[Resolved]  Noida Authority Online — For the information related to the serious problems of the villagers in Kamabakshpur, Village of pandits derin located in Noida Sector-151-A,

Address:नोएडा सेक्टर -151-A, में स्थित ग्राम पंडितों की डेरीन कामबक्षपुर

महोदय जी अवगत कराना हैं कि सेक्टर- 151 में स्थित ग्राम - पंडितों की डेरिन कामबक्षपुर में सड़क निर्माण कार्य दो साल से बंद पड़ा हैं जिस कारण ग्राम के मल मूत्र वाला गन्दा पानी की निकासी नहीं हैं व सीवर लाईन बन्द पड़ी हैं जोकि अभी तक चालू अवस्था में नहीं हैं व खम्बो पर स्ट्रीट लाईट नहीं हैं जिसके कारण ग्राम के स्थानीय निवासियों एवम् आम जनता को काफी समस्याओं का सामना पड़ रहा हैं ग्राम की नालियों से बहने वाले मल मूत्र वाले गंदे पानी की निकासी नहीं हैं जोकि रास्तों पर खुले में बह रहा हैं जिस कारण पूरे ग्राम में मच्छर काफी अधिक हो गया है जिसके कारण डेंगू, चिकनगुनिया इत्यादि घातक बीमारियों का ग्रामवासियों को सामना करना पड़ रहा हैं नोएडा अथॉरिटी से कोई भी पूर्ण सुविधा इस ग्राम को अभी तक नहीं मिल रही हैं ग्राम के अंदर ना तो कोई फॉगिंग के लिए आता है और ना ही दवाइयों के छिड़काव के लिए आता हैं अब तो गंदगी होने के कारण ग्राम का भूमिगत पीने योग्य पानी भी दूषित होता जा रहा हैं जिस कारण ग्राम के छोटे छोटे स्कूली बच्चे एवम् वृद्ध बुजुर्ग नई नई बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं यहां तक की ग्राम से कोई भी कूड़ा उठाने के लिए भी अथॉरिटी से नहीं आता है इस ग्राम की स्थिति बहुत ही खराब हैं अथॉरिटी द्वारा इस गंभीर समस्या पर कोइ भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा हैं। सत्यता की जांच कराने के लिए इस ग्राम में नोएडा अथॉरिटी चेयरमैन साहब व सी ई ओ साहब द्वारा मोके पर आकर इन गंभीर समस्याओं से भोले- भाले ग्रामवासियों की सहायता करने की कृपा करें। Mobile no- [protected]
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Oct 18, 2020
Complaint marked as Resolved 
महोदय जी अवगत कराना हैं कि सेक्टर- 151 में स्थित ग्राम - पंडितों की डेरिन कामबक्षपुर में सड़क निर्माण कार्य दो साल से बंद पड़ा हैं जिस कारण ग्राम के मल मूत्र वाला गन्दा पानी की निकासी नहीं हैं व सीवर लाईन बन्द पड़ी हैं जोकि अभी तक चालू अवस्था में नहीं हैं व खम्बो पर स्ट्रीट लाईट नहीं हैं जिसके कारण ग्राम के स्थानीय निवासियों एवम् आम जनता को काफी समस्याओं का सामना पड़ रहा हैं ग्राम की नालियों से बहने वाले मल मूत्र वाले गंदे पानी की निकासी नहीं हैं जोकि रास्तों पर खुले में बह रहा हैं जिस कारण पूरे ग्राम में मच्छर काफी अधिक हो गया है जिसके कारण डेंगू, चिकनगुनिया इत्यादि घातक बीमारियों का ग्रामवासियों को सामना करना पड़ रहा हैं नोएडा अथॉरिटी से कोई भी पूर्ण सुविधा इस ग्राम को अभी तक नहीं मिल रही हैं ग्राम के अंदर ना तो कोई फॉगिंग के लिए आता है और ना ही दवाइयों के छिड़काव के लिए आता हैं अब तो गंदगी होने के कारण ग्राम का भूमिगत पीने योग्य पानी भी दूषित होता जा रहा हैं जिस कारण ग्राम के छोटे छोटे स्कूली बच्चे एवम् वृद्ध बुजुर्ग नई नई बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं यहां तक की ग्राम से कोई भी कूड़ा उठाने के लिए भी अथॉरिटी से नहीं आता है इस ग्राम की स्थिति बहुत ही खराब हैं अथॉरिटी द्वारा इस गंभीर समस्या पर कोइ भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा हैं। सत्यता की जांच कराने के लिए इस ग्राम में नोएडा अथॉरिटी चेयरमैन साहब व सी ई ओ साहब द्वारा मोके पर आकर इन गंभीर समस्याओं से भोले- भाले ग्रामवासियों की सहायता करने की कृपा करें।
Noida Authority Online customer support has been notified about the posted complaint.
Oct 18, 2020
Updated by 9560958504
महोदय जी अवगत कराना हैं कि सेक्टर- 151 में स्थित ग्राम - पंडितों की डेरिन कामबक्षपुर में सड़क निर्माण कार्य दो साल से बंद पड़ा हैं जिस कारण ग्राम के मल मूत्र वाला गन्दा पानी की निकासी नहीं हैं व सीवर लाईन बन्द पड़ी हैं जोकि अभी तक चालू अवस्था में नहीं हैं व खम्बो पर स्ट्रीट लाईट नहीं हैं जिसके कारण ग्राम के स्थानीय निवासियों एवम् आम जनता को काफी समस्याओं का सामना पड़ रहा हैं ग्राम की नालियों से बहने वाले मल मूत्र वाले गंदे पानी की निकासी नहीं हैं जोकि रास्तों पर खुले में बह रहा हैं जिस कारण पूरे ग्राम में मच्छर काफी अधिक हो गया है जिसके कारण डेंगू, चिकनगुनिया इत्यादि घातक बीमारियों का ग्रामवासियों को सामना करना पड़ रहा हैं नोएडा अथॉरिटी से कोई भी पूर्ण सुविधा इस ग्राम को अभी तक नहीं मिल रही हैं ग्राम के अंदर ना तो कोई फॉगिंग के लिए आता है और ना ही दवाइयों के छिड़काव के लिए आता हैं अब तो गंदगी होने के कारण ग्राम का भूमिगत पीने योग्य पानी भी दूषित होता जा रहा हैं जिस कारण ग्राम के छोटे छोटे स्कूली बच्चे एवम् वृद्ध बुजुर्ग नई नई बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं यहां तक की ग्राम से कोई भी कूड़ा उठाने के लिए भी अथॉरिटी से नहीं आता है इस ग्राम की स्थिति बहुत ही खराब हैं अथॉरिटी द्वारा इस गंभीर समस्या पर कोइ भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा हैं। सत्यता की जांच कराने के लिए इस ग्राम में नोएडा अथॉरिटी चेयरमैन साहब व सी ई ओ साहब द्वारा मोके पर आकर इन गंभीर समस्याओं से भोले- भाले ग्रामवासियों की सहायता करने की कृपा करें।
Complaint comments 

Comments

आशा करता हूं कि ग्रामवासियों की इस गंभीर समस्या का अतिशीघ्र निस्तारण कराने में नोएडा अथॉरिटी का पूर्ण सहयोग मिलेगा।
Reminder अथॉरिटी द्वारा अभी तक प्रश्नगत गंभीर समस्या का समाधान नहीं किया गया है।
महोदय जी अवगत कराना हैं कि सेक्टर- 151 में स्थित ग्राम - पंडितों की डेरिन कामबक्षपुर में सड़क निर्माण कार्य दो साल से बंद पड़ा हैं जिस कारण ग्राम के मल मूत्र वाला गन्दा पानी की निकासी नहीं हैं व सीवर लाईन बन्द पड़ी हैं जोकि अभी तक चालू अवस्था में नहीं हैं व खम्बो पर स्ट्रीट लाईट नहीं हैं जिसके कारण ग्राम के स्थानीय निवासियों एवम् आम जनता को काफी समस्याओं का सामना पड़ रहा हैं ग्राम की नालियों से बहने वाले मल मूत्र वाले गंदे पानी की निकासी नहीं हैं जोकि रास्तों पर खुले में बह रहा हैं जिस कारण पूरे ग्राम में मच्छर काफी अधिक हो गया है जिसके कारण डेंगू, चिकनगुनिया इत्यादि घातक बीमारियों का ग्रामवासियों को सामना करना पड़ रहा हैं नोएडा अथॉरिटी से कोई भी पूर्ण सुविधा इस ग्राम को अभी तक नहीं मिल रही हैं ग्राम के अंदर ना तो कोई फॉगिंग के लिए आता है और ना ही दवाइयों के छिड़काव के लिए आता हैं अब तो गंदगी होने के कारण ग्राम का भूमिगत पीने योग्य पानी भी दूषित होता जा रहा हैं जिस कारण ग्राम के छोटे छोटे स्कूली बच्चे एवम् वृद्ध बुजुर्ग नई नई बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं यहां तक की ग्राम से कोई भी कूड़ा उठाने के लिए भी अथॉरिटी से नहीं आता है इस ग्राम की स्थिति बहुत ही खराब हैं अथॉरिटी द्वारा इस गंभीर समस्या पर कोइ भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा हैं। सत्यता की जांच कराने के लिए इस ग्राम में नोएडा अथॉरिटी चेयरमैन साहब व सी ई ओ साहब द्वारा मोके पर आकर इन गंभीर समस्याओं से भोले- भाले ग्रामवासियों की सहायता करने की कृपा करें।
9560958504's [Complaint's author] reply, Oct 18, 2020
ये समस्या अभी resolve नहीं हुईं हैं

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit
    Noida Authority Online
    customer care contact
    Customer satisfaction rating Customer satisfaction rating is a complex algorithm that helps our users determine how good a company is at responding and resolving complaints by granting from 1 to 5 stars for each complaint and then ultimately combining them all for an overall score.
    Read more
    5%
    Complaints
    1381
    Pending
    0
    Resolved
    67
    Noida Authority Online Phone
    +91 12 0242 5027
    +91 12 0242 5026
    +91 12 0242 2160 [Chairman/CEO]
    Noida Authority Online Address
    Sector 6, District. Gautam Budh Nagar, Noida, Uttar Pradesh, India - 201301
    View all Noida Authority Online contact information