Phed, Rajasthan — pipe line sanction

Address:Sri Ganganagar, Rajasthan

सेवा में,
श्रीमान सुरेन्द्र गोयल जी,
मंत्री, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग
राजस्थान जयपुर

विषयः- गणपति विहार कालोनी विस्तार वार्ड नं. 01 रायसिंहनगर जिला श्रीगंगानगर में वाटरवर्कस की
पाईप लाईन मंजूर करने के संबंध में।

महोदय,
निवेदन है कि हम वार्डवासी कस्बा रायसिंहनगर जिला श्रीगंगानगर स्थित गणपति विहार विस्तार के निवासी है। उक्त कालोनी सन् 2008 में श्रीमती बलवीर कौर पत्नि सुरजीत सिंह जाति जटसिख निवासी 25 पीएस ने जरिये मुखत्यारेआम खुशवीर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह साकिन 25 पीएस तहसील रायसिंहनगर ने काटी थी जिसमें 90 बी की कार्यवाही पूर्ण की हुई है। उक्त कालोनी रायसिंहनगर नगरपालिका के क्षेत्राधिकार में आती है। उक्त कालोनी में नगरपालिका ने 82 में से 70 पट्टे जारी किए हुए हैं। कालोनी में जलदाय विभाग द्वारा पानी का कनेक्शन नहीं दिया गया है। जबकि कालोनाईजर द्वारा कालोनी में पाईप लाईन बिछाई हुई है। कालोनी वाटरवर्कस के बिल्कुल चिपती ही है। कालोनी वाटरवर्कस के बिल्कुल समीप होने के बावजूद भी पानी को तरस रही है। कालोनीवासी अण्डरग्राउण्ड पानी पीने को मजबूर है जो खारा है जिसके पीने से कई प्रकार की बीमारीयां पनप रही है। पीएचईडी विभाग से कनेक्शन के संबंध में पूछा जाता है तो विभाग कहता है कि उक्त कोलोनाईजर द्वारा सहभागिता योजना के अन्तर्गत आवेदन नहीं किया है जिससे राज्य सरकार को प्रपोजल नहीं भिजवाया जा सका। उक्त कोलोनाईजर कालोनी काटकर प्लाट बेचकर शहर छोङकर पंजाब चला गया है। श्रीमान जी हम कालोनी वासी आखिर जाए तो कहां जाए हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है पिछले कई सालों से इसकी शिकायतें करते आ रहे है विभागों के चकर काट रहे हैं बस एक ही जवाब मिलता है कि आपकी कालोनी में जब तक कोलोनाईजर फीस नहीं भरता तब तक प्रपोजल नहीं भिजवाया जा सकता। हम कोलोनाईजर को कहां से लाएं। अब आखिर में आपसे ही उम्मीद है। हम जानते हैं कि वर्तमान राज्य सरकार जनता की समस्याओं के प्रति गम्भीर है।
अतः श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि उक्त कालोनी में पानी का कनेक्शन देने के लिए अपने ही विभाग को आदेशित करें व पानी का पाईप लाईन के लिए मंजूरी देवे। हम आपके सदा आभारी रहेंगे।

समस्त कालोनीवासी
गणपति विहार विस्तार
वार्ड नं. 01 रायसिंहनगर
जिला श्रीगंगानगर
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Complaint comments 

Comments

We are suffering of water shortage at Opposite Sem School Nayabas Road Neem Ka Thana dist Sikar Rajasthan.

We are facing this problem from last 24 months. We are paying bills regularly but we are not getting water properly.

Hence we request you to please look into the matter and do the needful.

SURESH KUMAR MEENA
Mo.[protected]

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    Raisinghnagar
    Rajasthan
    India
    File a Complaint