सविनय,
निवेदन यह है कि मैं, महेश कुमार जो कि रक्षा मंत्रालय में असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हूँ। आज दिनांक 31 अगस्त 2025 की सुबह करीब 08 :55 से 09 :10 के करीब नोएडा के सेक्टर 62 में iON डिजिटल जोन, 30/7A, BHA Millenium Rd, C Block, Phase 2, Industrial Area, Sector 62, Noida Uttar Pradesh 201309 पर, मैं अपने छोटे भाई की परीक्षा दिलवाने आया था।
1. जहाँ पर मौजूद पार्किंग माफिया, नोएडा पार्किंग अथॉरिटी के नाम पर 2 घंटे की पार्किंग के रूपए 80-100 तक वसूल कर रहे थे। जिसके विरोध में, मैंने उनसे पूछा कि 100 रूपए किस हिसाब से और जबकि बोर्ड लगा भी है पहले एक घंटा रूपए 20 और उसके बाद, हर एक घंटे पर रूपए 10 और इस हिसाब से पार्किंग हुई, रूपए 30 की। और मेरे इस विरोध से और लोगो ने मेरा साथ दिया और उसको तीन से चार लोगो के पैसे वापिस करने पड़े ।
2. लेकिन वो आने वाले नए लोगो से तब भी रूपए 100 ही वसूलता रहा और ठेकेदार को बुलाने की धमकी देने लगा । मैं एग्जाम ख़त्म होने तक वही बैठा रहा और जैसे ही एग्जाम ख़त्म हुआ, मेरे पास एक सज्जन आये जो अपनी बेटी या बेटे का एग्जाम दिलाने आये थे। उन्होंने मुझे बताया कि तुमने उनका विरोध किया है और वो उनकी बाते सुनकर आ रहे है, और उन माफियाओ ने तुम्हे मारने-पीटने के लिए लड़के बुला रखे है जिनके हाथ में लोहे की रोड और डंडे लेकर तुम्हे घेरने के लिए यहाँ आसपास फ़ैल गए हैं । और बताया कि यहाँ से ध्यान से जाना ये इनका पूरा गैंग है। और तब मैं, किसी तरह वहां से भीड़ की आड़ में निकलने में सफल हो सका।
महोदय आज मेरे साथ कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था या उनकी मार से मेरी मृत्यु तक हो सकती थी। अत: तब आपसे निवेदन हैं कि आप अपनी टीम के साथ स्वयं जल्द से जल्द यहाँ का औचत्य निरिक्षण कर इन माफियाओ पर आवश्यक कार्यवाही करें ताकि भविष्य में होने वाली किसी भी अनहोनी से बचा जा सके और किसी मासूम की जान बचाई जा सके।
आशा करता हूँ आप इस पार्किंग माफियाओ की शिकायत को जल्द से जल्द संज्ञान में लेंगे और भविष्य में होने वाले किसी भी हादसे को रोकने में अपना मूल्यवान योगदान देंगे।
Was this information helpful? |
Post your Comment