सेवा में,
क्षेत्रीय सचिव
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश
क्षेत्रीय कार्यालय बरेली।
विषय- इण्टर मीडिएट की परीक्षा के सम्बन्ध में। महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार हैं। कि प्राथर्नी ने वर्ष 2010 में हाईस्कूल की परीक्षा अनुक्रमांक-0765770 से संस्थागत छात्रा के रुप में हीरा देवी तोता राम कन्या इण्टर कालेज बहजोई जनपद-सम्भल से उत्तीर्ण किया हैं। तथा इण्टर मीडिएट में अध्ययन नहीं किया है। हाईस्कूल के उपरान्त प्राथर्नी ने पालीटेक्निक का डिप्लोमा राजकीय महिला पालीटेक्निक मुरादाबाद से किया है। आवेदन के साथ कम्प्यूटर साइन्स एण्ड इंजीनियरिंग का डिप्लोमा, 6, 7, 8, 9 की अंकतालिका और बी.टेक की अंकतालिका की छायाप्रति संलग्न हैं। प्रमाण पत्र, स्थानान्तरण प्रमाण पत्र, जिला विधालय निरीक्षक-सम्भल का पत्र मूल रूप में[protected] को क्षेत्रीय कार्यालय बरेली भेजा हैं। प्राथर्नी के डिप्लोमा अवधि में, बी.टेक. अवधि में और सारे डाक्यूमेन्ट में नाम, पिता का नाम और माता का नाम सही एवं शुद्ध है।
अतः श्री मान जी से अनुरोध है। कि प्राथर्नी का हाईस्कूल प्रमाण पत्र में पिता का नाम सही एवं शुद्ध कराने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।
प्रार्थी,
नाम-सुरभि वार्ष्णेय पुत्री संजीव कुमारवार्ष्णेय
माता का नाम-ममता वार्ष्णेय
पता-नया बाजार ऊपर कोट बहजोई-सम्भल
नंम्बर-[protected]
Uttar Pradesh Technical University customer support has been notified about the posted complaint.