Ultratech — Non visibility of mfd date on ultratech weather plus cement bags

मैने दिनांक २४/११/२०२२ को शिव बिल्डिंग मैटेरियल सेतापुर बिहारगंज प्रतापगढ़ यूपी से १५० बैग अल्ट्राटेक वेदर प्लस सीमेंट खरीदा उसी दिन स्लेब कास्टिंग शुरू हो गई बाद में मैने जब चेक किया तो किसी भी बैग पर मैन्युफैक्चरिंग डेट नहीं थी उसी समय अल्ट्राटेक के इंजीनियर साहब श्री अश्विनी शुक्ला जी आ गए उन्हें मैने ये प्रॉब्लम बताई तो सीमेंट बैग देखकर कहा की मैन्युफैक्चर डेट विजिबल नहीं है लेकिन बिना कोई टेस्ट किए ही कहा की सीमेंट ठीक है तो मैने काम जारी रखा और बाद मे सीमेंट कम होने का अंदेशा हुआ तो ठेकेदार ने कहा कि और बैग मगाइये तो मैने दूसरी दूकान जमजम बिल्डिंग मैटेरियल प्रतापगढ़ से यही सीमेंट ४५ बैग और मंगाया उन सभी बोरियों पर मैन्युफैक्चरिंग डेट लिखी थी जब ये सीमेंट पहुंची तो पहले वाली सीमेंट के १० बैग बचे थे उन्हें मैने अलग रखवा दिया और बाद में आई सीमेंट को इस्तेमाल करने लगा इसमें से भी १४ बोरी बच गई जिसे मैंने अलग रखवा दिया/
अब मुझे शंका ये है कि पहले वाली सीमेंट जिसपर मैन्युफैक्चर डेट नहीं थी एक्सपायर्ड या डुप्लीकेट तो नहीं थी/ कृपया इसकी जांच की जाए /
+2 photos
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    India
    File a Complaint