Municipal Corporation Of South Delhi — Illegally parking of 15 year old car's

Address:A- 327, Dakshin Puri, Dr. Ambedkar Nagar Sec-5, New Delhi -62
Website:Municipal Corporation Department

सेवा में

सविनय निवेदन इस प्रकार है, मैं A-327 दक्षिण पूरी, डॉ. अंबेडकर नगर सेक्टर 5, नई दिल्ली -62 का मूल निवासी हूँ। हमारे घर के सामने एक व्यक्ति ने अपनी 15 साल से अधिक पुरानी Tata Sierra (Dissel, Dark Green Colour) कार (जिसका नंबर PB12L0674) की अवैध रूप से पार्किंग कर रखी है इसे आज 2 साल से ऊपर हो गए है। यह व्यक्ति अपनी कार कभी कभी साफ जरूर करता है लेकिन यह अपनी कार को हटाता नही है जिससे रोड पर MCD के कर्मचारी पूर्ण रूप से सफाई नहीं कर पाते है जिससे के कारण अनेक बीमारियों को उत्पन होने का मोका मिल रहा है जिससे मच्छर की भी मात्रा तेजी से बड़ रही है। जब यह अपनी कार स्टार्ट करता है तो इसकी गाड़ी से काला धुआं भी निकलता है जिसके कारण बच्चो व बुजुर्गो को स्वास्थ्य हानि हो रही है, इसके पास ना तो pollution के दस्तावेज है और न ही कार से संबंधित पूर्ण दस्तावेज है और न ही गाड़ी पर नंबर प्लेट है ।जब इस व्यक्ति से कोई मोहल्ले का व्यक्ति कार हटाने के लिए कहता है तो उस को यह गाली देते है और बदमाशो से पिटवाने की भी धमकी देते है। देर रात तक अपनी कार के पास लड़कों को बुला कर शराब का सेवन करना एवं आदि हरकते करता है जिससे मोहल्ले का वातावर्ण भी खराब हो रहा है।
मोहल्ले में कुछ लोग डर के कारण इसका साथ देते है और इस को support करते हैं।
इस Tata Sierra (Dissel, Dark Green Colour) कार की कुछ photo नीचे अटैच है ।

मेरी आप से यह विनर्म विनती है कि आप इस समस्या का शीघ्र ही निवारण करें।

धन्यवाद

इस पत्र की प्रतिलिप निम्न मानिन्य विभागों को भेजी गई है :-
1.PM Sh.Narendra Modi Help Desk.
2.CM of Delhi Help Desk.
3.Transport Department of Govt. of NCT of Delhi.
4. Delhi Traffic Police Department.
5. Municipal Corporation Department of South Delhi.
सेवा में

सविनय निवेदन इस प्रकार है, मैं A-327 दक्षिण पूरी, डॉ. अंबेडकर नगर सेक्टर 5, नई दिल्ली -62 का मूल निवासी हूँ। हमारे घर के सामने एक व्यक्ति ने अपनी 15 साल से अधिक पुरानी Tata Sierra (Dissel, Dark Green Colour) कार (जिसका नंबर PB12L0674) की अवैध रूप से पार्किंग कर रखी है इसे आज 2 साल से ऊपर हो गए है। यह व्यक्ति अपनी कार कभी कभी साफ जरूर करता है लेकिन यह अपनी कार को हटाता नही है जिससे रोड पर MCD के कर्मचारी पूर्ण रूप से सफाई नहीं कर पाते है जिससे के कारण अनेक बीमारियों को उत्पन होने का मोका मिल रहा है जिससे मच्छर की भी मात्रा तेजी से बड़ रही है। जब यह अपनी कार स्टार्ट करता है तो इसकी गाड़ी से काला धुआं भी निकलता है जिसके कारण बच्चो व बुजुर्गो को स्वास्थ्य हानि हो रही है, इसके पास ना तो pollution के दस्तावेज है और न ही कार से संबंधित पूर्ण दस्तावेज है और न ही गाड़ी पर नंबर प्लेट है ।जब इस व्यक्ति से कोई मोहल्ले का व्यक्ति कार हटाने के लिए कहता है तो उस को यह गाली देते है और बदमाशो से पिटवाने की भी धमकी देते है। देर रात तक अपनी कार के पास लड़कों को बुला कर शराब का सेवन करना एवं आदि हरकते करता है जिससे मोहल्ले का वातावर्ण भी खराब हो रहा है।
मोहल्ले में कुछ लोग डर के कारण इसका साथ देते है और इस को support करते हैं।

मेरी आप से यह विनर्म विनती है कि आप इस समस्या का शीघ्र ही निवारण करें।

धन्यवाद
+2 photos
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    A- 327, Dakshin Puri, Dr. Ambedkar Nagar Sec-5, New Delhi -62
    India
    File a Complaint