| Address: S18, Shalimar Garden Ext 2 Sahibabad Ghaziabad UP 201005 |
सेवा में,
श्रीमान अधिकारी महोदय,
विषय: कॉलोनी में आवारा कुत्तों से हो रही परेशानी के संबंध में शिकायत।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके संज्ञान में लाना चाहती हूँ कि हमारी कॉलोनी में 10-12 आवारा कुत्तों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। दिन में बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।
दिनांक 22 जुलाई को सुबह लगभग 7:00 बजे चार आवारा कुत्तों ने मेरी घरेलू सहायिका पर हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना की मैंने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई तथा मेडिकल करवाया।
कॉलोनी की एक महिला विभिन्न स्थानों पर बर्तन रखकर इन कुत्तों को खाना खिलाती रहती हैं, जिससे ये कुत्ते कॉलोनी में ही इकट्ठे रहते हैं और आक्रामक होते जा रहे हैं। इनका व्यवहार अब हिंसक हो चुका है और हम सभी निवासी भय के वातावरण में जीने को मजबूर हैं।
RWA द्वारा भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। न तो कोई फीडिंग ज़ोन तय किया गया है और न ही इस संबंध में कोई नोटिस या सूचना जारी की जाती है। कोई भी कहीं भी इन कुत्तों को खाना खिलाता है जिससे स्थिति और बिगड़ती जा रही है।
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस गंभीर समस्या पर शीघ्र संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करें ताकि हम सभी निवासियों को भयमुक्त वातावरण मिल सके। Was this information helpful? |
Post your Comment