Municipal Corporation Of Jaipur — complaint against dog owner

महोदय, मैं, मकान न 300, रानी सती नगर, अजमेर रोड जयपुर की निवासी हूँ। मकान न 544 रानी सती नगर के मालिक ने एक कुत्ता पाल रखा है जिसको वो लोग बांध कर नही रखते हैं वो कुत्ता बहुत बड़ा और डरावना है जिसके कारण वहाँ से निकलने वालों को असुविधा होती है।उनका कुत्ता आने जाने वालों पर झपट्टा मारता है।कुत्ते के मालिक को बोलने पर वो लोग झगड़ा करते हैं। बार बार कहने पर भी कोई असर नही होता है।उनकी इस हरकत के कारण वह से निकलना दूभर हो गया है।कृपया इस समस्या का तुरंत निवारण करें।इसके लिए मैं आपकी अत्यंत आभारी रहूँगी।धन्यवाद।
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Complaint comments 

Comments

प्रिय महोदय,
जेडीए कालोनी, श्रीराम नगर-ख, झोटवाडा, जयपुर में लगी हुई तकरीबन सभी रोड लाइट्स पिछले दो माह से खराब हैं, जिनकी दुरूस्ती बाबत कई बार request करने के बावजूद भी अभी तक इन्हे ठीक कर चालू नहीं किया गया है।
बरसात का मौसम होने की वजह से सडक पर जगह-जगह गढ्ढे हो गये हैं और उनमें पानी भरा होने के कारण वो नजर भी नहीं आते हैं। इस वजह से आये दिन दुर्घटना होती रहती हैं।
कालोनी में घोर अंधेरा रहने की वजह से असामाजिक तत्वों के तो मजे हो रहे हैं। अभी तीन ही दिन पहले पडोस में चोरी हो गई।
अतः श्रीमान से अनुरोध है कि प्रार्थना पर जल्द से जल्द गौर कर कालोनी की सभी लाईटें ठीक करवाने का श्रम करे ताकि हम कालोनीवासी चैन की नींद सो सकें
धन्यवाद सहित,
वी के शर्मा
प्लाट न0 13, जेडीए कालोनी श्रीराम नगर ख
सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल के सामने झोटवाडा,
जयपुर-302013

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit
    Municipal Corporation of Jaipur
    customer care contact
    Customer satisfaction rating Customer satisfaction rating is a complex algorithm that helps our users determine how good a company is at responding and resolving complaints by granting from 1 to 5 stars for each complaint and then ultimately combining them all for an overall score.
    Read more
    4%
    Complaints
    1987
    Pending
    0
    Resolved
    84
    Municipal Corporation of Jaipur Phone
    +91 14 1510 1455
    Municipal Corporation of Jaipur Address
    Pandit Deendayal Upadhya Parisar, Tonk Rd, Everest Colony, Lalkothi, Jaipur, Rajasthan, India - 302015
    View all Municipal Corporation of Jaipur contact information