[Resolved]  Department Of Post — Regarding non booking

Address:Bahraich

सेवा में अधीक्षक डाकघर पटना मंडल पटना महोदय मैं भी एक डाक विभाग का कर्मचारी हूं मेरे परिजन किदवईपुरी उप डाकघर पटना में स्पीड पोस्ट बुक करने के लिए गए थे परंतु पटल पर बैठा सहायक यह कहकर स्पीड पोस्ट बुक करने से मना कर दिया कि यह दूसरे राज्य का है यहां से दूसरे राज्य में स्पीडपोस्ट बुक नहीं की जाती है फिर जब मैं अपने परिजन को यह बताया कि कहीं भी भारत में स्पीड पोस्ट किसी भी डाकघर से किया जा सकता है तो दोबारा जब वहां करने के लिए गए तो उन्होंने उन्होंने पूछा कि अंदर क्या है मेरे परिजन के द्वारा बताया कि दवाई है तो उसमें उन्होंने फिर से पूछा दवाई लिक्विड फॉर्म में है या सॉलि़ड फॉर्म में उन्होंने बताया सारे सॉलिड फॉर्म में है पाउडर है तो उन्होंने पूछा किस कलर का पाउडर है तो मेरे परिजन के द्वारा बताया गया कि पाउडर सफेद कलर का है जो कि मेरी दवाई है तो उन्होंने कहा कि यह दवाई चुकी सफेद है तो यह जांच का विषय है इसलिए पहले जांच किया जाएगा तब वह बुक किया जाएगा यह कह कर बुक करने से मना कर दिया इस प्रकार से एक पोस्टल कर्मचारी के परिजन को जब इस तरह से परेशान किया जा रहा है तथा इस डाकघर में केवल कमीशन बेस्ट काम किया जाता है जिस स्कीम में कमीशन मिलता है उसका काम किया जा रहा है बाकी कोई भी डाक बुक करने का काम नहीं किया जा रहा है अतः महोदय से निवेदन है कि कृपया इस बात की जांच कराएं कि उन्होंने इस महीने कितने रजिस्टर्ड आर्टिकल बुक किया है और नहीं किए हैं तो उसका कारण क्या है
Was this information helpful?
No (0)
Yes (1)
Jun 28, 2022
Complaint marked as Resolved 
My article has been booked after complaint .
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    Bahraich
    India
    File a Complaint