मूल्यांकन में संशोधन हेतु :-
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं स्मृति ठाकुर पुत्री श्री वेद प्रकाश सिंह रोल नंबर[protected]B.A.LL.B सातवें से० ) की छात्रा हूं और मैंने अपने पांचवें (5) सेमिस्टर के परीक्षा के परिणाम से संतुष्ट न होकर अपने उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैन कॉपी हेतु आवेदन किया था। लगभग 25 दिन बाद जब प्रार्थिनी को उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैन कॉपी प्राप्त हुई। तो ज्ञात हुआ कि उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैन कॉपी और दिए गये रिजल्ट के नम्बरों में भारी अंतर है जो किसी कारण वस हुआ है जिसके संदर्भ में दिनांक 5.12.2022 व 28/12/2022 को परीक्षा निरीक्षण/ नियंत्रक के समक्ष प्रार्थना पत्र और सारी उत्तर पुस्तिकाओं की प्रतिलिपि दी थी। दिनाक 29/03/2023 में आये संशोधनीय रिजल्ट के उपरांत प्रार्थिनी को ज्ञात हुआ कि मूल्यांकन में हुए सुधार के तत्यापचत, भी प्रार्थनी के हिन्दू विधि ( 12822 ) में कोई संसोधन नहीं किया गया है। जब कि मेरा आवेदन समस्त विषयों के लिए था। परीक्षा परिणाम में मेरे हिन्दू विधि में 24 नम्बर दर्शाये गये है, जबकि उत्तर पुस्तिका की स्कैन कॉपी में मेरे हिन्दू विधि में 60 नम्बर दिए गए है अर्थात हिन्दू विधि में मेरा रिजल्ट संसोधित नहीं किया गया है। जिसके कारण प्रार्थनी को काफी मानसिक परेशानी हो रही है ।
अतः श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि मेरे परीक्षाफल में विषय : हिन्दू विधि की उत्तर पुस्तिका में लिखे हुए 60 नम्बर को मेरे परीक्षाफल / परिणाम में अंकित 24 नम्बर के स्थान पर अंकित किया जावे और मुझे उक्तानुसार संसोधित रिजल्ट प्रदान किया जाये।
स्मृति ठाकुर
पुत्री वेद प्रकाश सिंह
रोल नो.[protected]
विधि छात्रा
स्वामी शुकदेवानंद लॉ कॉलेज शाहजहांपुर
संपर्क सूत्र:- [protected]
Enclosure - enclosure :-
scanned copy of hindu law is being annexed here with this application & the result before RTI & after updation in which family law (I) not update yet is also attached. Was this information helpful? |
Post your Comment