Upsidc — To provide basic needs in UPSIDC colony jagdishpur, I.A, Amethi

Address:C 18 UPSIDC Colony Jagdishpur, I.A, Sec 5, District Amethi

सेवा, दिनांक 26.04.2021
क्षेत्रीय प्रबंधक,
यूपीएसआईडीसी अयोध्या ।
विषय – UPSIDA आवासीय कालोनी सेक्टर -5 जगदीशपुर अधौगिक क्षेत्र अमेठी में वर्ष -1990 में बने सीवर लाइन को चालू कराने, रोड एवं नालियों की बदहाल स्थिति को सुधारने तथा कालोनी के कूड़े कचरे के उचित निस्तारण के सम्बन्ध में ।
महोदय,
आप को सविनय अवगत कराना चाहते हैं कि UPSIDA आवासीय कालोनी जगदीशपुर आधौगिक क्षेत्र जिला अमेठी, बिगत कुछ वर्षो से उपरोक्त बुनियादी सुविधाएं के लिए तरस सी गई हैं जबकि इस संदर्भ में UPSIDA को कालोनीवासियों द्वारा समय समय पर हमेशा आगाह किया जाता रहा है लेकिन अधिकारियों द्वारा विगत कुछ वर्षों से बुनियादी सुविधाएं के नाम पर कलोनी में कुछ भी नहीं किया गया है और समस्याएं ज्यों कि त्यों बनी हुई हैं और उपरोक्त किसी भी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है ।
महोदय, UPSIDA आवासीय कालोनी के बारे में बता दें कि करीब 1200 मकानों की कालोनी है जिसमे से करीब 800 मकान बन चुके है और[protected] लोग करीब वर्तमान में रहते है लेकिन उपरोक्त बुनियादी सुविधाओं के नाम पर जमीनी स्तर पर विगत कुछ वर्षो से कुछ भी नहीं किया जा रहा है।
महोदय कॉलोनी की समस्याएं अनगिनत है जिसमें से मुख्य समस्या इस प्रकार है,
1- वर्ष 1990 में बनी सीवर लाइन आज तक चालू नहीं हो पाई है यहां तक सीवर सिस्टम के लिए लगे पम्प एवं मोटर तक हटा लिया गया है, जबकि कोलोनी वासियों से सीवर चार्ज वसूला जा रहा है ।
2- कॉलोनी के सभी सड़कों की बदहाल स्थिति है जिससे आए दिन लोगों का दुर्घटनाएं होती रहती है दुर्घटनाओं का मुख्य कारण सड़क का क्षतिग्रस्त होना और रोड पर गड्ढों का होना है।
3- कॉलोनी में नालियों की बदहाल दशा है जिससे घर का पानी, बरसात का पानी नहीं निकल पाता है और घर के सामने जलभराव होने के कारण मच्छर एवं अन्य संबंधित बीमारियों का खतरा हमेशा बना रहता है, भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पर विशेष अभियान कालोनीवासियों द्वारा समय समय पर चलाया जाता रहा है परंतु UPSIDA द्वारा इस संदर्भ में कोई कार्रवाई आज तक नहीं की गई है।
4- कॉलोनी में कूड़े निस्तारण के लिए UPSIDA द्वारा किसी प्रकार की कोई व्यवस्था आज तक नहीं की गई है जिससे कॉलोनी वासी मजबूरी में कूड़ा रोड पर एवं आसपास के खाली प्लाटों में डालने के लिए मजबूर हो गया है जिसके कारण कॉलोनी में जानवरों का घूमना फिरना एक आम बात हो गई है।
अतः श्रीमान जी से विनम्र आग्रह है कि कॉलोनी वासियों के जनहित में सीवर लाइन चालू कराने, नालियों की मरम्मत, रोड का निर्माण एंव कूड़े का उचित निस्तारण कराने की कृपा करें।

निवेदक
एम एस कुशवाहा – [protected]/[protected]
Was this information helpful?
No (0)
Yes (1)
May 29, 2022
Updated by mahendra.kushwaha2272
As resident of colony there are major issues which is in head o[censored]PSIDC for resolving the problems are as
1- Sewer line as not started while colony establishment was 1990.
2 - Road are only to see, these are too worst condition and needs to maintain .
3 - Drainage system is totally blocked and damage condition and needs to repair and clean.
4 - There are no any system established to dispose the domestic garbage

Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    C 18 UPSIDC Colony Jagdishpur, I.A, Sec 5, District Amethi
    India
    File a Complaint