Kaushal Vikas Yojana — A fraud letter for debit 13850 rupees.

Address:Bundi, Rajasthan, 323025
Website:NIL

Mujhe call aaya koi mobile number[protected] se unhone naam pucha fir bole ki aapka interview ho rha hai . Phir kuch General Knowledge k Questions puche mene bta diye jo sahi the phir unhone kaha aap select ho gye ho aapke ghar joining letter pahuch jayega jo ki 10 se 15 din me a gya.
Jisme koi Ajay Sharma as a director ke signature hai
and

Address -"K-114 GF Kausal Vikash Bhawan
Near Bank Of Baroda
New Rohatak Road, New Delhi-110005 "
diya hua hai.
aur 'Ajay Sharma director ke no.-"[protected]" diye huye
is pe call kiya to koi saab bole ki A/C send karta hu jis pe 13850 rupees as a security rashi jama karwao aaapke ghar officers verification k liye aayenge
A/c Holder "MR. RANVEER SHARMA"
A/C NO."[protected]"
bANK-"PUNJAB NATIONAL BANK"
+1 photos
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Complaint comments 

Related reviews

Kaushal Vikas Yojana - fraud
View all 2 Reviews

Comments

plz sir ye kya majak hai bharat sarkar k saath...Reply me soon
Sir mujhe by kaushal Vikash yojna me niyukti K liye Ak offer later prapt huwa h jisme likha h 13850 r Ak diye huwe a/c me jmakrana h Uske bad meri joining Ho jayegi kya ye sahi h pls clear kare
Sir mujhe by kaushal Vikash yojna me niyukti K liye Ak offer later prapt huwa h jisme likha h 5450 rs Ak diye huwe a/c me jmakrana h Uske bad meri joining Ho jayegi kya ye sahi h pls clear kare
Name-: sachin kumar
aesa fraud bhi to ho sakta hai, Force krne par gaaliya nikali

kon hai ye samjhdar
aap sab kisse jankari mang rahe ho ..kaushal vikash waloo ko to khud patanhi h wo kya kar payenge bechare
bharat me aadmi majbur hota h nahi malum kya
name -mithilesh sahu
MERE PAS BHI AAYA H LATTER MUJHE TO PADTE HI pata ho gaya ki kahi na kahi gadbadd to h maine pata bhi kiya sab kuch
kaoshal vikash hahhahahahah majak ban gaya pradhan mantri ji ka ...
is desh ki to nikal paddi
Dinesh Patidar mere pass bhi Yah latter aaya hai kya Yah sahi hai plz kisi ko pta ho to batao

ये कौसल विकास योजना के नाम से लूट रहे हैं इस फ्रॉड को सजा मिलनी चाहिए इसने मुझे भी। जोइनिंग लेटर भेजा और मेरे से भी 13500 रुपये जमा करवाया इस कमीना को छोड़ना नही है भाइयों इसका मोबाइल नंबर मेरे पास है इसको फ़ोन करने पर बोलता है कि 25 तारिक के बाद पैसा वापस कर दिया जाएगा इसके बाद नंबर ऑफ। आता है इसका नंबर है +[protected] साले को छोड़ना नही है इसका फ़ोटो भी मेरे पास है और मैंने fir भी कर दिया है

My name is santu chaudhary.i live at garhwa district.mere pass pmkvy ka joining letter aaya huaa hai.jisme hitesh sharma nam ka koi hr hai jo 15500 rupya ki mang kiye hai.aur bole hai ki paisa jamaa karwane ke bad aapko naukari di jayegi
महोदय,
मैं अखिलेश्वर प्रसाद वर्मा निवासी 171A/18K/1, 60 फीट इंडियन आयल रोड, कसारी मसारी, जी.टी.बी नगर- 211016, प्रयागराज उत्तर प्रदेश का बी-टेक बेरोजगार युवक हूं ।मैं आपके टी.वी चैनल पर प्रसारित होने वाले "महा बहस" कार्यक्रम का नियमित दर्शक हूं। इस कार्यक्रम में आम जनता से जुड़े मुद्दों पर आप द्वारा कराए जाने वाली बहस को देखकर मेरे मन में मेरे जैसे हजारों बेरोजगार शिक्षित नव युवकों के साथ हो रहे अन्याय का हल पाने की एक सुनहरी किरण जागृत हुई ।परिणाम स्वरूप मै इस समस्या से आपको व्यक्तिगत रूप से अवगत कराने का साहस कर रहा हूं ।मुझे उम्मीद ही नहीं, बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप के माध्यम से इस समस्या का कोई ना कोई सुखद हल अवश्य निकलेगा।

महोदय, जब देश के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा देश के शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने का अवसर पैदा करने के लिए “मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप” (एम एस डी ई) की स्थापना की गई तो पूरे देश में कई एजेंसियों को डायरेक्टरेट जनरल ऑफ एंप्लॉयमेंट एंड ट्रेंनिंग (डी जी ई टी) द्वारा लाइसेंस जारी किए गए। इसी प्रकार देश के सभी प्रदेशों मे इस योजना के सुचारू रूप से संचालन हेतु राज्य स्तर पर “स्किल डेवलपमेंट मिशन” (एस डी एम) की भी स्थापना की गई डीजीटी द्वारा नियुक्त एजेंसियों का पेमेंट राज्य में स्थापित इन्ही मिशनों द्वारा करने का प्रावधान है जैसे उत्तर प्रदेश में संचालित मिशन को यू.पी.एस.डी.एम. के नाम से जाना जाता है ।

महोदय, देश में इस योजना का क्रियान्वयन होने पर डी.जी.ई.टी. नई दिल्ली द्वारा चुने गए एजेंसीयो द्वारा जिसे असेसमेंट बाडी (ए बी) का नाम दिया गया है ।इन ए बी द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में पूर्ण रुप से स्किल्ड एवं शिक्षित लोगों का असेसर कौम्पीटेंसी इवैल्यूएशन (ए सी इ) पूरे देश के लेवल पर कराकर टेस्ट में उत्तीर्ण युवकों को ही अपने-अपने ए बी मे इमपैनल्ड करने के बाद इन्हीं असेसर द्वारा देश के विभिन्न शहरों एवं कस्बों में संचालित ट्रेनिंग सेंटरों पर स्किल ट्रेनिंग ले रहे युवक एवं युवतियों की ट्रेनिंग पूरी हो जाने पर इन्ही चुने हुए असेसरो द्वारा असेसमेंट की प्रक्रिया पूरी कर ए बी को रिजल्ट पोर्टल पर अपलोड करने हेतु भेज दिया जाता है। देश के विभिन्न शहरों एवं कस्बों में सेंटर पर जाकर एसेसमेंट करने के लिए ए बी द्वारा तय फीस के आधार पर फीस का कुछ भुगतान समय समय पर चेक द्वारा असेसरो को किया जाता है। एवं कुछ भाग का पेमेंट बाद में करने का आश्वासन दे दिया जाता है । इस प्रकार मुझ जैसे हजारों असेसर ऐसे हैं जिनकी अलग-अलग ए बी पर लाखों रुपए बकाया रह गए हैं। बकाया फीस का पैसा असेसरो द्वारा मांगे जाने पर ए बी द्वारा ना तो बकाएं पैसों का पेमेंट किया जा रहा है और ना ही असेसमेंट का कार्य दिया जा रहा है ।इस प्रकार देश के अलग-अलग भागों के हजारों असेसरो के करोड़ों रुपए अलग-अलग ए बी पर बकाया है । पहले तो ए बी फोन पर पेमेंट करने का आश्वासन देती रही, परंतु अब कुछ महीनों से फोन उठाना बंद कर दी है ।
महोदय,
मै इस संबंध में यू पी एस डी एम के लखनऊ कार्यालय में शिकायत करना चाहा तो वहां के लोगों द्वारा बोल दिया गया कि इस संबंध में ए बी को ही शिकायत करिए, हम लोग इस बारे में कुछ नहीं कर सकते हैं ।

महोदय, मै एक शिक्षित बेरोजगार युवक हूं। मेरे पास इतना पैसा नहीं है कि मैं ए बी के खिलाफ कोर्ट में केस कर सकूं। जिन जिन ए बी पर मेरा एवं कुछ अन्य असेसर, जिन्हे मै जानता हूं, का लाखों रुपया बकाया है और ए बी पैसा नहीं दे रही है। ऐसे सभी असेसर एवं मेरे पास पैसा नहीं देने वाली ए बी में एक असेसर के तौर पर काम करने एवं बकाया पैसे के संबंध में काफी साक्ष्य उपलब्ध है। ए बी के मालिक एवं उनके मैनेजरों से फोन पर की गई बात की रिकॉर्डिंग भी मेरे पास उपलब्ध है ।

महोदय, मैं जानता हूं कि यह विषय आपके चैनल पर "बहस का मुद्दा" तो नहीं बन सकता परंतु आपसे यह उम्मीद तो कर ही सकता हूं कि आप हम लोगों को उचीत मार्गदर्शन तो दे ही सकते हैं कि हम लोग अपने बकाए फीस जो लाखों करोड़ों में हैं का पेमेंट के लिए किस फोरम में और कहां पर शिकायत कर सकते हैं, जहां पर हम लोगों के साथ हो रहे जुल्म की सुनवाई हो सके एवं फीस की वसूली हो सके। आपके मार्गदर्शन का मुझे बेसब्री से इंतजार रहेगा ।

Fraud Assessment Body Name
1- Shri Guru Har Goving Society
2-sri sai shikshan prashikshan sansthan
3- Ojaswani gramotthan samiti
4- MFeeld Network pvt.ltd.
5-Indo nepal cultural forum
6- computer based society Education
7-Lancer Tech
8- Lala Brijlal Fateh Chand

धन्यवाद

दिनांक[protected] भवदीप

(ए पी वर्मा)
मो.+91-[protected]

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    Bundi
    Rajasthan
    India
    File a Complaint