| Address: मोहन लाल सिंघल, 78, भागीरथ नगर, त्रिवेणी चौराहे के पास, जयपुर – 302015 मोबाइल नंबर – 9414462071 |
मान्यवर जी उपरोक्त विषयान्तर्गत निम्न प्रकार अनुरोध है –
1- उपरोक्त विषय में अनुरोध है की, भागीरथ नगर जयपुर (अर्जुन नगर के पीछे एवं त्रिवेणी चौराहे के पास) मेरा प्लाट संख्या 78 है, जो मोहन लाल सिंघल के नाम से है एवं पूरा सेट बेक छोड़कर बना हुआ है l
2- मेरे पड़ोस में पूर्व दिशा की तरफ प्लाट संख्या 77 है, जो श्री बालचंद चावला के नाम से है, यह प्लाट एक मंजिल पूरा बना हुआ है, एवं दूसरी मंजिल में आधा बनाकर टीन शेड डाला हुआ है l
3- अब मेरे उक्त पडोसी द्वारा अपने प्लाट संख्या 77 में फ्रंट में उत्तर दिशा में फ्रंट की बाउन्ड्री वाल को तोड़ कर जीरो सेट बेक पर पिल्लर निर्माण कर लिए है, एवं पडोसी ने बताया है की, बाद में प्रथम तल एवं द्वितीय तल पर रोड पर भी बालकनी निकालूँगा l जो JDA द्वारा भागीरथ नगर के प्रत्येक प्लाट धारी को दिए गये साईट प्लान के अनुसार पूर्णतः गलत है l साईट प्लान के अनुसार आगे एवं पीछे सेट बेक छोड़कर निर्माण किया जा सकता है l
4- इस कारण प्रार्थी के मकान में सूर्य का प्रकाश एवं हवा बंद हो जायेंगे, एवं मकान में रहने वालो का दम घुटा हुआ रहेगा जिस कारण मेरे परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य ख़राब रहेगा l
5- प्रार्थी मोहन लाल सिंघल ने भी अपने प्लाट संख 78 में साईट प्लान के अबुसर आगे एवं पीछे सेट बेक छोड़कर निर्माण किया गया है l
6- अतः प्लाट संख्य 77 के मालिक श्री बालचंद चावला को अविलम्ब पाबंद किये जाने हेतु अनुरोध है एवं गलत किये गये निर्माण को तोड़े जाने की प्रार्थना है l एवं उसके द्वारा भविष्य में भी नियम विरुद्ध निर्माण किया जावे तो उसके लिए नोटिस देकर पाबंद किया जावे, एवं नहीं मानने पर नियम विरुद्ध किये जाने वाले निर्माण को शिकायत प्राप्त होने पर अविलम्ब ध्वस्त किये जाने की प्रार्थना है l
मान्यवर जी उपरोक्त विषय में अविलम्ब कार्यवाही कर अनुग्रहित करने की कृपा करें l
दिनांक-10.12.2024
प्रार्थी,
मोहन लाल सिंघल,
78, भागीरथ नगर, त्रिवेणी चौराहे के पास, जयपुर – 302015
मोबाइल नंबर – [protected]
Was this information helpful?
Post your Comment