ABP News Channel — exploitation of self finance staff in government aided polytechnic in uttar pradesh

Address:Sitapur, Uttar Pradesh

राज्य सरकार से सहायता प्राप्त उत्तर प्रदेश में अनुदानित पॉलीटेक्निक में चल रहे स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम के दो वर्षीय संविदा शिक्षकों से स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम के अतिरिक्त नियमित पाठ्यक्रम में बिना किसी अतिरिक्त पारिश्रमिक दिये अध्यापन कार्य करवाया जाता है.परन्तु नियमित नियुक्तियों में स्ववित्त पोषित शिक्षकों कीं सेवा अनुभव का कोई लाभ नहीं दीया जाता जबकि इन शिक्षकों की शैक्षिक अहर्यता चयनप्रक्रिया अध्यापन स्तर समान है, इन शिक्षकों का भी चयन नियमित शिक्षकों की भाँति विज्ञापन निकालकर चयन समिति (जिसमें एक सदस्य निदेशक प्रविधिक शिक्षा के द्वारा नामित किया जाता है )के द्वारा किया जाता है, इनके विज्ञापन में नियमित से मात्र वेतन का अंतर होता हैऔर समस्त दिशा निर्देश(शैक्षिक अहर्यता) समान होते है.अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से प्रत्येक वर्ष स्ववित्त स्टाफ़ को पूर्णकालिक दर्शा कर ही अनुमोदन प्राप्त किया जाता है परन्तु जब स्व वित्त पोषित स्टाफ़ अपने ही अनुदानित पॉलीटेक्निक की नियमित नियुक्तियो (जिस पद पर बिना किसी अतिरिक्त पारिश्रमिक के अध्यापन कार्य करवाया जाता है)में अपनी सेवा अनुभव लाभ देने की बात कहते है तो विभाग के अधिकारी निजी स्वार्थ वस शासन व सरकार को भ्रमित करते हुए अनुभव स्वीकार करने से मना कर देते है।
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    Sitapur
    Uttar Pradesh
    India
    File a Complaint