माननिये महोदय
कृपा करके मेरे लाइफ पालिसी को वापस करके मेरा पैसा वापस किया जाये क्योंकि मुझे पालिसी के बारे में गलत बताया गया। मुझे बताया गया के ३२००० रुपया ५ साल तक देना होंगे और आपको १५ साल के बाद ५१०००० रुपया मिलेगा और ५ साल तक बिना कोई क़िस्त जमा किये ५ लाख का मेडिकल इन्शुरन्स फॅमिली फ्लोटर प्लान भी मिलेगा
Plan: hdfc life sanchay
Policy no.: 21618341
Executive :avinash mishra (Code no - 32955) & shukvender singh
मैंने दो बार मेल भी किया बैंक में लेकिन अविनाश ने मुझे कहा की आप मेल वापस ले लो नहीं तो आपका पैसा भी नहीं मिल पायेगा और आप मेरा कुछ नहीं कर पाओगे। अगर आपको पालिसी वापस भी करनी होगी तो मै ही करवा के दे सकता हूँ तो मैंने मजबूरन मेल वापस ले ली. अविनाश कहते है की जो जो वेलकम किट आपके पास आई है वो तो बस इनफार्मेशन के लिए आये है. लाइफ इन्शुरन्स और मेडिकल इन्शुरन्स का बांड आपके पास एक साथ आएगा लेकिन ४ महीने होने वाले है मुझे बांड नहीं मिला july के आखिर में अविनाश मिश्रा को फ़ोन किया तो बोले की उनकी दादी जी मर गई है तो फिर मैंने उनको बोलना बंद कर दिया फिर अगस्त में फ़ोन किया तो बोले की उनकी तबियत ख़राब हो गई है मुझे डॉक्टर ने बोलने के लिए मन किया है तो मैंने फिर फ़ोन नहीं किया। जब २८ अगस्त को फ़ोन किया तो अविनाश मिश्रा ने फ़ोन पिक करना बंद कर दिया मै दिन में कम से कम २० बार फ़ोन करती थी लेकिन ये लोग फ़ोन नहीं उठाते फिर ३ सितम्बर को अविनाश फ़ोन पिक किये तो बोले की आपका बांड ९ सितम्बर को मिल जायेगा। लेकिन बांड नहीं मिला तो मैंने फिर फ़ोन किया तो सुखविंदर ने फ़ोन पे बात करना शुरू कर दिया और हर बार १ सप्ताह का टाइम आगे बढ़ाते जा रहे है की आपको मेडिकल इन्शुरन्स और लाइफ इन्शुरन्स दोनों बांड मिल जायेगा।
जब मेरी पालिसी का पैसा कटा तो बिना मुझे बताये पैसा काट लिया गया मेरे क्रेडिट कार्ड से जब मैंने अविनाश को बोलै की बिना बताये पैसा काट लिया तो अविनाश जी ने सॉरी कह कर काम ख़तम कर दिया
लेकिन जब एक बार बिना इन्फॉर्म किये मेरे क्रेडिट कार्ड से पैसा निकल सकता है तो फिर तो कभी भी ये मेरे क्रेडिट कार्ड से पैसा निकाल सकते है
इसलिए कृपया करके इन दोनों अविनाश एंड सुखविंदर पे एक्शन लिया जाये ताकि आगे ये किसी और के साथ फ्रॉड न कर सके
Thanks & Regards
Kiran Roy Was this information helpful? |
Post your Comment