सेवा में,
कंज्यूमर फ़ोरम
उत्तर प्रदेश
सिद्धार्थनगर
विषय- रिश्वत न मिलने पर अन्याय करने और प्रार्थना पत्रों पर कोई सुनवाई ना होने के संदर्भ में।
महोदय,
निवेदन है कि प्रार्थी ग्राम डोकम अम्या थाना त्रिलोकपुर तहसील इटवा जिला सिद्धार्थ नगर का निवासी है प्रार्थी ने महोदय को दो प्रार्थना पत्रों के माध्यम से अवगत कराया था की कैसे प्रार्थी से ₹50000 रिश्वत की मांग लेखपाल नवीन चौधरी द्वारा की गई और उक्त रिश्वत ना मिलने पर प्रार्थी के चक में मौजूद जमीन को दूसरे के चेक में पैसे लेकर के कर दिया गया और रातों-रात मेड बंधवा दिया गया जिसे रोकने पर प्रार्थी के ऊपर कुदाल से जानलेवा हमला हुआ।
दो प्रार्थना पत्र प्रेषित करने के बावजूद मेरी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है और मेरे गरीबी और मजबूरी का फायदा उठाया जा रहा है चुकी लेखपाल नवीन चौधरी द्वारा हर आदमी की पहले जेब टटोली जाती है उसके बाद उसकी बात को तवज्जो दिया जाता है और हर गरीब आदमी जिसकी जेब खाली है उसके साथ जागती और अन्याय होने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है और लगातार शिकायत पत्रों के बावजूद किसी चीज पर कोई कार्यवाही ना होना इस बात का भी संकेत देता है की उन्हें उच्च स्तरीय लोगों का भी भरपूर साथ है और उनकी अनीतियों और रिश्वतखोरी को बढ़ावा दिया जा रहा है।
प्रार्थी यह अंतिम प्रार्थना पत्र महोदय को इस आशय से प्रेषित कर रहा है की अगर एक गरीब की तरफ से कोई भी गुंजाइश बची हो तो उसे पूरी कर दी जाए आगे महोदय और ईश्वर मेरी मदद करें।
प्रार्थी
इसरार
डोकम अम्या
थाना त्रिलोकपुरी
तहसील इटवा
जिला सिद्धार्थ नगर
[protected] Was this information helpful? |
Post your Comment