Pareena Infrastructures — Complaint against fraud | Pareena cheating on innocent buyers

Address:Gurgaon, Haryana, 122018
Website:www.pareena.in

परीना द्वारा परीना मिकासा प्रोजेक्ट्स के फ्लेट्स बुक करने के लिए "प्रापर्टी -जंक्शन " को अधिकृत रूप से नियुक्त किया गया था .

1. प्रापर्टी जंक्शन के प्रतिनिधि श्री अजय जादौन मोबाइल नंबर [protected] के द्वारा मुझसे 1050 वर्ग फीट के फ्लेट के लिए 5.00 लाख की राशि अग्रिम के रूप में जमा करवाई गई थी . उक्त बुकिंग माह जून 2014 में कराई गई थी .

2. बुकिंग के समय 1050 वर्ग फीट के फ्लेट की सकल कीमत ( gross value ) 62.27 लाख बताई जाकर इसका एक वर्गीकृत चार्ट दिया गया था .

3. उक्त बुकिंग की राशि जमा होने के बाद इसमें परिवर्तन किया जाकर, 1245 वर्ग फीट का फ्लेट बताकर, सकल राशि ( gross value ) बढाकर 81.27 लाख का चार्ट सौंपा गया . इस प्रकार फ्लेट के मूल्य में 19.00 लाख की वृद्धि कर दी गई . जो पूर्व में बताई गई सकल
राशि का 30.51 % बढ़कर है .

4. प्रोजेक्ट वर्क दीपावली 2014 तक शुरू होना बतलाया गया था .

5. अग्रिम राशि की दूसरी किश्त, बढ़े हुए सकल मूल्य 81.27 लाख के आधार पर, 8.92 लाख और जमा करवा ली गई थी .

6. प्रोजेक्ट वर्क दीपावली 2015 तक शुरू नहीं हुआ था .

7. हमारे द्वारा दूसरी किश्त 8.92 लाख को मिलाकर कुल अग्रिम के रूप में राशि 13.92 लाख जमा कराये जा चूके हैं .

8. प्रोजेक्ट की पूर्व सकल राशि 62.27 लाख थी, जो वर्तमान में बढकर 81.27 लाख होने से हमरी क्रय शक्ति के बाहर जा चुकी है . हम मध्यम वर्गीय सर्विस क्लास लोग है, जो इसे बढ़ी हुई कीमत पर क्रय नहीं कर सकते हैं . इसे हम खरीदने में पूर्णतया असमर्थ हैं .

9. दिनांक 20 फरवरी 2016 को इस आशय का हमने आपको एक ईमेल भी भेज दिया था . जिसमें इस बात की प्रत्यक्ष सुचना दी गई थी कि हम बुक किया हुआ फ्लेट खरीदने में असमर्थ हैं .

10. आपके द्वारा इस इमेल का कोई लिखित प्रत्युत्तर नहीं भेजा गया .

11. इस मेल के बाद आपसे फोन से सम्पर्क हुआ था जिस आधार पर हमने फोन पर यही बतलाया था की हम इस बुक फ्लेट को खरीदने में असमर्थ हैं तथा बाद में आपसे प्रत्यक्ष मुलाक़ात पर भी यही चर्चा हुई .

अंततः यह कि हम इस फ्लेट के खरीदने हेतु किसी भी अन्य अग्रिम भुगतान को करने में असमर्थ हैं . कृपया आप हमारी अग्रिम जमा राशि 13.92 लाख का अविलम्ब भुगतान करने का कष्ट करें.
Was this information helpful?
No (0)
Yes (4)
Pareena Infrastructures customer support has been notified about the posted complaint.
Complaint comments 

Comments

We booked an apartment in Laxmi Apartments of Pareena Infrastructure, got allotted in Oct' 2017. This affordable Housing project commenced in 2015 and would have been delivered in Noc' 2019.
We paid full amount value of apartment in Nov'18, we get offer of possession from builder on 20th Jul'21 with illegitimate demand of 2.15 lakh. While the condition of project is still pathetic.
No facility of road connectivity, no water facility, no electricity, no daily need shop for household.
No facility of 2nd lift for most of the apartments.
The said project is around one and half years delayed and we deserve the compensation for delayed possession. But builder denying for the same rather it demands illegitimate demands from the buyers itself.

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit
    Pareena Infrastructures
    customer care contact
    Customer satisfaction rating Customer satisfaction rating is a complex algorithm that helps our users determine how good a company is at responding and resolving complaints by granting from 1 to 5 stars for each complaint and then ultimately combining them all for an overall score.
    Read more
    0%
    Complaints
    9
    Pending
    0
    Resolved
    0
    Pareena Infrastructures Phone
    +91 12 4221 9440
    +91 12 4407 8333
    Pareena Infrastructures Address
    C-7A, 2nd Floor, Omaxe City Centre Mall, Sohna Road, Sector 49, City Centre, Gurgaon, Haryana, India - 122018
    View all Pareena Infrastructures contact information