Address: BICHPARI ROAD NEAR SARV HARYANA GRAMIN BANK |
श्री मान जी
निवेदन यह है कि मैं नरेश कुमार गांव कक्कर माजरा जिला अम्बाला का स्थायी निवासी हूँ। मेरे गांव कक्कर माजरा में मई 2019 NH-73 का निर्माण कार्य पूरा हो गया था लेकिन सारा कार्य समाप्त होने के बावजूद मेरे गांव में पंचकूला कि तरफ जाने वाले फ्लाईओवर कि साइड में सर्विस रोड व् ड्रेन का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया था जिसके कारण मेरे गांव कक्कर माजरा व् इसके साथ जुड़े करीब एक दर्जन गाँवो के निवासियों को पंचकूला व् चंडीगढ़ कि तरफ जाने के लिए भरी मुसीबत का सामना करना पड रहा है। इस रोड व् ड्रेन न बनने के कारण लोगों को फ्लाई ओवर के ऊपर धुप व् बारिश में खड़ा होकर बसों का इंतज़ार करना पड़ता है। फ्लाई ओवर के ऊपर चढ़ने के लिए जो सीढियाँ बनाई गयी हैं उनकी ऊंचाई बहुत ज्यादा है जिस कारण कई बुजुर्ग ऊपर नहीं चढ़ पाते हैं। कई बार ऊपर से उतरते हुए कई यात्रियों को गिरकर गंभीर चोट भी लग चुकी है व मौत भी हो चुकी है। पिछले 4 साल से अपने साधन से पंचकूला व चंडीगढ़ जाने वालों को करीब एक किलोमीटर गलत दिशा में वाहन चला कर ले जाना पड़ता है जिसके कारण पंचकूला कि तरफ से तेज गति से आ रहे वाहनों से दुर्घटना का खतरा बना रहता है इसके कारण कई दुर्घटनाये व मौतें भी हो चुकी हैं। स्कूल व् कॉलेज यूनिवर्सिटी जाने वाले बच्चों को भरी समस्या का सामना करना पड रहा है। साथ ही इसके साथ नाले का निर्माण न होने के कारण इस तरफ के करीब 100 परिवारों को पानी कि नकसी कि समस्या से जूझना पड रहा है क्योंकि इस तरफ रह रहे परिवारों के घरेलू पानी कि निकासी का कोई उचित प्रबंध नहीं है। अगर यह रोड व ड्रेन बना होता तो इनकी घरेलू पानी की निकासी नाले से जुड़ जाती लेकिन नाले का निर्माण न होने के कारण सभी घरों का पानी सड़क व रास्तों में फ़ैल रहा है जिस कारण रास्ते भी ख़राब हो चुके हैं और आने जाने वालों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। स्थानीय pwd कार्यालय ने भी इस समस्या की तरफ से आंख मूँद रखी है। मेरी आपसे विनम्र निवेदन यह है कि आम जनता कि इस समस्या पर अति शीघ्र जाँच करके कारवाही कि जाये ताकि आम जनता की परेशानी को दूर किया जा सके। मैं आपका अति आभारी रहूँगा।
धन्यवाद Was this information helpful? |
Post your Comment