Jaipur Traffic Police — Traffic police driving licence

Address:jaipur

श्रीमान

श्रीमान मेरा नाम रघुवीर सिंह है। मैं दिनांक 26/07/2022 को खाटू श्यामजी से अपनी कार से आ रहा था। लगभग 11 बजे मैं 14 no. पुलिया red light पर रुका था।

घटना स्थल:-
C 165 4C Scheme Motibhanda Road Macheda Near Harsh Hotel V K I, 200 Feet
Bypass Rd, Vishwakarma Industrial Area, Jaipur, Rajasthan 302013, India.

जब मेरी गाड़ी रुकी थी तो कार के आगे ट्रक था जिसमे चारा भरा था जिससे मुझे लाइट नहीं दिख रही थी।तब मैं ट्रैफिक पुलिस के हाथ के इसारे के अनुसार कार चला रहा था और वो आगे बढ़ने का इशारा कर रहे थे।

जैसे ही मेरी गाड़ी ने रोड क्रॉस किया दूसरे ट्रैफिक पुलिस वाले ने गाड़ी रोक ली और मेने पूछा की क्या हुआ हैं। तो वो बोले की ड्राइविंग लाइसेंस दिखा दो और चले जाना।

जैसे ही मैने ड्राइविंग लाइसेंस दिखाया उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस रख लिया और बोलने लगे की तुमने red light मै गाड़ी क्रॉस की है इसलिए लाइसेंस जब्त होगा। मेंने रिक्वेस्ट की, की मेरी कोई गलती नही है मैं तो ट्रैफिक पुलिस के अनुसार ही गाड़ी चलाया हु उनसे पूंछ लीजिए पर उन्होंने मेरी एक भी बात नही सुनी।और धमकी देने लगे की ज्यादा बोलोगे तो अभी 2, 3 चालान ओर बना देंगे।और लाइसेंस लेकर चले गए और हम उनके पीछे पीछे घूमते रहे। मेने कहा की ये तो जबरदस्ती है तो वो बोले कि जबरदस्ती है तो है तुमसे जो होता है वो कर लो।और श्रीमान आप भी जानते हो की इतनी भीड़ में कोई रेड लाइट केसे क्रॉस करेगा। हमने बोला की चालान बना दीजिए पर लाइसेंस दे दीजिए हमारी कोई गलती नही है चाहे तो आप सीसीटीवी कैमरा चेक कर लीजिए।फिर वो हमसे बदतमीजी करने लगे की तुम्हारी औकात नही है तुम हो कोन जो सीसीटीवी देखे। और बदतमीजी करने लगे। और हमसे रिश्वत मांगने लगे की अगर यहां ले लोगे तो ठीक है नही तो कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ेंगे।
मेने पैसे के लिए मना किया तो उन्होंने कहा की तुम्हे जो करना है कर लो लाइसेंस नहीं मिलेगा ।
और धमकी देने लगे की तुम गाड़ी लेके चले जाओ नही तो अभी पुलिस बुलाके गाड़ी को बंद करवा दूंगा। श्रीमान मेरी पत्नी और बहन और भाई सब परेशान होते रहे लेकिन उन्होंने हमारी एक नही सुनी और जबरदस्ती चालान बना दिया और लाइसेंस रख लिया । उन्होंने किसी ने भी ड्रेस पर नाम प्लेट नही लगा रखी थी।और जब हमने नाम पूछा तो बोले अब ज्यादा बोल रहे हो तुम चुपचाप चले जाओ यहां से।मेने बोला की मैं आपकी शिकायत करूंगा तो बोले की कही भी कर देना हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता और हमे वहा से धमकी देकर भगा दिया और जबरदस्ती चालान पर साइन करवा लिए।इस घटना के लिए श्रीमान आप सीसीटीवी भी चेक कर सकते है। श्रीमान मैं दिल्ली रहता हु।अब मुझे driving licence के लिए बहुत परेशानी हो रही है।

श्रीमान जी से निवेदन है की इस मामले की जांच करे। और ऐसे रिश्वतखोरों के खिलाफ कार्यवाही हो।

इसके लिए मे आपका बहुत आभारी रहूंगा।

प्रार्थी
रघुवीर सिंह
चालान no.
A challan RJ[protected] issued against RJ45CP3148. The total challan amount is 0.Thanks, JAIPUR TRAFFIC Traffic Police.

Mob.no.[protected]

Traffic police :- Girdhari Lal Head Constable 675.
Was this information helpful?
No (0)
Yes (1)
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    jaipur
    India
    File a Complaint