National Highways Authority Of India [NHAI] — complaint against mla kalka(haryana) for violation of hon'ble supreme court orders

Address:382 b3 Bansals mension nalagarh road, Panchkula, Haryana, 134102

श्रीमान/श्रीमती जी,

निवेदन यह है कि दिनांक 26 फरवरी 2019 को श्रीमती लतिका शर्मा, विधायक कालका विधानसभा, जिला पंचकूला हरियाणा द्वारा जीरकपुर-परवाणू राष्ट्रीय राजमार्ग न पर पुराना पंचकूला से एचएमटी पिंजोर तक एक निजी कार्यक्रम के लिए नियमो को ताख पर रखकर लगभग दर्जनों होर्डिंग्स लगाए गए है। माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर साइन बोर्ड या स्पीड बोर्ड के अलावा कोई भी व किसी भी प्रकार का होर्डिंग या बोर्ड नही लगाया जा सकता क्योंकि कोर्ट के अनुसार यह बोर्ड किसी अप्रिय घटना व सड़क दुर्घटना का कारण बन सकते है परन्तु सरकार, प्रशासन की मिलीभगत से नियमो को ताख पर रख कर, विधायिका द्वारा सत्ता का फायदा उठाते हुए दर्जनों की संख्या में राष्ट्रीय राजमार्ग पर माननीय सुप्रीम व हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए होर्डिंग्स लगवाए गए है।

माननीय सुप्रीम कोर्ट ने 1997 व पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने वर्ष 1998 में आदेश पास करके होर्डिंग्स व बोर्ड्स को हटाने के आदेश देते हुए इस प्रकार के होर्डिंग्स व बोर्ड्स को चालको के लिए खतरनाक व नुकसानदायक बताते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी भी प्रकार का होर्डिंग व बोर्ड लगाने के लिए बैन किया था जबकि पुलिस अफसरों की मौजूदगी के बावजूद व प्रशासन के मौके पर उपस्थित होने के बावजूद नियमो को ताख पर रखकर विधायिका के होर्डिंग्स लगवाए गए व लगे हुए है।भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा भी वर्ष 2016 में राष्ट्रीय राजमार्ग पर होर्डिंग्स द्वारा हादसों व घटनाओं से बचने के लिए कोर्ट के आदेशों के अनुरूप राष्ट्रीय राजमार्गों को नो एडवरटाइजमेन्ट जॉन बनाया गया है जिसमे राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी भी प्रकार का होर्डिंग नही लगाया जाएगा।

यदि खराब मौसम के चलते भारी बारिश या तूफान आने से यह होर्डिंग उखड़ गए तो किसी अप्रिय घटना से किसी की जान-मान का नुकसान भी हो सकता है।इसके साथ ही इस प्रकार के होर्डिंग चालक का ध्यान विभाजित करते है।

आपसे अनुरोध है कि नियमानुसार कार्यवाही करते हुए इन होर्डिंग्स को तुंरन्त प्रभाव से हटवाया जाए व श्रीमती लतिका शर्मा के विरुद्ध माननीय सुप्रीम व हाईकोर्ट के आदेशों की अवेहलना का मामला दर्ज कार्यवाही की जाए तथा नियमो का उल्लंघन करने के लिए श्रीमती से उचित जुर्माना लिया जाए।

धन्यवाद।

भवदीय

दीपांशु बंसल
राष्ट्रीय संयोजक, कांग्रेस छात्र संगठन (NSUI) आरटीआई सेल
पूर्व राष्ट्रीय मीडिया संयोजक, कांग्रेस छात्र संगठन (NSUI )
[protected]
+4 photos
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Complaint comments 

Comments

My vehicle is self owned private - Innova. Everytime we pass the toll booth - Rs.35/- one side toll gets charge.
But today 22/02/2019 - Rs.70/- one side toll got charged.
Person incharge is not justifying the reqson for toll hike.
Please take up this matter in consideration as this is not efficient to charge double toll for one side.
It 8:45 am i had been in trafic for last 45 minites . This is only because mismanagement without planning collection of tall at karjan. It wastege of economy and time of our nation.if you do for nation.pls panalty to the tall operator.

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit
    National Highways Authority of India [NHAI]
    customer care contact
    Customer satisfaction rating Customer satisfaction rating is a complex algorithm that helps our users determine how good a company is at responding and resolving complaints by granting from 1 to 5 stars for each complaint and then ultimately combining them all for an overall score.
    Read more
    3%
    Complaints
    8420
    Pending
    0
    Resolved
    212
    National Highways Authority of India [NHAI] Phone
    +91 11 2507 4100
    +91 11 2507 4200
    National Highways Authority of India [NHAI] Address
    G 5&6, Sector-10, Dwarka, New Delhi, Delhi, India - 110 075
    View all National Highways Authority of India [NHAI] contact information