Opjs University — selling degrees to fake students

Address:650/28 Subhash Nagar Rohtak, Rohtak, Haryana, 124001

सेवा में
पुलिस महानिदेशक पंचकूला

विषय : पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने और न्याय न मिलने से आहत होकर आत्महत्या करने के लिए विवश पीड़ित एक विशिष्ट नागरिक वह उसका बेटा अभिमन्यु


श्रीमान जी
निवेदन है कि प्रार्थी प्रेमपाल किनरा (बेरोजगार व बुढ़ापा पेंशन पर आश्रित ) पुत्र स्वर्गीय श्री परसराम किनरा निवासी सुभाष नगर रोहतक का स्थाई निवासी है मेरे बेटे अभिमन्यु किनरा(बेरोजगार) वह मैंने वर्ष 2013 और 2016 के बीच राजस्थान के चूरू ओपीजेएस यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री की पढ़ाई की दोनों पिता-पुत्र ने मेहनत कर यह परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी और दोनों प्रथम श्रेणी में परीक्षा में पास थे हैरानी की बात यह है कि परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जब हम यूनिवर्सिटी प्रशासन से अपनी फाइनल ईयर की डिग्री मांगी तो उन्होंने डिग्री ना देकर दोनों बाप बेटों को मारपीट कर भगा दिया और जान से मारने की धमकी दी और कहा कि हमने आपकी डिग्री 300000 रूपय में बेच दी है इस मामले में हमने तुरंत आकर एसएससी रोहतक को वह मॉडल टाउन चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई and बार काउंसिल ऑफ इंडिया को शिकायत भेजी इसके इलावा विजिलेंस डिपार्टमेंट प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखकर न्याय के लिए गुहार लगाई लेकिन किसी भी तरफ से मुझे न्याय न मिलने के कारण मैं यह आखिरी पत्र लिख रहा हूं ताकि एक सीनियर सिटीजन 62 वर्षीय पीड़ित को न्याय मिल सके i

इसी उम्मीद के साथ कि आरोपी जोगेंद्र जलाल और सरिता कवातसरा जो रोहतक के रहने वाले हैं और यूनिवर्सिटी में कुलपति वर्ग के पद पर नियुक्त हैं दोनों ही अपराधिक परिवर्तित के व्यक्ति हैं उनके खिलाफ हरियाणा दिल्ली राजस्थान मुंबई मध्यप्रदेश रोहतक में धोखाधड़ी के कई कई मामले दर्ज हैं यह दोनों रोहतक में ओके इंडिया टीवी चैनल वह ओके लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से खराब में हनुमान मंदिर के सामने रोहतक में बैठकर सारा गोरखधंधा चलाते हैं इन्होंने देश के लाखों फर्जी व्यक्तियों को अपनी यूनिवर्सिटी से डिग्रियां देकर उन्हें ना केवल सरकारी नौकरी दिलवाई है बलिक देश के भविष्य को भी खोखला कर रहे हैं और प्रतिदिन डिग्रियां बेचकर और नकली दवाइयां बेचकर एक करोड़ से 5 करोड़ रुपए तक कमा रहे हैं

एफ आई आर नंबर 238 माधव नगर उज्जैन में दिनांक 2 4 2018 अंडर सेक्शन 420 406 व 34 के जोगेंदर दलाल व उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है जिन्होंने जिसमें उन्होंने एक कैंसर पीड़ित व्यक्ति से दवाई के नाम पर ₹1200000 ठग लिए

एफ आई आर नंबर 457 दिनांक 14.7. 2012 अंडर सेक्शन[protected] IPC रोहतक सिटी पुलिस द्वारा जोगेंद्र दलाल और सरिता कवातसरा में b.Ed क्लास की लड़कियों को sex abuse करने के बारे में दर्ज हुआ जिसके लिए पूरे रोहतक में जाम किया गया परंतु पुलिस की कार्रवाई ना होने के कारण वह मामला भी 2017 में दबा दिया गया
एफ आई आर नंबर 194 दिनांक 5.4 .2018 अंडर सेक्शन 120 बी[protected] IPC जोकि जुगेंद्र दलाल सरिता कवातसरा प्रियंका कवातसरा और जितेंद्र यादव व अन्य स्टाफ मे अगेंस्ट भिवानी सिटी पुलिस द्वारा दर्ज किया गया जिसने यूनिवर्सिटी द्वारा डिग्री इन बेचने, Printing at Rohtak by Joginder Dalal and Sarita Kawatsara परंतु University staff ke एक पत्र के अनुसार मामला ₹[protected] Crores to Police) पुलिस द्वारा दबा दिया गया यह पत्र द्वारा भेजा गया है

TS haokip जो की ओपीजेएस यूनिवर्सिटी का पीएचडी का स्टूडेंट था अपनी डिग्री लेने के लिए दिनांक 12:12, 2018 को ओपीजेएस यूनिवर्सिटी चुरु गया वहां पर डॉक्टर जितेंद्र यादव ने उसे 1 सप्ताह बाद आने को कहा पर क्योंकि यह विद्यार्थी मणिपुर से आया था 1 सप्ताह बाद दोबारा आना इसका संभव नहीं था तो यह दिनांक 12 दिसंबर शाम को रोहतक आ गया और जोगेंद्र दलाल व सरिता कवातसरा से मिला और अपनी समस्या बताई जोगेंद्र दलाल व सरिता कवातसरा ने इसे दिनांक[protected] को वापस यूनिवर्सिटी जाने को कहा और बोला कि उन्होंने फोन कर दिया है आपको डिग्री मिल जाएगी यह व्यक्ति विद्यार्थी दुबारा ओपीजेएस यूनिवर्सिटी चुरु गया और 13 दिसंबर और रात को यूनिवर्सिटी कैंपस में रुका और 14 दिसंबर को इसकी फॉर्मेलिटी करके इसको डिग्री दे दी गई परंतु यह कहा गया कि रजिस्टार साहब जितेंद्र यादव नारनौल में है इस पर साइन वही कर सकते हैं और अगर आपको जल्दी है तो आप नारनोल चले जाओ यह विद्यार्थी दिनांक 14 .12 .2018 को नारनौल जितेंद्र यादव से मिलने गया जहां पर जितेंद्र यादव ने ना केवल इस विद्यार्थी को मारा और इसकी आदि सभी कागजात व पैसे डिग्री भी छीन लिए और इस को जान से मारने की कोशिश की और तब विद्यार्थी में किसी प्रकार अपनी जान बचाकर 14 दिसंबर की रात नारनौल के जंगलों में काटी और 15 तारीख को किसी प्रकार दिल्ली पहुंचा दिल्ली में इसने आर के पुरम डीसीपी को ना केवल अपनी शिकायत दर्ज कराई परंतु दिल्ली पुलिस ने उसका मेडिकल भी करवाया l दिल्ली आर के पुरम के डीएसपी ने नारनौल पुलिस को नारनौल के S.P. को एक पत्र लिखा और एफ आई आर जितेंद्र यादव के अगेंस्ट f.i.r. लोड करने की लिखा i इस संदर्भ में नेशनल ह्यूमन राइट नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन ने भी एक पत्र लिखा एक पत्र सीएम मणिपुर के ऑफिस SP नारनौल पुलिस को भेजा गया परंतु नारनौल पुलिस ने बिना पीड़ित का बयान लिए ही उसे ही मुजरिम घोषित कर दिया पता नहीं इस कार्य के लिए जितेंद्र यादव ने पुलिस के लिए क्या किया यह सारे कागजात भी मैं प्रेम किनरा रोहतक पुलिस के आ यो अमित कुमार Civil Lines P.S.Rohtak को दे चुका हूं परंतु ऐसा प्रतीत होता है की आई o अमित कुमार बी जोगिंदर दलाल सरिता वह संदीप चैहल के against lot of proofs बावजूद ना तो अपनी रिपोर्ट चालान सबमिट कर रहा है और ना ही उन्हें अरेस्ट कर कोर्ट में पेश कर रहा है
FIR No 283 दिनांक 19. 10. 2018 अंडर सेक्शन 406 420 IPC कोई कार्रवाई ना करते हुए पिछले वर्ष पीड़ित प्रेमपाल को किया जा रहा है और उस पर शिकायत वापस लेने का दव डाला जा रहा है जबकि पीड़ित ने सारे सबूत ना केवल पुलिस को सौंप दिए हैं इसमे यूनिवर्सिटी द्वारा भेजा गया ईमेल दिनांक 9:12 .2016 जिसमें हमारा हम दोनों की फाइनल ईयर की मार्कशीट and mail record पुलिस को सौंप दी गई है वहीं मेल बी दे दी गई है जो Sandeep Chahal ki ईमेल पर आई थी Sandeep Chahal, Jyoti Chahal and Jitender यादव की रिकॉर्डिंग भी पुलिस को दे दी गई है जिसमें उन्होंने दिनांक 10:.12. 2016 को हमारी मार्कशीट देने के लिए हमें संदीप चैनल के घर बुलाया था परंतु वहां पर Joginder दलाल ने हमें एक अपॉलिजी लेटर जो उसने यूनिवर्सिटी से लिखकर मंगवाया था हमें साइन करने के लिए मजबूर किया परंतु हमारे साइन न करने पर हमारी मार्कशीट व अन्य डॉक्यूमेंट हमारी Provisional डिग्री अटेंडेंस कार्ड वा ओरिजिनल मार्कशीट हमसे छीन ली और हमें मारने के लिए दौड़ा
जिसकी रिपोर्ट हमने दिनांक 11 .12. 2016 मॉडल टाउन चौकी को फाइनल ईयर की मार्कशीट के साथ शिकायत दर्ज करा दी थी पैसे के बलबूते पर आरोपी वे उसके साथी ना केवल बचते आ रहे हैं परंतु पुलिस ने उनका सहयोग कर रही है क्योंकि जो डाक्यूमेंट्स यूनिवर्सिटी ने पुलिस को सौंपा है उसके बाद किसी भी इंक्वायरी की आवश्यकता नहीं रह जाती क्योंकि उन डाक्यूमेंट्स में ही यह साफ हो जाता है कि यूनिवर्सिटी ना केवल मेरे जैसे हजारों बच्चों के भविष्य के साथ खेल रही है देश के लाखों फर्जी व्यक्तियों को दिया बैठकर देश का भविष्य खराब कर रही है यह Joginder Dalal, Sarita Kawatsara, Jitender Yadav and Priyanka Kawatsara राम रहीम और आसाराम से भी ज्यादा खतरनाक है

एस पी बॉली सिंह फ्रॉम विजिलेंस डिपार्टमेंट रोहतक ने इस केस की इंक्वायरी की थी और संदीप Chahal and जोगिंदर दलाल को हमारी मार्कशीट लौटाने को कहा था परंतु दुर्भाग्यवश एसपी बाली सिंह व उनके आ यो मनोज जी दोनों का यहां से तबादला हो गया और मैं और हमारी मार्कशीट अधर में ही लटक गई उन्होंने ही अपने डिपार्टमेंट को वह हरियाणा पुलिस को एफ आई आर दर्ज करने के लिए Recommend रिक्वेस्ट किया था इसकी किया था इसकी इंक्वायरी आप एसपी बाली सिंह विजिलेंस डिपार्टमेंट जो अभी हिसार में पोस्टेड हैं

सन 2011 में भी जोगेंद्र दलाल मेरठ में Fake डिग्रियां बेचते हुए पकड़ा गया था जिसके दस्तावेजों तक पुलिस को सौंप दिए गए हैं पुलिस वाह जोगेंद्र जलाल के गुंडे अन्य साथी गण मुझे केस उठाने पर मजबूर कर रहे हैं इसलिए मैं भी अपना आखिरी पत्र लिखने पर मजबूर हो गया हूं कि अगर 1 माह के भीतर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं अपने बेटे के साथ आत्महत्या करने पर विवश हो जाऊंगा जिसका जिम्मेदार जिसकी जिम्मेवार Govt and हरियाणा पुलिस होगी धन्यवाद जय हिंद सर आपसे अनुरोध है की जोगेंदर दलाल की इंक्वायरी के लिए एक एसआईटी टीम गठित की जाए और इससे ना केवल आप देश के भविष्य को जोगेंद्र दलाल से बचा लेंगे क्योंकि यह हर साल 20 से 50000 बच्चों को अपनी university OPJS Churu डिग्रियां देकर देश के भविष्य के साथ खेल रहा है और आप इसकी 5000 करोड़ से ज्यादा की बेनामी प्रॉपर्टी के बारे में भी यूट्यूब से जान सकते हैं जिसमें इसमें लिखा है कि यह 25 कंपनियों का मालिक है और इसके तार देश और विदेश में जुड़े हुए हैं

यह व्यक्ति पैसे के लिए कुछ भी कर सकता है और यह आतंकवादियों से भी ज्यादा खतरनाक है परंतु इसके लिए किसी वरिष्ठ और ईमानदार पुलिस अफसर की जरूरत है जो सच्चाई जानकर इस पर कार्रवाई कर सकें ना की पैसा लेकर भिवानी पुलिस की तरह पैसा लेकर मामले को रफा-दफा कर दे जो बातें मैंने ऊपर लिखी है इन सब का सबूत कIगजात के सहित मेरे पास है और मैं पुलिस को हर तरह का सहयोग देने के लिए तैयार हूं I
जांच अधिकारी(Amar Kataria-Mdel Town) ने जोगेंद्र दलाल से मिलकर मुझे धमकी दी कि अपना केस वापस उठा लो अन्यथा इनका कुछ नहीं बिगड़ने दूंगा और जांच अधिकारी(Amit Kumar Civil Lines) मेरे ही खिलाफ हाईकोर्ट में यह जवाब दे दिया कि मैं कॉर्पोरेट नहीं कर रहा इसलिए मजबूरन मुझे यह पत्र लिखना पड़ रहा है अगर इस पत्र के लिखने के 1 माह के भीतर मुझे न्याय नहीं मिला तो पीड़ित एक विशिष्ट नागरिक वह उसका बेटा अभिमन्यु आहत होकर आत्महत्या करने के लिए विवश होगा जिसकी जिम्मेदार सरकार वह हरियाणा पुलिस होगी

धन्यवाद

जय हिंद

Prem Paul Kinra
65028, Subhash Nagar, Rohtak
[protected] & [protected]
[protected]@gmail.com Date 10. 10 .2019
Was this information helpful?
No (0)
Yes (1)
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    650/28 Subhash Nagar Rohtak, Rohtak
    Haryana
    India
    File a Complaint