| Address: Gandhinagar jaipur |
मै मेरे मां के इलाज के लिए सवाई मान सिंह हॉस्पिटल बांगड़ वार्ड नंबर 4 मे एडमिट करवाया वह डॉ. नाहर जो की कार्डियोलॉजी में ही उन्होंने
बहोत बत्तमीजी से बात की व् गाली देकर बात की और उन्होंने इलाज करने से मना के दिया कृपया उनके ऐसे अभद्र व्यवहार पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए व उन्हें सभ्य तरीके से बोलने की सलाह दी जाये मै आशा करता हूँ की ऐसा अभद्र व्यवहार किसी अन्य मरीज से न हो सरकार डॉ. नाहर को इलाज करने का वेतन देती है मरीज से अभद्रता व दादागीरी से बात करने का नही वो आम जन के सेवक हैं उन्हें कोई अधिकार नहीं है किसी का अपमान करने का व् गाली देने का Was this information helpful? |
Post your Comment