| Address: Omaxe Panorama City, Villa No. 394, Alwar bypass Road, Tehsil Tijara, Bhiwadi |
धारूहेड़ा फ्लाईओवर से साहबी पुल और दूसरी तरफ फ्लाईओवर से गुरुग्राम बॉर्डर तक 6 किलोमीटर में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें सुबह और शाम के वक्त गुरुग्राम-दिल्ली से रेवाड़ी के बीच यात्रा करने वाले हजारों लोगों को रोजाना ड्यूटी में देरी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ रेवाड़ी से मानेसर तक के सफर में पहले जहां 35 मिनट लगती थी। अब हाईवे पर लगने वाले जाम की वजह से यह सफर 2 घंटे में पूरा किया जा रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 पर जाम की वजह धारूहेड़ा फ्लाईओवर के पास सड़क पर बने गहरे गड्ढे और उनमें भरा बरसाती पानी है। सर्विस लाइन का तो नामों निशान ही मिट चुका है। 3 से 4 फीट तक के गहरे गड्ढे बने हैं, जहां पानी लबालब भरा है, जिसकी वजह से ही वाहन फंसे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ हाईवे पर गड्ढों में पानी भरा होने से ट्रैफिक की रफ्तार पहले ही धीमी है। यह समस्या कोई नई नहीं है। पिछले एक सप्ताह से धारूहेड़ा के पास इसी तरह के हालात बने हुए हैं। हाईवे पर ट्रैफिक को सुचारू करने में पुलिस के भी पसीने छूट हुए हैं, लेकिन हाईवे की बदहाली के लिए जिम्मेदार अधिकारी नदारद हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी को लोग कई बार पत्र लिख चुके हैं, लेकिन महज कुछ मीटर की इस सड़क के टुकड़े पर बने गड्ढों को आज तक नहीं भरा गया। ऊपर से यहां बरसाती पानी खड़ा हो गया है। ऐसे में वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ने और कई वाहनों के इन गड्ढों में फंसकर खड़े होने से ट्रैफिक बहुत धीमा हो चुका है।
On Nashik Pune highway from Nashik to Sangamner area there are big potholes in the middle of road. This could have caused accident for us. We do pay ample amount of toll and expect better road constructions. Please do address these issues.
Really don't understand this is newly constructed national highway it just started and how these pathholes are in placed. Who is responsible for this?? Why the maintenance team not doing regular survay of the Road.