| Address: THE PIO O/O THE SECRETARY UPSIDC COMPLEX, A-1/4 LAKHANPUR KANPUR UTTAR PRADESH PIN CODE -208024, Kanpur, Uttar Pradesh, 208024 |
अंसल ईस्ट एन्ड, ट्रोनिका सिटी(रेजिडेंशियल) जो UPSIDC के अंतर्गत आता है। पहले उसके सम्पूर्ण विकाश की ज़िम्मेदारी अंसल प्रॉपर्टीज देखता था जैसा कि उसका UPSIDC से अनुबंध था। लेकिन अभी पिछले 3-4 सालों से अंसल प्रॉपर्टीज का आफिस बंद हो गया है और UPSIDC के द्वारा भी कोई कार्य नही कराया गया। तो मुझे बताया जाए:-
1. Severage ओवर फ्लो होकर रोड पर या खाली प्लाट में बह रहे है उसकी जिम्मेदारी किसकी है।
2. लाइट के पोल जंग लगकर गिरने शुरू हो गए है उसकी जिम्मेदारी किसकी ही।
3. रोड के दोनों साइड बड़ी बड़ी झाड़ियां उग आयी है एवम पार्क की हालत अत्यंत दयनीय है इसकी ज़िमेदारी किसकी है।
4. पूरी अंसल कॉलोनी का रोड टूटा हुआ है उसको कौन बनवायेगा।
5. अंसल ईस्ट एन्ड ट्रोनिका सिटी के भविष्य में विकाश की क्या क्या परियोजनाए है उनसे भी अवगत कराया जाए। Was this information helpful? |
Post your Comment