Comments
Customer satisfaction rating Customer satisfaction rating is a complex algorithm that helps our users determine how good
a company is at responding and resolving complaints by granting from 1 to 5 stars for each
complaint and then ultimately combining them all for an overall score.
Read more
Read more
2%
Complaints
321
Pending
0
Resolved
5
+91 771 253 5780
+91 771 253 5790
Near Mahila Police Thana,Gandhi Udyan, Raipur, Uttarakhand, India - 492008
विषय : रोड/ गली के कुत्तों के आतंक से छुटकारा दिलवाने बाबत निवेदन
विषयान्तर्गत निवेदन है कि टातीबंध स्ट्रीट नंबर 3 मे कमेटी हाल के पास और उसके आगे के चौराहे में 10-20 कुत्ते दिन रात आने जाने वाले राहगीरों पर आक्रमण कर आतंकित करते रहते हैं । हर हफ्ते एक दो राहगीर इन कुत्तों के द्वारा घायल किए जाते हैं। ज्ञात हो कि ये रास्ता एम्स के स्टाफ व डॉक्टर्स के आने जाने का मुख्य मार्ग है जिनकी ड्यूटी दिन व रात रहती है। उनका आने जाने का कोई नियमित समय नहीं रहता। कोविड के कारण एम्स मे अनेक नई नियुक्तियाँ हुई है जिनमे ज्यादातर फ्रेशर लड़किया है जिनका इस रास्ते से आना दूभर ही नहीं डरावना भी हो गया है। ये लड़किया अपने रूम तक आने जाने के लिए साथ खोजती व परेशान रहती है। कई बार मध्य रात्री को एम्स मे ड्यूटी कर लोटती या जाती जूनियर डॉक्टर व नर्स भी इन कुत्तों के आक्रमण से किसी बच पाती हैं। वर्तमान परिपेक्ष मे जबकि एम्स के स्टाफ अपनी जान जोखिम मे डालकर कोविड मरीजों की सेवा कर रहे है उनकी खुद की सुरक्षा इन कुत्तों के कारण खतरे मे है।
अतः आपसे निवेदन है कि इन कुत्तों को यथाशीघ्र पकड़ कर अयन्त्र हटाया जाए। इस हेतु फ़ो. नंबर 1100 शिकायत निवारण मैं कई बार की गई है पर वे केवल बँधवा बनना कर छोड़ देते है। कृपया स्थाई निवारण करने इन कुत्ते किसी दूरस्थ स्थान मे भेजा जाए।