In Mahanagar Colony near Rose Park, Sewage and Drainage system is terribly bad since ages. Better look into this and get the sewage cleared from these gutters.
Every rainy season, the situation gets even worst, the drainage overflows and trespasses into the houses of residents. Rajeshwar Singh, MLA, lives in the next lane, Asim Arun, Minister of State Social Welfare(U.P.) lives back in the colony. Kindly look into the situation seriously.
From,
Advocate High Court (Lucknow Bench)
Lucknow Nagar Nigam customer support has been notified about the posted complaint.
माननीय मुख्यमंत्री
योगी आदित्य नाथ महोदय जी,
लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार।
नगर आयुक्त
नगर निगम, लखनऊ।
विषय : गली निर्माण/मरम्मत तथा गली में लाइट लगवाने के सन्दर्भ में प्रार्थना पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि हम प्रार्थीगण निवासी ९९/४, मारवाड़ी गली, अमीनाबाद रोड, यदुनाथ सान्याल वार्ड, लखनऊ, उत्तर प्रदेश के हैं। हम आपका ध्यान अपने क्षेत्र की गली की तरफ करना चाहते हैं। हमारे वार्ड की गली अत्यधिक छतिग्रस्त तथा गंदगी के हालात में है। पिछले कई वर्षों से यहाँ की गली ऐसी ही है। हमारे कई प्रयासों के बावजूद भी इस गली की मरम्मत तथा गली में लाइट की कोई वयवस्था नहीं कराई गयी है हमारे छेत्र के सभाषद महोदय से कई बार इसकी सूचना लिखित में तथा मौखिक में दी गयी परन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गयी जिससे यहाँ की जनता को अत्यधिक कठिनाईओं का सामना करना पड़ रहा है गली की मरम्मत तथा गली में लाइट की आवश्यकता है। टूटी-फूटी और खराब गली होने से वहां आने जाने वाले बुजुर्ग महिला व पुरुष तथा बच्चो के साथ दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है। इसके साथ ही बारिश होने पर इनमें पानी जमा होने के कारण यह गली कम और गंदगी का मैदान अधिक लगता हैं। इस स्थिति में यहाँ से निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसलिए, आपसे यह निवेदन है कि कृपया हमारे वार्ड की गली का निर्माण तथा लाइट की वयवस्था कराई जाए, ताकि समाधान हो सके। गली की छतिग्रस्त गली के तस्वीर की छायाप्रति पत्र के साथ दे रहा हूँ। उचित कार्यवाही करने का कश्त करे, इसके लिए आपके कृतज्ञ रहेंगे।
धन्यवाद,
पवन कुमार शुक्ल तथा समस्त निवासीगण,
९९/४, मारवाड़ी गली, अमीनाबाद रोड,
यदुनाथ सान्याल वार्ड,
लखनऊ, उत्तर प्रदेश - २२६०१८
मोबाइल नंबर - [protected]