Timesjobs.com — New type timesjobs.com customer care gang fraud (Rs.6000)

Address:New Delhi, Delhi, 110031
Website:TimesJobs.com

निवेदन यह है कि मैंने timesjobs से एक सर्विस ली थी जिसके लिए मैंने उनको इंटरनेट के द्वारा 1635 रुपए दिए थे लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद मुझे कोई लाभ प्राप्त नहीं हुआ तो मैंने आज वहां फोन करके अपनी शिकायत दर्ज कराई मैंने वहां फोन 3:00 बजे किया था और 6:00 बजे मुझे इस नंबर स ([protected]) एक कॉल आता है और वह व्यक्ति मुझसे कहता है कि मैं timesjobs से बोल रहा हूं आप ने जो सर्विस ली थी 1635 की उसके लिए मैंने आपको कॉल किया है और उसने कहा कि अभी हमारे पास 4000 लोग हैं इसलिए आपको सर्विस का लाभ नहीं मिल रहा है और अभी ज्यादा लोग होने की वजह से 6 महीने तक आपको इसका कोई लाभ नहीं मिल सकता है अगर आप चाहें तो आप अपने पैसे वापस ले सकते हैं तो मैंने पैसे लेने के लिए कहा वह मुझसे बोला कि सर आप पैसे ले लीजिए और उसके लिए आपको atm जाना होगा और हमें कोड देना होगा जिसे हम आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं तो मैंने उससे कहा कि एक किसी तरह का फ्रॉड तो नहीं है मैं आपको कोई atm पर अपना अकाउंट नंबर के लिए अपना या अपना डेबिट कार्ड की डिटेल्स नहीं दूंगा तो उसने मुझे कहा कि हमें कोई डिटेल नहीं चाहिए आपसे हम आपको डिटेल्स बता रहे हैं बस आप अपने atm से वह करके ऐड करके हमें द दीजिए उसके बाद में atm गया और उसने मुझे एक 15 डिजिट का एक नंबर दिया मैंने उसको बोला कि इसका मुझे क्या करना है तो उसने मुझे बताया कि आपको यह नंबर जैसे हम बोलेंगे वैसे वैसे आपको करना है तो मैंने अपना atm card atm मशीन में लगाया और उसके बाद में उसने बोला कि आप बैंकिंग सिलेक्ट कीजिए तो मैंने बैंकिंग से सिलेक्ट किया उसके बाद उसने मुझे बोला ट्रांजैक्शन पर जाइए मेरा उस पर क्लिक किया तो वहां पर एक अकाउंट के लिए नंबर डिटेल्स मांगी तो उसने मेरे को बोला जो हमने 15 डिजिट का आपको नंबर दिया है वह नंबर ([protected]) डाल दीजिए उसके बाद वह बोला ओके कर दीजिए अब मैं आपको एक और कोड दूंगा डाल दीजिए तो आगे वह मेरे को दिखाता अमाउंट मैंने उससे कहा यह तो अमाउंट के लिए पूछ रहा है तो उसने बोला सर अमाउंट की की जगह तो कोड डालना है और वह कोड है 595210 तो मैंने को डाल दिया उसके बाद उसने कहा कि कैरेक्टर पर क्लिक कर दीजिए मैंने करेक्ट पर क्लिक कर दिया उसने मुझसे कहा कि हर चीज़ सक्सेसफुल करके कोड आ रहा होगा आपको मेरे को वह बताना है तो मैंने उसको बोला रिकॉर्ड नंबर आ रहा है 5357 तो उसने बोला कि पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं और आपको सुबह सुबह तक पैसे मिल जाएंगे इसके बाद मेरे फोन पर पैसे निकलने का मैसेज आता है इसमें लिखा होता है मेरे बैंक अकाउंट में से 5952.10 रुपए निकल गए हैं इसके बाद मुझे लगा कि मेरे साथ फ्रोड हुआ है मैंने अपने बैंक कस्टमर केयर[protected] पर फोन किया और उन्होंने मुझे कंफर्म किया कि यह मेरे साथ फ्रॉड हुआ है वह मैंने अपने बैंक के कस्टमर केयर पर कंप्लेन भी की जिसका नंबर यह है[protected] timesjobs होने की वजह से और मैंने आज timesjobs कस्टमर केयर पर कंप्लेंट की थी मैंने इनका यकीन कर लिया यह एक नए तरीके का फ्रॉड है जिसका लोगों को पता नहीं है अभी इसके पीछे कोई बड़ा गैंग है और अब तक न जाने कितने पैसे लूट चुके होंगे इस तरीके से यह लोग अब तक ना जाने कितने लोगों से पैसे ले चुके हैं और आगे भी पता नहीं कितने लोगों से लेते रहेंगे इसमें टाइम जॉब कस्टमर केयर का पूरा सहयोग है इनको पकड़ना बहुत ही जरूरी है कृपया करके इस मामले को देखें ताकि मुझे और मेरे जैसे अन्य को न्याय मिल सके आपकी अति कृपया होगी
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Complaint comments 

Comments

Timesjobs.com — Stepahead / 1783978

I got call from times jobs they calling me every time i will give good opportunity i will pay 1600 its already 3 month

Fake paid services

Fake paid services Took Rs 10, 000 and still no response No jobs through them Harrasment
Dear sir

every time call me but apply a not answer to any feedback to job

please apply job in my id feedback me now


...

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit
    TimesJobs.com
    customer care contact
    Customer satisfaction rating Customer satisfaction rating is a complex algorithm that helps our users determine how good a company is at responding and resolving complaints by granting from 1 to 5 stars for each complaint and then ultimately combining them all for an overall score.
    Read more
    39%
    Complaints
    368
    Pending
    0
    Resolved
    143
    TimesJobs.com Address
    Times Center (Digital Content Production Facility), FC - 6, (Ground Floor), Sector 16 A, Film City, Noida, Uttar Pradesh, India - 201301
    View all TimesJobs.com contact information