| Address: Firozabad, Uttar Pradesh, 283203 |
मुझे 4/12/2004 को उपरोक्त भूखण्ड आवंटित हुआ था जिसका भुगतान मेरे द्वारा नियमानुसार किया जा चुका है | सितंबर 2018 मै विभागीय कार्यालय मे संपर्क करने पर मालूम पड़ा कि मेरे भुखण्ड का 30 वर्ग मी० भाग बढ़ा दिया गया है | आज रोज तक बिना सूचना दिये 30 वर्ग मी० बढ़ाने का दवाब परेशानी व बेचेनी भरा है इस बढ़े क्षेत्र की वर्तमान दर से रेट लगाते हुए 2 लाख रुपये जमा कराने को बताया मै 66 वर्षीय व आर्थिक स्रोत न होने से मेरे द्वारा पैसे जमा कराना असम्भव है अतः आपसे अनुरोध है मेरे बढ़े क्षेत्रफल 30 वर्ग मी० की रेट पूर्व 700 वर्ग मी० ली जा सकती है तब तो मेरे द्वारा जमा कराना संभव है अन्यथा मेरे पक्ष मे सिर्फ 112.5 वर्ग मी० की रजिस्ट्री कराने का आदेश करें Was this information helpful? |
Post your Comment