शिकायत इस प्रकार है कि मेरा नाम कलाम है और मैं दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग, दिल्ली सरकार में कार्यरत हूँ तथा मजनू का टीला, सिविल लाइंस दिल्ली-110054 का निवासी हूँ। दिनांक 06/04/2023 को मैं लगभग शाम 05:55 मिनट पर DL 1PC 4796 रूट संख्या 901 की बस में माल रोड बस स्टॉप से चढ़ा और मैंने 10 ₹ का सिक्का मोनू डबास(कंडक्टर) को दिया। कन्डक्टर ने भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 505 का उल्लंघन करते हुए यात्रियों के बीच अफवाह फैलाने का अपराध किया। और कहा कि यह सिक्का नकली है.. और मेरा सिक्का फेंक दिया। मैंने कंडक्टर से वीडियो बनाते हुए शिकायत पुस्तिका माँगी लेकिन मोनू डबास ने कहा कि जो करना है कर ले मैं नही देता शिकायत पुस्तिका। मोनू डबास ने मेरा मोबाइल फोन छीनकर तोड़ने की कोशिश की। मैंने एक बार पुनः वीडियो बनाने की कोशिश की तो मोनू डबास मुझे धक्का देने लगे और गाली-गलौच करने लगे। मैं जाकर अपनी सीट पर बैठ गया और कुछ देर बाद मोनू डबास मेरे बस आया और जबरन वीडियो डिलीट करवाने की कोशिश की और कहा कि अभी तेरे थप्पड़ मारूंगा और वीडियो बनाऊँगा। मोनू डबास ने कुछ देर बस भी रुकवा दी और यात्रियों को देरी करवायी।
मोनू डबास ने निम्नलिखित अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध किया है :-
1) भारती दंड संहिता, 1860 की धारा 294 (गाली देने).
2) भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 489a-489e (मुद्रा जालसाजी)
3) भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 323 ; 325 ;337 ; 341 (धक्का मुक्की करने और नुकसान पहुंचाने)
4) भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 505 (सिक्कों को नकली बताकर अफवाह फैलाने)
5) भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 26 की उप-धारा 2 (अधिकृत मुद्रा को अनाधिकृत बताना)
6) सिक्का अधिनियम, 2011 की धारा 6 (अधिकृत मुद्रा को विरुपित करने)
7) भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 188 (राजकीय आदेश/गाइडलाइंस की अवहेलना करने)
मोनू डबास को संवाहक के पद से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करते हुए दंडात्मक कार्यवाही की जाए।
शिकायतकर्ता :- कलाम
पता :- E -20 मजनू का टीला, सिविल लाइंस दिल्ली 110054
मोबाइल नंबर - [protected]
Was this information helpful?
मैं साधु राम जिंघाला, अध्यक्ष, रवा (RWA ), इ-61 नानक पुरा नई दिल्ली -110021
मै आपको निवेदन करना चाहता हूँ कि आपकी ओरेंज बस रूट No. 720, 783, 793 व 890 बहुत अच्छी सर्विस हैं। परन्तु मेरा निवेदन है कि इनके रूट में थोड़ा परिवर्तन कर दीजिये। यदि ये शांति पथ से मोती बाग-1 और फिर राइट मुड़कर धौला कुंआ जाये तो निम्न कॉलोनियों के बस पैसेंजर को लाभ होगा :-
1. नई मोती बाग
2. साउथ मोती बाग
3. साउथ वेस्ट मोती बाग
4. नार्थ वेस्ट मोती बाग
5. मोची गांव
6. सत्य निकेतन
7. ARSD कॉलेज -यहाँ पर हजारों सरकारी कर्मचारी और स्टूडेंट्स रहते हैं जिन्हें इन बसों की शक्त जरुरत है। अतः उपरोक्त बसों का रूट तदानुसार बदलने का कष्ट करें।
धन्यवाद