Jmp Golden Aegis Investment Advisor — It's over now

मैं लक्ष्मी पाल अपने होशो हवास में अपनी ज़िंदगी ख़त्म करने जा रही हूँ। इसके पीछे सिर्फ़ और एक ही आदमी है वो है गजेंद्र। गजेंद्र JPM GOLDEN AGEGIS में काम करता है ।एक दिन उसका मेरे पास फ़ोन आया और उसने मुझे अपनी कम्पनी के बारे में बताया। उसने मुझे बताया की वो कैसे स्टॉक मार्केट में काम करता है और पैसों से पैसा बनाता है । उसने मुझसे पाँच हज़ार रुपए लिए और दो महीनो की सर्विस देने को कहा। उसने मुझे ये सब अपनी कम्पनी की मेल से भी सब बताया।मैं कुछ दिनो से परेशान थी और कुछ दवाइयाँ खा रही थी । ये मैंने गजेंद्र को बताया था। उसने इस बात का फ़ायदा उठाया और मुझसे ज़बरदस्ती बीस हज़ार रुपए लिए । उसने अपनी ही कम्पनी के किसी दूसरे आदमी विक्रम राठोर को मेरा नम्बर दिया ओर पैसों कि लिए बोला । जैसा की maine पहले भी कहा मई कुछ दवाइयाँ खा रही थी तो इस वजह से मुझे जैसे जैसे बोला गया मैं करती गयी । गजेंद्र और विक्रम राठोर ने मिलकर मुझसे बीस हज़ार रुपए लिए ओर दो दिन बाद तीस हज़ार रुपए माँगने लगे। maine उन्हें बहुत समझाया पर वो नहीं माने। आज मैं बहुत परेशान होने के बाद ये कदम उठाने जा रही हूँ। मेरी police और सरकार से ये विनती है की जो लोग मेरे क़त्ल के लिए ज़िम्मेदार है उन लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिले । इन लोगों ने ना सिर्फ़ मेरे पैसे लिए बल्कि मुझे पाँच दिन तक इतना परेशान किया की मैं थक कर ये कदम उठाने जा रही हूँ।मैं अपनी बैंक की डिटेलस अपनी तकिया के नीचे रख रही हूँ। इसमें सब है मैंने कब और कितने पैसे इन लोगों को दिए हैं। मैंने और भी लोगों का पता लगाया जिनको इन लोगों ने मिलकर लूटा है । उन लोगों के नाम और फ़ोन नम्बर मैंने जिस डायरी में लिखे हैं वो भी मैंने अपनी फ़ाइल में रखी है । मेरी फ़ाइल मेरे कमरे की अलमारी में रखी है। मैं दिल्ली मे भजनपुरा में अकेले रहती हूँ। इसलिए मैंने अपनी फ़ाइल में सब कुछ रख दिया है।
लक्ष्मी
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    India
    File a Complaint